मई और जून की तपती धरती के बाद हर किसी को बस मानसून का इंतज़ार ही रहता है कि कब बदरा बरसे और धरती की प्यास को संतृप्त कर दे !
मानसून प्रकृति में कुछ यूं रंग भर देता है कि हर प्रकृति प्रेमी का मन मोह लेता है ! कुछ ऐसा ही हाल भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का भी हो जाता है ! मानसून के साथ ही भोपाल के आसपास के जंगलों और पहाड़ो में कुछ छोटे बड़े मानसूनी झरनों की शुरुआत हो जाती है जो कि समय बिताने के लिए उपयुक्त है !
मैं बात कर रहा हूँ भोपाल से लगभग 30-35 km रायसेन रोड पर स्थित महादेव पानी वॉटरफॉल की !
महादेव पानी वॉटरफॉल -
यह झरना पूरी तरह से मानसूनी झरना है जो कि मानसून के कुछ समय बाद तक ही चलता है , लेकिन इस झरने की खूबसूरती ने इसको अब भोपाल और आसपास के निवासियों के लिए एक अच्छे पिकनिक स्पॉट में बदल दिया है !
रायसेन रोड से 5 km अंदर जाने पर आपको झरना मिलेगा लेकिन वह 5 km का सिंगल रास्ता भी मानसून के दिनों में बेहद खूबसूरत हो जाता है !
चूंकि यहां के पहाड़ पूरी तरह से बड़े बड़े पत्थरो से बने है सो इनके बीच से रिसता पानी जब बहता है तो यह एक मनमोहक नजारा बन कर उभरता है !
रपटों से बहता हुआ पानी , हरियाली और इन नजारों के बीच मुख्य मार्ग से अंदर झरने की तरफ जाने पर आपको ढेर सारे लोग पिकनिक मनाते , दाल बाटी पार्टी और अपनी कार खड़ी कर म्यूजिक की धुन में नाचते मिल जाएंगे !
आस पास से खूबसूरत पहाड़ियों औऱ जंगल से घिरे इस झरने में नीचे जाने के लिए सीढिया है ! झरने के पास ही कुछ मंदिर भी है जो कि बिल्कुल प्राकृतिक तरीके के बड़ी बड़ी चट्टानों की खोह में बने है !
इस झरने की सबसे खास बात यह है कि आप मिजोरम के TuiriHiau वॉटरफॉल की तरह इसके भी पीछे से भी खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकते है ! यह नजारा बस देखते ही बनता है !
पिकनिक स्पॉट -
मध्यप्रदेश पर्यटन के द्वारा अब यह जगह एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट के रूप में बदल है ! अब यहाँ पर जाने के लिए आपको ₹10 का टिकट भी लेना पड़ता है जिससे इसे अब और बेहतरीन बनाने का काम जारी है !