शिमला से थोड़ी ही दूर है हिमाचल की एक छिपी हुई जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं अद्भुत नजारे

Tripoto
Photo of शिमला से थोड़ी ही दूर है हिमाचल की एक छिपी हुई जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं अद्भुत नजारे by Rishabh Dev

किसी ने सही ही कहा है कि पहाड़ तो हर मौसम में खूबसूरत होते हैं। चाहे फिर वो गर्मियों में मखमली से लगते पहाड़ हों या फिर सर्दियों में बर्फ से ढंके हुए। हिमाचल प्रदेश ऐसे ही लुभावने नजारों के लिए मशहूर है। हर कोई बार-बार हिमाचल प्रदेश की यात्रा करता है। यहाँ आपको बर्फ से ढंके पहाड़, सेब के बगीचे और सुंदर झरने देखने को मिलेंगे। हिमाचल की फेमस जगहों में से कुछ जगहें हैं जो अक्सर लोगों से छिपी हुई रहती है। ऐसी ही एक जगह है, फागू।

Photo of शिमला से थोड़ी ही दूर है हिमाचल की एक छिपी हुई जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं अद्भुत नजारे by Rishabh Dev

फागू हिमाचल प्रदेश की एक छोटी-सी जगह है जो समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। शिमला से सिर्फ 23 किमी. दूर स्थित इस अनछुई जगह से बर्फ से ढंके खूबसूरत पहाड़ों को देख सकते हैं। ये जगह हमेशा धुंध यानि फॉग से ढंकी रहती है। इसी से इसका नाम पड़ा, फागू। इसके अलावा यहाँ के हरे-भरे नजारे आपका दिन बना देंगे। फागू में रोमांच भी कोई कमी नहीं है। आपको एक बार हिमाचल प्रदेश की इस छोटी-सी जगह से एक बार रूबरू जरूर होना चाहिए।

क्यों जाएं?

वैसे तो काफी वजहें जिसके लिए आप फागू जा सकते हैं लेकिन फागू वो जगह है जहाँ से हिन्दुस्तान-तिब्बत रोड शुरू होती है। ये रोड आपको किनौर क्षेत्र के तिब्बती बॉर्डर तक ले जाती है। इसके अलावा फागू शिमला की सबसे ऊँची जगहों में से एक है। यहाँ से आपको शिमला के सबसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। बर्फ से ढंके पहाड़ यहाँ से और भी सुंदर दिखाई देंगे।

1- भंतिया देवी मंदिर

Photo of शिमला से थोड़ी ही दूर है हिमाचल की एक छिपी हुई जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं अद्भुत नजारे by Rishabh Dev

फागू में वैसे तो घूमने के नाम पर बहुत सारे स्पॉट नहीं है लेकिन आप यहाँ भंतिया देवी मंदिर जा सकते हैं। स्थानीय लोगों के लिए ये मंदिर बहुत पवित्र है। लकड़ी से बना ये मंदिर वाकई में बेहद खूबसूरत है। मंदिर के आसपास खूबसूरत पसरी हुई है। फागू की यात्रा करें तो इस मंदिर में जाना न भूलें।

2- सनसेट प्वाइंट

पहाड़ों में एक जगह ऐसी होती ही है जहाँ से बेहद खूबसूरत सनराइज और सनसेट दिखाई देता है। फागू में भी ऐसा है एक सनराइज और सनसेट प्वाइंट है। छाराबारा नाम की इस जगह तक पहुँचने के लिए आपको छोटा-सा ट्रेक करना पड़ेगा। इस ट्रेक में आपको सुंदर सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। जब आप यहाँ सूरज को डूबते और उगते हुए देखोगे तो यकीन मानिए इससे सुंदर जगह आपको कोई लगेगी ही नहीं।

3- सेब का बगीचा

Photo of शिमला से थोड़ी ही दूर है हिमाचल की एक छिपी हुई जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं अद्भुत नजारे by Rishabh Dev

जब आप फागू को पैदल-पैदल एक्सप्लोर करेंगे तो कई सारी स्थानीय चीजें भी देखने को मिलेंगी। फागू में सेब के बगीचे खूब सारे हैं। इनमें से किसी में जाकर आप स्वादिष्ट सेब का स्वाद ले सकते हैं। यहाँ के लोगों से आपको सेब के बगीचे के बारे में काफी जानकारी मिलेगी। साथ ही स्थानीय लोगों से बात करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा फागू में आप ट्रेकिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं।

4- हनीमून के लिए परफेक्ट

शहर की भागदौड़ से दूर आप किसी शांत जगह पर वक्त बिताना चाहते हैं तो फागू आपके लिए एकदम सही जगह है। फागू जैसी रोमांटिक जगह हनीमून कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। आप अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह पर सैर कर सकते हैं। सुंदर नजारों को देखते हुए दिल की बात अपने पार्टनर को बयां कर सकते हैं।

5- आसपास की जगहें

फागू से 36 किमी. की दूरी पर चैल है। छुट्टी मनाने के लिए चैल काफी सही जगह है। यहाँ पर विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित क्रिकेट पिच और पोलो ग्राउंड भी है। पास में ही कुफरी है जो अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। फागू से 42 किमी. दूर खूबसूरत जगह नारकंडा है। नारकंडा को देखे बिना हिमाचल प्रदेश की यात्रा अधूरी है। फागू जाएं तो इन जगहों की भी सैर की जा सकती है।

कब जाएं?

फागू जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर का है। उस समय यहाँ का तापमान 8 से 9 डिग्री तक रहता है। इस दौरान आप फागू को अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएंगे। सर्दियों में ये जगह पूरी तरह से बर्फ से कवर हो जाती है। सर्दियों में आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। आपको फागू में ठहरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यहाँ पर कई सारे होटल है। आप अपने बजट के हिसाब से किसी में ठहर सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

हवाई मार्ग: फागू से सबसे निकटतम जुब्बर हाटी एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से फागू 45 किमी. की दूरी पर है। आप टैक्सी बुक करके फागू पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग: यदि आप ट्रेन से फागू जाने का सोच रहे हैं तो सबसे नजदीकी कालका रेलवे स्टेशन है। कालका से फागू सिर्फ 22 किमी. की दूरी पर है। आप टैक्सी बुक करके फागू जा सकते हैं।

सड़क मार्ग: फागू सड़क मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। आप दिल्ली से शिमला बस से पहुँच सकते हैं और शिमला से फागू तक जाने के लिए टैक्सी ले सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो फागू की यात्रा और भी शानदार हो जाएगी।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के फागू की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads