उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत प्रदेशों में से एक है। यही वजह है लोग इस बेमिसाल खूबसूरती को एहसास करने के लिए यहाँ आते-रहते हैं। उत्तराखंड में खूबसूरत पहाड़, हरियाली, नदियाँ, झरने और भी सुंदरता पसरी हुई है। उत्तराखंड में सिर्फ घूमने वाले ही नहीं बल्कि धार्मिक लोग भी आते हैं। उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है। यहाँ केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ, देवप्रयाग और हरिद्वार जैसी जगहें हैं जो लोग के लिए आस्था का केन्द्र और पवित्र हैं। इसी उत्तराखंड को टूरिज्म के लिहाज से राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। उत्तराखंड सरकार, उत्तराखंड में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को खोज लिया है, अब उनको विकसित करेगी।
उत्तराखंड सरकार ने इन 13 जगहों पर टूरिज्म बढ़ाने के लिहाज से ये बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 13 जिलों में से एक नई जगह को चुना है। सरकार के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है कि उस जगह को डेवलेप किया जाए, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिले। इस प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र सरकार की परमिशन मिल चुकी है। शंघाई के न्यू डेवलेपमेंट की मदद से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।
कब शुरू होगा?
शंघाई के न्यू डेवलेपमेंट बैंक के इस प्रोजेक्ट के 1200 करोड़ रुपए की मदद करेगा। उत्तराखंड सरकार और न्यू डेवलेपमेंट बैंक के बीच औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर होते ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में उत्तराखंड में एयर कनेक्टविटी को अच्छा किया जाएगा। इसके लिए कुछ जगहों पर हवाई पट्टी बनाई जाएगी। जिसमें चौखटिया, श्रीनगर और पाबो पर विचार चल रहा है। वहीं पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार करने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल सरकार इन जगहों के बजट तय करने में व्यस्त है। जल्द ही घुमक्कड़ों को उत्तराखंड में 13 डेस्टिनेशन मिल जाएंगे।
घुमक्कड़ों के लिए क्या?
सरकार जब इन जगहों का ऐलान करेगी तो घुमक्कड़ों के पास मौका होगा कि वे उन जगहों को विकसित होने से पहले घूम सकें। अगर सरकार ऐलान नहीं करती है तो विकसित होने के बाद उस जगहों को देखा जा सकता है। सरकार इतना खर्च करेगी तो सुविधाएं भी अच्छी होंगी जो घूमने वालों के लिए अच्छा ही है। कब तक ये प्रोजेक्ट पूरा होगा, फिलहाल इसकी कोई डेडलाइन नहीं है लेकिन जल्दी ही घुमक्कड़ों की बकेट लिस्ट में ये जगह जुड़ने वाली हैं।
क्या आपने उत्तराखंड की किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना व्हाट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।