उत्तर प्रदेश के इस शहर में शुरू होने जा रहा पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट, जानें पूरी जानकारी

Tripoto
Photo of उत्तर प्रदेश के इस शहर में शुरू होने जा रहा पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट, जानें पूरी जानकारी by Rishabh Dev

चित्रकूट उत्तर प्रदेश के सबसे शानदार शहरों में से एक है। यहां घूमने के लिए काफी कुछ है। सरकार पर्यटकों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है। चित्रकूट में उत्तर प्रदेश का पहला टेबल टॉप रनवे एयरपोर्ट बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब चित्रकूट में टेबल टॉप रनवे वाले एयरपोर्ट पर काम शुरू किया जा रहा। चित्रकूट हमेशा से धार्मिक स्थलों की सूची में ऊपर रहा है और इस हवाई अड्डे के बाद चित्रकूट आने वाले पर्यटकों की संख्या में और भी इज़ाफ़ा होने की उम्मीद की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में जल्द ही चित्रकूट टेबलटॉप हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा। किसी पठार या पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह उत्तर प्रदेश का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट होगा। 146 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, यह बुंदेलखंड में पहला परिचालन हवाई अड्डा होगा और इसका प्रबंधन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा किया जाएगा।

Photo of उत्तर प्रदेश के इस शहर में शुरू होने जा रहा पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट, जानें पूरी जानकारी by Rishabh Dev

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस हासिल करने के बाद यहां से 20 सीटों वाला एक विमान भी उड़ान योजना के तहत उड़ान भरने लगेगा। एयरपोर्ट में एक टेबलटॉप रनवे है जो एक पठार या पहाड़ी के ऊपर पर स्थित होता है। सरकार के अनुसार सिंतबर 2019 के शुरू से चित्रकूट में रोपवे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। लोग अब हवाई और सड़क मार्ग से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट जा सकते हैं।

चित्रकूट, पवित्र भूमि जहाँ भगवान श्री राम ने अपना अधिकांश वनवास (लगभग 11 वर्ष) बिताया और जो विंध्य पहाड़ियों पर स्थित है। चित्रकूट अपने इतिहास और सुंदरता के लिए दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। चित्रकूट में कई पर्यटन स्थल हैं, जैसे गुप्त गोदावरी, कामदगिरी पर्वत, भरतकुप, गणेशबाग, सती अनुसुइया आश्रम, राजापुर, धारकुडी, जानकीकुंड, रामघाट, और भारत मिलाप मंदिर और चित्रकूट झरना, हनुमान धारा और स्फटिक शिला, जो देखने लायक हैं।

Photo of उत्तर प्रदेश के इस शहर में शुरू होने जा रहा पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट, जानें पूरी जानकारी by Rishabh Dev

श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद, जो चित्रकूट के रखरखाव की देखभाल कर रही है, को तीर्थ स्थल की समृद्ध विरासत को संरक्षित करते हुए, प्राकृतिक परिवेश को और समृद्ध करने सहित समग्र विकास सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिषद ने 5.29 करोड़ रुपये की लागत से वाटर स्क्रीन पर लेजर शो और डिजिटल रामायण गैलरी पर काम पूरा कर लिया है। चित्रकूट में रामायण कॉन्क्लेव के तहत रामलीला थिएटर, पेंटिंग प्रतियोगिताएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

क्या आपने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads