उत्तराखंड में घूमने का सुनहरा अवसर, भारी डिस्काउंट के साथ बुक करें अपने पसंदीदा होटल

Tripoto

दुनिया धीरे-धीरे ढर्रे पर लौटने लगी है। लोग अब घर से बाहर निकलने लगे हैं। इसके साथ ही घर में रहते रहते जो बोरियत होने लगी है, उसे मिटाने के लिए अब घूमने का प्लान भी बनाया जाने लगा है। मैंने भी अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना लिया है। इस बार हमने उत्तराखंड जाने का प्लान बनाया है। सर्दियों में उत्तराखंड के पहाड़ और ख़ूबसूरत हो जाते हैं। इस बार सब बर्फ़ से खेलने की तैयारी कर रहे हैं। 

उम्मीद है, लॉकडाउन के बाद घूमने का प्लान आपने बना लिया होगा। और नहीं बनाया होगा, तो प्लानिंग कर चुके होंगे। यदि अभी भी आप अपने ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ज़रूर ही आपको ये प्रॉपर्टीज़ रास आएँगी। बहुत कम पैसों में आप सफ़र की प्लानिंग कर सकते हैं और अगले साल तक घूमने का प्लान बना सकते हैं। 

Photo of जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, Ramnagar, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

एक प्राकृतिक दुनिया के साथ सभी मॉडर्न सुविधाएँ, 170 एकड़ में फैले इस हरे भरे होटल में ऐसा बहुत कुछ है जो आपको अपनी ओर आकर्षित करता है। कुल मिलाकर 12 कमरे होने के कारण यह प्रॉपर्टी हमेशा आपके एकांत के अनुकूल बनी रहती है। आरामदायक कमरों में सुकून का आनंद लें या फिर बाहर फूल पत्तियों के साथ अपनी तस्वीरें खिंचाएँ।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

2. बगीचों में छिपा एक प्राकृतिक रिसॉर्ट

Photo of रामगढ़, उत्तराखण्ड, India by Manglam Bhaarat

पहाड़ों की गोद में बसी दो कमरों वाली यह प्रॉपर्टी आपके मन और शरीर को सुकून देने के लिए ही बनाई गई है। यहाँ का हर कमरा अपनी अलग ख़ासियत के साथ मौजूद है जिसकी खिड़की से पहाड़ों के सबसे ख़ूबसूरत नज़ारे देखे जा सकते हैं। 4900 फ़ीट की ऊँचाई पर बना यह गेस्ट हाउस आपको प्राकृतिक छटा के सबसे सुंदर नज़ारे दिखाता है। अगर आप ख़ूबसूरत दर्शन के लिए इस प्रॉपर्टी का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल सही चुनाव कर रहे हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of ऋषिकेश, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

यह उन कुछ चुनिंदा होटल्स में से है जहाँ आपको नदी के किनारे एक निजी बीच मिलेगा। गंगा का बहता पानी और आस पास के मनोहर दृश्य आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे। खास बात यह है की इस होटल के सभी कमरों से गंगा नदी का पावन दृश्य दिखता है। प्रकृति के नज़रों का आनंद उठाने के साथ साथ आप एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे की राफ्टिंग, ज़िप लाइनिंग , बंजी जंपिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, Binsar, उत्तराखण्ड, India by Manglam Bhaarat

यह शांत रिसॉर्ट आपको कंक्रीट के घने जंगलों से दूर शांत माहौल में ले जाता है, जहाँ बेइंतेहा सुकून मिलेगा। हरियाली और हरे पहाड़ों से घिरा यह रिसॉर्ट बहुत दूर नहीं है, बस आपको मुख्य रास्ते से कुछ मिनट पैदल चलने की ज़रूरत होगी। इस रिसॉर्ट में कुल 9 कमरे हैं, इसलिए आपको ठहरने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। इस रिसॉर्ट में सोलर पॉवर भी मौजूद है। आपको यहाँ पर टेलीविज़न उपलब्ध नहीं हो सकेगा, लेकिन सच मानिए, यहाँ के नज़ारों को देखकर आपको टेलीविज़न की ज़रूरत भी नहीं होगी।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of देहरादून, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

