घुमक्कड़ों के लिए उत्तराखंड की सौगात! राज्य में बनने वाले हैं 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन!

Tripoto

श्रेय: फ्लिकर।

Photo of घुमक्कड़ों के लिए उत्तराखंड की सौगात! राज्य में बनने वाले हैं 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन! by Deeksha

उत्तराखंड को घुमक्कड़ों का सबसे लोकप्रिय राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव कोशिश करने में लगी हुई है। इसी के चलते उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 13 नए पर्यटन स्थलों को लाने की घोषणा की है, जो उत्तराखंड में पर्यटन की रफ्तार को बढ़ावा देंगे। सरकार को उम्मीद है इन नई जगहों के बनने के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या के साथ-साथ विकास में भी तेजी आएगी।

क्या है प्लान?

'13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन' की नई स्कीम के तहत उत्तराखंड सरकार ने 13 नई जगहों का चयन किया है जिन्हें राज्य में नए पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट के मुताबिक उत्तराखंड के हर जिले में एक नए टूरिस्ट आकर्षण बनाया जाएगा।

कब होगी शुरुआत?

रिपोर्टों के अनुसार इस नई योजना की फंडिंग शंघाई के न्यू डेवलपमेंट बैंक की तरफ से की जा रही है। इस बैंक ने उत्तराखंड सरकार को 1,200 करोड़ रुपयों की मदद करने के लिए सहमति जताई है। केंद्र सरकार पहले है इस लोन की परमिशन दे चुकी है।

शंघाई स्थित बैंक और राज्य सरकार के बीच औपचारिक समझौता होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

श्रेय: पिक्साबे।

Photo of उत्तराखंड, India by Deeksha

क्या हैं उम्मीदें?

इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण होंगी राज्य में बनाई जाने वाली नई हवाई पट्टियाँ जो उत्तराखंड का हवाई संपर्क बेहतर बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। क्योंकि उत्तराखंड में लगभग सभी जगह पहाड़ी इलाके हैं इसलिए इन हवाई पट्टीयों का महत्व और भी बढ़ जाता है।

चौखुटिया, श्रीनगर और पाबो में इन नई हवाई पट्टियाँ बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार भी एक संभावना है।

फिलहाल के लिए सरकार इन 13 नई जगहों को बनाने में आने वाले खर्च और बजट तय करने पर विचार कर रही है। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि हमें बहुत जल्द वीकेंड छुट्टियों के लिए कुछ नई जगहें मिलने की पूरी तैयारी है।

क्या आपने उत्तराखंड में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads