उत्तराखंड वन विभाग अगले साल की शुरुआत से नैनीताल में रामनगर के पास तराई पश्चिम वन मंडल के फातो रेंज में पर्यटकों के लिए एक ट्रीहाउस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ये हिमालयी राज्य के जंगलों में पर्यटकों के लिए खोला गया पहला ट्रीहाउस होगा। साथ में ये भी कहा गया है किये ट्रीहाउज कॉन्सेप्ट प्राकृतिक परिवेश को नुकसान पहुँचाए बिना सस्टेनेबल तरीके से जीवन जीने को बढ़ावा देगा।
क्योंकि ये ट्रीहाउज जैव विविधता से समृद्ध तराई पश्चिम वन प्रभाग में बनाया गया है, इसलिए पर्यटकों को ट्रीहाउस में अपने कमरे में आराम से बैठकर वन्य जीवों को देखने का आनंद मिलेगा। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर बलवंत शाही के अनुसार, “हमने अभी ट्रीहाउस में रहने की कीमत तय नहीं की है। वन विभाग की कमेटी कीमत तय करेगी लेकिन एक व्यक्ति को एक सप्ताह से अधिक समय तक ठहरने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी जिससे अधिक से अधिक लोगों को ट्रीहाउस में रहने का अनुभव मिल सके।” इसकी कीमत 10,000 से 15,000 रूपए के बीच होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ट्री हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी वन विश्राम गृह को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के जंगलों में ऐसे और ट्रीहाउस विकसित किए जाएंगे। इस ट्रीहाउज की ऊँचाई 40 फीट होगी और इसको अगले महीने पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ये ट्रीहाउस साल और सागौन की लकड़ी से बनाया जा रहा है और इसमें दो बेडरूम और एक बाथरूम की व्यवस्था की गई है।
ट्री हाउस हरे-भरे जंगलों के बीच में स्थित है। इस कॉन्सेप्ट की कल्पना 2021 की शुरुआत में की गई थी। अच्छी बात ये है कि ट्रीहाउस में जनवरी 2022 से बुकिंग और ठहरने की सुविधा मिलने की संभावना है।
वन विभाग के इस कदम का स्वागत करते हुए, कुमाऊँ क्षेत्र के एक होटल व्यवसायी राकेश कटवाल ने कहा, "ये देखना अच्छा है कि वन विभाग जंगल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ठोस इमारतों के निर्माण के बजाय सस्टेनेबल तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है।"
दूसरी ओर रामनगर के एक उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता विकास जिंदल का कहना है कि जंगलों के ऑफ़बीट जगहों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्रीहाउस कॉन्सेप्ट एक अच्छा विचार है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में और ट्रीहाउस बनाए जाएंगे और राज्य सरकार के लिए अच्छी आय का स्त्रोत होंगे।
इसके अलावा पर्यटकों को रामनगर के फाटो रेंज के जंगलों की ओर आकर्षित करने के लिए जंगल सफारी भी शुरू की जा रही है जिसका उद्घाटन आने वाले कुछ दिनों में किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगल सफारी का उद्घाटन 24 दिसंबर को किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि ये सफारी स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
क्या आपने ट्रीहाउस में रहने का अनुभव लिया है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।