मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना !

Tripoto
8th Dec 2019

मई और जून की तपती धरती के बाद हर किसी को बस मानसून का इंतज़ार ही रहता है कि कब बदरा बरसे और धरती की प्यास को संतृप्त कर दे !

मानसून प्रकृति में कुछ यूं रंग भर देता है कि हर प्रकृति प्रेमी का मन मोह लेता है ! कुछ ऐसा ही हाल भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का भी हो जाता है ! मानसून के साथ ही भोपाल के आसपास के जंगलों और पहाड़ो में कुछ छोटे बड़े मानसूनी झरनों की शुरुआत हो जाती है जो कि समय बिताने के लिए उपयुक्त है !

मैं बात कर रहा हूँ भोपाल से लगभग 30-35 km रायसेन रोड पर स्थित महादेव पानी वॉटरफॉल की !

महादेव पानी वॉटरफॉल -

यह झरना पूरी तरह से मानसूनी झरना है जो कि मानसून के कुछ समय बाद तक ही चलता है , लेकिन इस झरने की खूबसूरती ने इसको अब भोपाल और आसपास के निवासियों के लिए एक अच्छे पिकनिक स्पॉट में बदल दिया है !

रायसेन रोड से 5 km अंदर जाने पर आपको झरना मिलेगा लेकिन वह 5 km का सिंगल रास्ता भी मानसून के दिनों में बेहद खूबसूरत हो जाता है !

चूंकि यहां के पहाड़ पूरी तरह से बड़े बड़े पत्थरो से बने है सो इनके बीच से रिसता पानी जब बहता है तो यह एक मनमोहक नजारा बन कर उभरता है !

मानसून में भोपाल के पास के नजारे

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

रपटों से बहता हुआ पानी , हरियाली और इन नजारों के बीच मुख्य मार्ग से अंदर झरने की तरफ जाने पर आपको ढेर सारे लोग पिकनिक मनाते , दाल बाटी पार्टी और अपनी कार खड़ी कर  म्यूजिक की धुन में नाचते मिल जाएंगे !

महादेव पानी झरना

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

आस पास से खूबसूरत पहाड़ियों औऱ जंगल से घिरे इस झरने में नीचे जाने के लिए सीढिया है ! झरने के पास ही कुछ मंदिर भी है जो कि बिल्कुल प्राकृतिक तरीके के बड़ी बड़ी चट्टानों की खोह में बने है !

महादेव मंदिर

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

मंदिर और झरने का नजारा

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

इस झरने की सबसे खास बात यह है कि आप  मिजोरम के TuiriHiau वॉटरफॉल की तरह इसके भी पीछे से भी खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकते है ! यह नजारा बस देखते ही बनता है !

Beautiful view from backside of waterfall

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

पिकनिक स्पॉट  -

मध्यप्रदेश पर्यटन के द्वारा अब यह जगह एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट के रूप में बदल है ! अब यहाँ पर जाने के लिए आपको ₹10 का टिकट भी लेना पड़ता है जिससे इसे अब और बेहतरीन बनाने का काम जारी है !

Mahadev pani waterfall

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

Mahadev pani waterfall

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

Mahadev pani waterfall

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

A view from a diffrent angle

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

It's nature

Photo of मिजोरम के TuiriHiau waterfall के जैसा ही फील देगा भोपाल के पास स्थित यह मानसूनी झरना ! by Divyanshu Dixit

Further Reads