अगर आप लग्ज़री जीवन जीने के शौक़ीन हैं तो आपका इस प्रॉपर्टी पर दिल आ जाएगा। देहरादून में बसा यह होटल घूमने की सभी जगहों से बहुत ज़्यादा दूर नहीं है। यहाँ के कमरे बड़े और आरामदायक हैं। इसके साथ ही आपको यहाँ से मसूरी के पहाड़ दिखते हैं, जो कि नज़ारों को देखने के लिए सबसे ख़ूबसूरत जगह है। अगर आप अपनी छुट्टियों के लिए किसी अच्छी और सस्ती जगह का चुनाव कर रहे हैं, तो आपको इसके बारे में ज़रूर सोचना चाहिए।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of रानीखेत, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

पहाड़ों पर जमी हुई सफ़ेद बर्फ़ और रानीखेत का ये शानदार होटल आपका दिन बना देने के लिए पर्याप्त है। यहाँ के ख़ूबसूरत इंटीरियर आपको स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इसका इतिहास आपसे बातें करता है। रानीखेत में यह एकमात्र हेरिटेज होटल मौजूद है।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of रामगढ़, उत्तराखण्ड, India by Manglam Bhaarat

पहाड़ों की गोद में बसी दो कमरों वाली यह प्रॉपर्टी आपके मन और शरीर को सुकून देने के लिए ही बनाई गई है। यहाँ का हर कमरा अपनी अलग ख़ासियत के साथ मौजूद है जिसकी खिड़की से पहाड़ों के सबसे ख़ूबसूरत नज़ारे देखे जा सकते हैं। 4900 फ़ीट की ऊँचाई पर बना यह गेस्ट हाउस आपको प्राकृतिक छटा के सबसे सुंदर नज़ारे दिखाता है। अगर आप ख़ूबसूरत दर्शन के लिए इस प्रॉपर्टी का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल सही चुनाव कर रहे हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of मसूरी, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

माल रोड से होता हुआ एक रास्ता आपको पहाड़ों के बीच ले जाता है। सात अलग प्रकार के कमरे इस जगह को स्वर्ग बना देते हैं। आप यहाँ पर हवा, प्रकृति और ख़ूबसूरती से रूबरू होते हैं और ऐसे नज़ारे मिलते हैं जो आपको शहर में कभी भी देखने नहीं मिलते। दिन भर घूमने के बाद सुकून भरे कुछ पल बिताने के लिए यह जगह परफ़ेक्ट है।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of रामगढ़, उत्तराखण्ड, India by Manglam Bhaarat

पेड़ों में भरे पहाड़ों के बीच इस जगह में आकर आप तरोताज़ा हो जायेंगे। इस कमरे की एक अनोखी बनावट और साज सजा है और कमरे की खिड़कियों के बाहर आपको पहाड़ों के सुन्दर नज़ारे देखने को मिलेंगे। ये गेस्ट हाउस 4900 फ़ीट की ऊँचाई पर है और आप हमेशा ही दिल छू लेने वाले दृश्यों से घिरे रहेंगे। रिसोर्ट के चारों तरफ पिकेट फेंसिंग है और सभी कमरे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यहाँ आप दिन भर घूमने के बाद आराम भरे कुछ पल बिता सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of चकराता, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

अगर आप पहाड़ों के बीच सुकून की आरामगाह ढूँढ़ रहे हैं तो आपको इस प्रॉपर्टी को आँख बंद कर बुक कर लेना चाहिए। यहाँ की मोहक प्रकृति का आनंद लेने के साथ आप ट्रेकिंग, पहाड़ों की चढ़ाई, राफ़्टिंग, साइक्लिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसके साथ यहाँ पर घूमने की ढेर सारी जगहें हैं, जो आपको एक नई दुनिया में ले जाती हैं। कम समय से लेकर एक महीने तक आप यहाँ रुक सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of रानीखेत, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

