चौकोरीः उत्तराखंड का वो हिल स्टेशन जो लोगों के लिए अब भी गुमनाम है

Tripoto
Photo of चौकोरीः उत्तराखंड का वो हिल स्टेशन जो लोगों के लिए अब भी गुमनाम है by Rishabh Dev

पहाड़ में हर जगह ही खूबसूरत लगती है। हर जगह पर जाने पर लगता है कि इससे खूबसूरत कुछ नहीं होगा लेकिन फिर एक नई जगह पर जाते हैं और फिर वही ख्याल आता है। उत्तराखंड अपने अंदर कई खूबसूरत जगहों को समेटे हुए है। कुछ के बारे में हमें पता है जैसे कि अल्मोड़ा, नैनीताल, रानीखेत और मसूरी। इन जगहों पर लोगों का तांता लगा रहता है। इसके बावजूद लोग इन्हीं जगहों पर जाते हैं शायद उनको इससे भी खूबसूरत जगहों के बारे में पता नहीं है। अगर आपको उत्तराखंड की सही खूबसूरती को देखना है तो आपको चौकोरी हिल स्टेशन जाना चाहिए।

Photo of चौकोरीः उत्तराखंड का वो हिल स्टेशन जो लोगों के लिए अब भी गुमनाम है 1/4 by Rishabh Dev

उत्तराखंड का चौकोरी हिल स्टेशन अल्मोड़ा से 180 किमी. की दूरी पर है। इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा लेकिन यकीन मानिए ये बेहद खूबसूरत जगह है। आप यहाँ आएँगे तो आपका यहाँ से जाने का मन नहीं करेगा। कुमाऊँ के पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी हिल स्टेशन समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ से आपको नंदा देवी और पंचकुला पीक का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। प्रकृति प्रेमियों और घुमक्कड़ों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

क्यों जाएँ?

वैसे तो आप चौकोरी पहाड़ों की खूबसूरती और नजारों के लिए आ सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी यहाँ बहुत कुछ है। चौकोरी में बहुत सारे मंदिर हैं। किसी हिल स्टेशन में शायद ही इतने ज्यादा मंदिर होंगे। इसके अलावा चौकोरी उत्तराखंड की उन चुनिंदा जगहों में से एक है। जहां पर हरे-भरे बागानों के साथ-साथ चाय के बागान भी हैं। इन चाय के बागानों की शुरूआत अंग्रेजों के समय में हुई थी जो आज तक चली आ रही है। हिमालय के इन शानदार पहाड़ों के बीच शांति और सुकून के लिए चौकोरीआ सकते हैं।

क्या देखें?

1- मंदिरों में जाएँ

Photo of चौकोरीः उत्तराखंड का वो हिल स्टेशन जो लोगों के लिए अब भी गुमनाम है 2/4 by Rishabh Dev
Photo of चौकोरीः उत्तराखंड का वो हिल स्टेशन जो लोगों के लिए अब भी गुमनाम है 3/4 by Rishabh Dev

चौकोरी पहाड़ों की खूबसूरती के अलावा अपने मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। सबसे खास बात ये मंदिर बिल्कुल पास नहीं है। इसके लिए आपको पैदल चलना होगा। पैदल चलते हुए आप इस हिल स्टेशन को भी घूम सकते हैं और मंदिर भी देख लेंगे। यहाँ पर कपिलेश्वर महादेव मंदिर है जो तकुरा और तकारी गाँव के बीच में स्थित है। महाकाली मंदिर जो चौकोरी से 36 किमी. की दूरी पर है। आपको यहाँ तक गाड़ी से जाना होगा। इसके अलावा नाग मंदिर, घुनसेरा देवी और अर्जुनेश्वर मंदिर भी यहाँ पर हैं। जिनको आप देख सकते हैं।

2- सूर्योदय और सूर्यास्त

चौकोरी हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। पहाड़ों से पहाड़ों का नजारा देखना एक अलग एहसास है। आप यहाँ आएँगे तो आपको भी वो महसूस होगा। यहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ आ सकते हैं। यहाँ का सबसे शानदार नजारा सूर्योदय और सूर्यास्त का होता है। जब सूरज की किरणें नंदा देवी ही बर्फ से ढंकी पहाड़ियों पर पर गिरती हैं तो सब कुछ सुनहरा लगने लगता है। वो नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इसी तरह किसी ऊँची जगह पर जाकर डूबते सूरज की लालिमा भी चौकोरी से बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।

