दुख भरे दिन बीते र भइया, अब सुख आयो रे!
2020 की शुरुआत एक कोमल सपने की तरह हुई थी। लंबी रोड ट्रिप, खुला आसमान, कश्मीर की बर्फ़ और मखमली धूप। कितना समय बीत गया घुमक्कड़ी के उन लम्हों को जिए हुए। अब क्योंकि त्यौहारों का मौसम भी है और धीरे-धीरे दुनिया भी खुल रही है। ऐसे में कितना अच्छा होगा अगर परिवार के साथ किसी नए शहर में छुट्टियाँ मनाने को मिल जाए। घूमने के लिए क्या चाहिए? एक जगह, मुट्ठी भर पैसे, रहने का ठिकाना और अपनों का साथ।
अब इस समय बैगपैक वाला ट्रेवल करना समझदारी वाला काम नहीं होगा। मेरे हिसाब से अब हम सबको स्लो ट्रैवल की जरूरत है। बस इसी के चलते Tripoto Weekend Retreat आपके लिए लाया है कुछ ऐसी जगहें जो आपके त्यौहारों को और भी शानदार बना देंगी।
इन सभी जगहों पर आपकी हेल्थ, सुरक्षा और कोरोना वायरस से बचने के सभी नियमों का ध्यान रखा गया है। इन होटलों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का समय समय पर तापमान लिया जाता है और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। लंबी छुट्टियों में बोर न हों इसका भी पूरा इंतजाम है। तो अब देर किस बात की? अभी बुक करें और अगले साल तक जब मन करें, इन शानदार जगहों का मज़ा लें।
इस होटल में लगभग हर कमरे से गंगा नदी का मोहक दृश्य देखने को मिलता है और यही वजह है जो इसे ख़ास बनाती है। इसके अलावा यहाँ के सभी कर्मचारियों का स्वभाव बहुत अच्छा और यहाँ पर काम करने वाले सभी लोगों को आसपास के इलाकों के बारे में भी अच्छी जानकारी है। आप किसी भी जगह पर जाना चाहें तो यहाँ के लोगों से पूछ सकते हैं। होटल में साफ सुथरे कमरों के साथ आपको कुर्सी, टेबल, सोफा जैसी चीज़ें भी मिलती हैं।गंगा नदी के एकदम पास होने का फायदा उठाकर आप राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसे रोमांचक खेलों का मज़ा भी उठा सकते है।
क्या है ख़ास: निजी बीच, इन हाउस रेस्त्रां।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पहाड़ों के राज्य उत्तराखंड में छुट्टियाँ बिताने के लिए परफेक्ट है बिनसर की ये जगह। सुरमई पहाड़ों के बीच प्रकृति की गोद में बना ये रिजॉर्ट बिनसर के जंगलों के बेहद नज़दीक है। पांच एकड़ ज़मीन पर बने इस रिजॉर्ट में रहने के लिए 7 बड़े कमरे हैं। जहाँ सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। अगर आप बाहर घूमने नहीं जाना चाहते हैं और रिजॉर्ट में ही एक सुंदर शांत शाम बिताना चाहते हैं तो उसके लिए भी यहाँ पूरा इंतजाम है।
क्या है ख़ास: यहाँ रोज़ योग सेशन होते हैं जो आपके मन को सुकून देने का सबसे कारगर तरीका है।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जयपुर जोधपुर हाईवे पर बना ये रिजॉर्ट किसी भी पहाड़ पर कैंपिंग करने के अनुभव को टक्कर देने लायक है। झील के किनारे बसे इस रिजॉर्ट में कुल 9 टेंट हैं जिन्हें हाथ से बनाया गया है। इसके अलावा अगर आप पहाड़ पर कैंपिंग करने वाला फील ढूंढ रहें हैं तो उसके लिए भी यहाँ 2 टेंट हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात है कि टेंट में रहने के बावजूद आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। प्रकृति पसंद लोगों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
क्या है ख़ास: बर्ड वाचिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग का अनुभव भी ले सकते हैं।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आप पहाड़ों में हों और आपके होटल के कमरे से सामने पहाड़ का दिलकश नज़ारा ना दिखे तो क्या आप सचमुच पहाड़ों में हैं? पालमपुर का ये शानदार रिजॉर्ट एक ऐसी जगह है जो आपकी इस समस्या को हल कर देगा। 15 एकड़ ज़मीन पर बना ये आलीशान रिजॉर्ट प्रकृति और लग्जरी का बढ़िया तालमेल है। यहाँ के कमरों से लेकर आर्किटेक्चर तक सभी चीज़ों को एकदम बारीकी से बनाया गया है और आपको यहाँ रहने में कोई दिक्कत न हो इसका भी ख़ास ध्यान रखा जाता है। बेशकीमती नज़ारों वाला ये रिजॉर्ट आपकी छुट्टियों के लिए बढ़िया ऑप्शन है।