घने जंगलों के नज़दीक एक सुन्दर सी शान्त जगह पर बनी है यह प्रॉपर्टी। गाँव में बसे होने के कारण प्रकृति के शानदार नज़ारों से आप रूबरू होते हैं। इसमें गर्म चाय और पंछियों के चहचहाने की मिठास आ जाए, तो दिन सुहावना हो जाता है। सैर करने के लिए, साइटसींग के लिए या फिर अपनी साइकिल पर लंबे ट्रिप के लिए इससे शानदार जगह क्या ही होगी। यहाँ के आरामदायक कमरों में आपके दिन बड़े सुकून के साथ बीतेंगे।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of New Tehri, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

जब आपकी बालकनी से टिहरी झील हो और मीलों दूर तक वादियाँ दिखें, तभी तो पहाड़ों पर होने का असली मतलब समझ आता है। यह ट्रिप आपको प्रकृति के बीच लेकर जाता है। प्रॉपर्टी में लगे पेड़ पौधे आपका दिल ख़ुशियों से भर देते हैं, कुल मिलाकर यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बनाई गई है। यहाँ के आरामदायक कमरे और ज़ायकेदार खाने को चखकर आपका दिल भर आएगा।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

Photo of चोपता, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

यहाँ पर प्रकृति अपने पूरे रंग में रहती है। यहाँ पर शायद ही कुछ ऐसा है, जो आपने पहले कभी देखा हो। हिमालय के पहाड़ों की ख़ूबसूरती, बहती नदियाँ और ऊँची ऊँची चोटियाँ, दिल चुरा लेने वाले नज़ारे, बेहद शानदार होते हैं। शहरों की ज़िन्दगी से दूर एक ख़ूबसूरत सी जगह, जहाँ पर आपका बेहद ख़्याल रखा जाता है। आप यहाँ पंछी दर्शन, राफ़्टिंग और एंगलिंग का आनंद ले सकते हैं। यहाँ के आरामदायक कमरों में आपको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Chopta,Places to Visit in Chopta,Places to Stay in Chopta,Things to Do in Chopta,Chopta Travel Guide,Weekend Getaways from Rudraprayag,Places to Visit in Rudraprayag,Places to Stay in Rudraprayag,Things to Do in Rudraprayag,Rudraprayag Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from New tehri,Places to Visit in New tehri,Places to Stay in New tehri,Things to Do in New tehri,New tehri Travel Guide,Weekend Getaways from Tehri garhwal,Places to Stay in Tehri garhwal,Places to Visit in Tehri garhwal,Things to Do in Tehri garhwal,Tehri garhwal Travel Guide,Weekend Getaways from Ranikhet,Places to Stay in Ranikhet,Places to Visit in Ranikhet,Things to Do in Ranikhet,Ranikhet Travel Guide,Weekend Getaways from Almora,Places to Visit in Almora,Places to Stay in Almora,Things to Do in Almora,Almora Travel Guide,Weekend Getaways from Chakrata,Places to Visit in Chakrata,Places to Stay in Chakrata,Things to Do in Chakrata,Chakrata Travel Guide,Weekend Getaways from Dehradun,Places to Visit in Dehradun,Places to Stay in Dehradun,Things to Do in Dehradun,Dehradun Travel Guide,Places to Stay in Ramgarh,Things to Do in Ramgarh,Ramgarh Travel Guide,Weekend Getaways from Nainital,Places to Visit in Nainital,Places to Stay in Nainital,Things to Do in Nainital,Nainital Travel Guide,Weekend Getaways from Mussoorie,Places to Visit in Mussoorie,Places to Stay in Mussoorie,Things to Do in Mussoorie,Mussoorie Travel Guide,Weekend Getaways from Binsar,Places to Visit in Binsar,Places to Stay in Binsar,Things to Do in Binsar,Binsar Travel Guide,Weekend Getaways from Bageshwar,Places to Visit in Bageshwar,Places to Stay in Bageshwar,Things to Do in Bageshwar,Bageshwar Travel Guide,Weekend Getaways from Rishikesh,Places to Visit in Rishikesh,Places to Stay in Rishikesh,Things to Do in Rishikesh,Rishikesh Travel Guide,Weekend Getaways from Ramnagar,Places to Stay in Ramnagar,Places to Visit in Ramnagar,Things to Do in Ramnagar,Ramnagar Travel Guide,