3- चाय के बागान

उत्तराखंड के कुमाऊँ इलाके में बहुत कम जगह हैं जहाँ चाय के बागान हैं। उन चुनिंदा जगहों में से एक है चौकोरी हिल स्टेशन। चौकोरी में चाय के बागानों की शुरूआत आजादी के पहले अंग्रेजों ने की थी। चाय के बागानों का नजारा भी बेहद खूबसूरत होता है। आप यहाँ स्थानीय लोगों को काम करते हुए देख सकते हैं। आप यहाँ ताजी हवा में सांस ले सकते हैं, पंक्षियों का चहचहाना सुन सकते हैं और पहाड़ों की खूबसूरती में सब कुछ भूल सकते हैं।

4- चिनेश्वर वाटरफाॅल

चैकोरी में एक खूबसूरत झरना है, चिनेश्वर वाटरफाॅल। ये वाटरफाॅल सिर्फ कुमाऊँ का ही नहीं पूरे उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। फिर भी इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं। ये वाटरफाॅल एक छोटे-से गाँव गरौण में स्थित है। चीड़ के घने जंगलों से घिरा ये वाटरफाॅल 160 फीट ऊँचा है। इस जगह के बारे में स्थानीय लोगों का मानना है कि इस वाटरफाॅल के पीछे भगवान शिव का मंदिर है। इसलिए इस जगह पर पहुँचना कठिन है। जब आप यहाँ होंगे तो आप अपने खुशकिस्मत मानेंगे।

क्या करें?

1- नेचर वाॅक

चौकोरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। आप घूमने के अलावा कुछ एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। आप यहाँ पर नेचर वाॅक कर सकते हैं। आप इस हिल स्टेशन को पैदल चलकर नाप सकते हैं। ये हिल स्टेशन पहाड़ों के साथ हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है। इसलिए चौकोरी नेचर वाॅक करना आपको बेहद पसंद आएगा। प्रकृति के बीच चलना आपके लिए शानदार अनुभव होगा। पहाड़ियों, बर्फ से ढंकी चोटियों और हरे-भरे जंगलों के बीच नेचर वाॅक आपके लिए सबसे शानदार पल हो सकते हैं।

2- फोटोग्राफी

चौकोरी हिल स्टेशन खूबसूरती से भरा हुआ है। यहाँ के नजारे देखते ही बनते हैं। आप इन नजारों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। आप यहाँ अपनी फोटोग्राफी के शौक को पूरा कर सकते हैं। यहाँ आप नंदा देवी, नंदा कोट, चौखंबा और पंचकुला पहाड़ियों को कैमरे में उतार सकते हैं। हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियाँ फोटोग्राफरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।

3- गाँव घूमें

आप चौकोरी में गाँवों को भी देख सकते हैं। चोकोरी के गाँवों में आप कुमाऊँनी कला, संस्कृति और परंपराओं को समझ सकते हैं। अगर आप उत्तराखंड और पहाड़ी संस्कृति को करीब से देखना और महसूस करने चाहते हैं तो यहाँ के आसपास के गांवों को जरूर देखना चाहिए। इन गाँवों में लोगों से बात करें और नई-नई जगहों के बारे में जानें।

कब जाएँ?

चौकोरी हिल स्टेशन जाने के लिए सबसे बेस्ट समय अप्रैल से जून का है। बरसात के समय यहाँ जाने की गलती न करें। उस समय यहाँ बारिश खूब होती है जिसकी वजह से लैंडस्लाइड भी होती है। चौकोरी में रहने के लिए भी कई खूबसूरत जगहें हैं। यहाँ पर आपको होटल और होमस्टे मिल जाएँगे। जो आपके चौकोरी के सफर को यादगार बनाने का काम करेंगे।

कैसे पहुँचे?

चौकोरी रेल, फ्लाइट और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप आसानी से चैकोरी पहुँच सकते हैं।

ट्रेन सेः अगर आप ट्रेन से चौकोरी जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम से चौकोरी की दूरी 188 किमी. है। काठगोदाम से आप बस या टैक्सी बुक करके चौकोरी पहुंच सकते हैं।

फ्लाइटः अगर आप फ्लाइट से चौकोरीजाने का सोच रहे हैं तो सबसे करीब पिथौरागढ़ का नैनी सैनी एयरपोर्ट। पिथौरागढ़ से चौकोरी की दूरी 79 किमी. है। आप पिथौरागढ़ से चौकोरी बस या टैक्सी बुक करके पहुँच सकते हैं।

सड़क मार्गः आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं काठगोदाम बस स्टैंड जाइए और वहाँ से टैक्सी या बस पकड़कर चौकोरी पहुँच सकते हैं। आप चौकोरी खुद की गाड़ी से भी आराम से पहुँच सकते हैं।

क्या आपने कभी चौकोरी हिल स्टेशन की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads