दोस्तों, अक्सर ऐसा देख जाता है कि कपल्स इंगेजमेंट के पहले से ही अपनी शादी के लिए कई तरह की प्लानिंग शुरू देते हैं जिसमें सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर होती है। इसीलिए कपल्स और उनकी फैमली वेडिंग इवेंट को स्पेशल बनाने के लिए बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में सर्च करने लगते है। ऐसे में तो कई लोगों के शादी की प्लानिंग भी शुरू हो गई होगी। अगर आप भी आने वाली गर्मियों के मौसम में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बिल्कुल भी चिंता न करें, क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी बेहतरीन जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहाँ आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग को यादगार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
गोवा
जब इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन की बात आती है तो हम गोवा को कैसे मिस कर सकते है। गोवा इंडिया की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है, जो यंगस्टर्स के लिए पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बनी हुई है। गोवा वेडिंग के लिए भारत की ऐसी बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है जहाँ आप अपनी चॉइस और बजट के हिसाब से अपनी वेडिंग लोकेशन पिक कर सकते है।
शिमला
शिमला गर्मियों में वेडिंग के लिए भारत की पसंदीदा जगह मानी जाती है जहाँ हर साल कई शादियां होती हैं। पहाड़ियों की रानी’ के नाम से मशहूर शिमला में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए कई रिजोर्ट्स और होटल्स आपको मिल जायेंगे। जो शादी के लिए एक से बढ़कर एक थीम और फैसिलिटीज प्रोवाइड करते है। शिमला में शादी का अनुभव आप शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। साथ ही साथ गर्मियों में शिमला की बात ही कुछ और होती है। यहाँ आपको गर्मियों में भी ठंड का एहसास होगा। दिल्ली-एनसीआर से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शिमला पहुंचना भी काफी आसान है।
केरल
दोस्तों अगर आपका मन दक्षिण भारत यानी की केरला में शादी करने का है तो आप केरल के बैकवॉटर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। गर्मियों में शादी के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट जगह हैं। यह पर ऐसी जगहें हैं जहाँ पर शादी के लिए पहुंचते ही आपके मेहमान खुश हो जाएंगे। इन दोनों जगहों पर आपको खूबसूरत रिसॉर्ट्स और खूबसूरत व्यू मिल जाएगा। यहाँ का शांत बैकवॉटर और समुद्र के किनारे लगे पाम के पेड़ का नज़ारा केरल की शादी को सुंदर और सबसे अधिक मांग वाली जगह बनाता है। बीच वेडिंग के लिए आप एलेप्पी या फिर कोवलम को चुन सकते हैं।
तवांग
भीड़ से दूर शांत और सुकून से भरा वातावरण किसी की भी शादी को खास बना हो तो आप तवांग को सेलेक्ट कर सकते हैं। दोस्तों, तवांग को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना जा सकता है। क्योंकि यहाँ पर कई मोनेस्ट्रीज़ भी हैं जहाँ पर आपकी शादी की जा सकती है। साथ ही साथ यहाँ का सुहाना मौसम आपके इवेंट को और खूबसूरत बना देगा। कि आपको शादी के बाद हनीमून के लिए भी कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अंडमान एंड निकोबार
जो लोग शहरों से दूर द्वीप पर शादी करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए अंडमान एंड निकोबार एक परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेसेस में से एक हैं। यह जगह काफी शांत है जो कि शादी के लिए एक परफेक्ट माहौल देगी। साथ ही यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपको शादी के बाद हनीमून के लिए भी कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहाँ समुद्र के किनारे पाम के पेड़ और गर्मियों के मौसम में सुहाना मौसम आपकी शादी को यादगार बना देगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
क्या अपने इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।