क्या है ख़ास: चाय के बागान, दिल चुरा लेने वाले खूबसूरत नज़ारे।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पहाड़ों की गोद में बसे इस रिजॉर्ट के ख़ास होने की एक वजह है। इस रिजॉर्ट में इको टूरिज्म का ख़ास ध्यान रखा जाता है। पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न हो इसके लिए यहाँ कई तरह के तरीके भी अपनाए गए हैं। इस रिजॉर्ट का मकसद ही यही है कि यहाँ आने वाले सभी मेहमानों को शहरी शोर से दूर एक शांत और सुकून भरा माहौल मिल पाए। इस रिजॉर्ट में कई कॉटेज हैं जिनका ढांचा पहाड़ों और जंगल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जंगल के बीच आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिजॉर्ट में एक बार आना तो बनता है।
क्या है ख़ास: पर्यावरण संरक्षण, स्पा और मसाज पार्लर, जाकूजी।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साउथ इंडिया में बसे इस शानदार रिजॉर्ट की जितनी तारीफ की जाए कम है। पहाड़ों और प्रकृति का सुंदर मेल कराता ये रिजॉर्ट छुट्टियाँ बिताने के लिए शानदार जगह है। चाहे आप अकेले ट्रेवल कर रहे हों या आप परिवार और दोस्तों के साथ हों, इस रिजॉर्ट में वो हर ची़ज है जो आपके ख़ास लम्हों को यादगार बनाने के लिए बिल्कुल सही है। यकीन मानिए खूबसूरत लॉन और बेहतरीन सजावट वाले इस रिजॉर्ट में बिताया हुआ हर पल ख़ास होगा।
क्या है ख़ास: स्विमिंग पूल, बागीचे और ज़ायकेदार खाना।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सुंदर नजरों के साथ अगर बढ़िया खाना और आरामदायक ठिकाना मिल जाए तो कितना अच्छा होता है ये एक घुमक्कड़ ही बता सकता है। कुर्ग की शांत पहाड़ियों के बीच बसा 53 कमरों वाला ये रिजॉर्ट इन सभी पैमानों पर एकदम सटीक बैठता है। यहां के कर्मचारियों का अच्छा व्यवहार, स्वादिष्ट खाना, नेचर का साथ और पास में बहता झरना। यहाँ वो सभी सुविधाएं हैं जो एक परफेक्ट वैकेशन के लिए ज़रूरी होती हैं। कुल मिलाकर कहें तो यहाँ आने से ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।
क्या है ख़ास: इनफिनिटी स्विमिंग पूल और बच्चों के खेलने के लिए अलग कमरा।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हिमाचल के पालमपुर में बसा ये आशियाना इतिहास और मॉडर्न सोच का अद्भुत संगम है। कम शब्दों में कहें तो अगर आपको इतिहास में रुचि है और आप ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आपको कल्चर और परंपराओं को ठीक तरह से देखने और समझने का अनुभव मिले तो उसके लिए इस रिजॉर्ट से बेहतर जगह और कोई नहीं है। इस रिजॉर्ट की ज़्यादातर बनावट लकड़ी से की गई है और इसको सजाने में नदी के पत्थरों से बनी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप भी हिमाचली जीवन से रूबरू होना चाहते हैं तो इस रिजॉर्ट में ज़रूर आना चाहिए।
क्या है ख़ास: कांगड़ा स्टाइल सजावट, चाय के बागान, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दक्षिण भारत हमेशा से ही अपने अलग आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। यहाँ की लगभग सभी जगहों में आपको आर्किटेक्चर का ज़बरदस्त तड़का दिखाई देगा और यही ची़ज यहाँ के होटलों में भी है। कोयंबटूर में बसा ये कॉटेज भी उसी बेहतरीन आर्किटेक्चर का नायाब उदहारण है। शाही धरोहर और ऐतिहासिक विरासत को सहेजता ये रिजॉर्ट आपको इतिहास के गलियारों में ले जाएगा। इसके साथ यहाँ आपको नयेपन का भी एहसास होता रहेगा। लाज़वाब मेहमानवाजी और प्यार से खचाखच भरे इस रिजॉर्ट में सुकून के कुछ पल बिताना तो बनता ही है।
क्या है ख़ास: स्विमिंग पूल, बागीचा, कॉफी फार्म, ईशा योगा।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सभी तरफ खूबसूरती लिए इस रिजॉर्ट की बात ही निराली है। उदयपुर की भीड़ से दूर बसा ये शांत रिजॉर्ट रोमांटिक छुट्टियाँ बिताने के लिए बिल्कुल सही जगह है। रिजॉर्ट में वो सभी चीज़ें जो आपके इन पलों को और भी स्पेशल बना देंगी। इसके अलावा यहाँ का स्टाफ बेहद सरल और सुलझे हुए स्वभाव का है और सभी लोग आपकी मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। अगर आपके साथ बच्चे भी हैं तो यहाँ उनके खेलने के लिए भी जगह है। उदयपुर की झीलों का मज़ा लेने के बाद एक आरामदायक होटल किसे अच्छा नहीं लगेगा।
क्या है ख़ास: स्विमिंग पूल, जिम और स्पा।
पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
त्यौहारों का मौसम आने वाला है और अपनों के साथ समय बिताने का इससे अच्छा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा। अभी अपना मनपसंद पैकेज बुक करें और अगले साल तक जब मन चाहे घूमें।
क्या आपने कभी इन जगहों की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।