उत्तराखंड की में कहाँ घूम रहे हैं सेलेब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा?

Tripoto
Photo of उत्तराखंड की में कहाँ घूम रहे हैं सेलेब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? by Manglam Bhaarat

वैसे तो पहाड़ों पर छुट्टियाँ मनाना किसको नहीं पसंद? लोग गर्म पहाड़ों पर घुमक्कड़ी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसा नहीं है कि केवल आप ही इन सर्दियों का लुत्फ़ पहाड़ों पर लेने का मन बना रहे हैं। आपके चहेते सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी उत्तराखंड में छुट्टियां बिताने के लिए गए हुए हैं।

हाल ही में विराट और अनुष्का घूमने जा रहे थे और पापारासी से कहा था कि कोई उनकी बेटी वामिका की कोई तस्वीर न खींचे। विराट ने पापारासी को शुक्रिया भी कहा कि उनकी बात को सभी ने सीरियसली लिया और बेटी वामिका की कोई फोटो नहीं खींची।

एक फोटो में उन्होंने कैप्शन डाला है, “हमें बहुत खुशी है कि हमारे फाउंडर @HanumanDassGD और हमारी ऑर्गनाइजेशन @GoDharmic ने महाराजा जी के प्रसाद को पूरी दुनिया में पहुँचाया। हम इस समय काकरीघाट में नीम करौली बाबा मंदिर में @imVkohli और @AnushkaSharma के साथ हैं और हमें नीम करौली बाबा के पास से बहुत प्यार और सुकून मिल रहा है”। उत्तराखंड की छुट्टियों के बाद उनके फ़ैन्स से उनकी कुछ तस्वीरें लीं।

छुट्टियों के अलावा, अनुपम खेर ने भी उनके साथ एक फोटो डाली कि तीनों हवाई अड्डे पर मिले थे। “मुझे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से एयरपोर्ट लाउंज पर मिलते हुए खुशी हुई! जय हो!”

अनुष्का चार सालों के लंबे गैप के बाद, जल्दी ही अपनी अगली फ़िल्म चकड़ा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी, उनकी यह फ़िल्म नेटफ़्लिक्स में आएगी।

क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

Further Reads