#Uttarakhand Govt extended Lockdown till 13th July, Need Covid19 Negative report to #Travel

Tripoto

Travel in Lockdown

Photo of #Uttarakhand Govt extended Lockdown till 13th July, Need Covid19 Negative report to #Travel by Life On Wheels - Abhiksha

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में एक बार फिर 13 जुलाई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

Photo of Uttarakhand, India by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of Chopta, Uttarakhand, India by Life On Wheels - Abhiksha

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से राज्य में कोरोना कर्फ्यू 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि कर्फ्यू आगे नहीं बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पिछली बार 6 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था। नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी थी। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। 

हालांकि अनलॉक प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और ढील दे दी है, जिसके तहत राज्य में अब शॉपिंग मॉल 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे और अब व्यापारिक संगठन अपने हिसाब से एक दिन दुकानें बंद कर सकेंगे । कोविड कर्फ्यू के बाकी नियम पहले की तरह ही रखे गए हैं जो वर्तमान में लागू हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को दी। वहीं प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता जारी रहेगी और मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए भी निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी, प्रदेश में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कोचिंग सेंटर और जिम खोलने की अनुमति पहले ही दे दी है, लेकिन इनमें केवल 18 साल की आयु से ऊपर के छात्रों व अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमतिदी गई है।

Further Reads