गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें

Tripoto
17th Mar 2022
Photo of गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अक्सर ऐसा देख जाता है कि कपल्स इंगेजमेंट के पहले से ही अपनी शादी के लिए कई तरह की प्लानिंग शुरू देते हैं जिसमें सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर होती है। इसीलिए कपल्स और उनकी फैमली वेडिंग इवेंट को स्पेशल बनाने के लिए बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में सर्च करने लगते है। ऐसे में तो कई लोगों के शादी की प्लानिंग भी शुरू हो गई होगी। अगर आप भी आने वाली गर्मियों के मौसम में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बिल्कुल भी चिंता न करें, क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी बेहतरीन जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहाँ आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग को यादगार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

गोवा

Photo of गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

जब इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन की बात आती है तो हम गोवा को कैसे मिस कर सकते है। गोवा इंडिया की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है, जो यंगस्टर्स के लिए पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बनी हुई है। गोवा वेडिंग के लिए भारत की ऐसी बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है जहाँ आप अपनी चॉइस और बजट के हिसाब से अपनी वेडिंग लोकेशन पिक कर सकते है।

शिमला

Photo of गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

शिमला गर्मियों में वेडिंग के लिए भारत की पसंदीदा जगह मानी जाती है जहाँ हर साल कई शादियां होती हैं। पहाड़ियों की रानी’ के नाम से मशहूर शिमला में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए कई रिजोर्ट्स और होटल्स आपको मिल जायेंगे। जो शादी के लिए एक से बढ़कर एक थीम और फैसिलिटीज प्रोवाइड करते है। शिमला में शादी का अनुभव आप शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। साथ ही साथ गर्मियों में शिमला की बात ही कुछ और होती है। यहाँ आपको गर्मियों में भी ठंड का एहसास होगा। दिल्ली-एनसीआर से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शिमला पहुंचना भी काफी आसान है।

केरल

Photo of गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

दोस्तों अगर आपका मन दक्षिण भारत यानी की केरला में शादी करने का है तो आप केरल के बैकवॉटर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। गर्मियों में शादी के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट जगह हैं। यह पर ऐसी जगहें हैं जहाँ पर शादी के लिए पहुंचते ही आपके मेहमान खुश हो जाएंगे। इन दोनों जगहों पर आपको खूबसूरत रिसॉर्ट्स और खूबसूरत व्यू मिल जाएगा। यहाँ का शांत बैकवॉटर और समुद्र के किनारे लगे पाम के पेड़ का नज़ारा केरल की शादी को सुंदर और सबसे अधिक मांग वाली जगह बनाता है। बीच वेडिंग के लिए आप एलेप्पी या फिर कोवलम को चुन सकते हैं।

तवांग

Photo of गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

भीड़ से दूर शांत और सुकून से भरा वातावरण किसी की भी शादी को खास बना हो तो आप तवांग को सेलेक्ट कर सकते हैं। दोस्तों, तवांग को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना जा सकता है। क्योंकि यहाँ पर कई मोनेस्ट्रीज़ भी हैं जहाँ पर आपकी शादी की जा सकती है। साथ ही साथ यहाँ का सुहाना मौसम आपके इवेंट को और खूबसूरत बना देगा। कि आपको शादी के बाद हनीमून के लिए भी कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अंडमान एंड निकोबार

Photo of गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग का हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

जो लोग शहरों से दूर द्वीप पर शादी करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए अंडमान एंड निकोबार एक परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेसेस में से एक हैं। यह जगह काफी शांत है जो कि शादी के लिए एक परफेक्ट माहौल देगी। साथ ही यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपको शादी के बाद हनीमून के लिए भी कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहाँ समुद्र के किनारे पाम के पेड़ और गर्मियों के मौसम में सुहाना मौसम आपकी शादी को यादगार बना देगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या अपने इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads