होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप

Tripoto
11th Mar 2022
Photo of होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शांत पड़ते ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर फिर से लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है। लंबे समय से घरों में कैद लोग नई-नई जगहों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। हालांकि, ऑफिस और बिजी शेड्यूल के चलते अभी भी कई लोगों के लिए घूमना-फिरना संभव नहीं हो पा रहा है। लेकिन ऐसे लोगों की टेंशन अब जल्द खत्म होने वाली है। होली 2022 पर आपको लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। इस साल होली 17, 18 मार्च की है, और फिर उसके बाद शनिवार और रविवार। ये छुट्टियां एकदम सही मौका है जब आप अपने परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल सकते हैं और इस लॉन्ग वीकेंड पर 4 दिन का एक मिनी टूर प्लान किया जा सकता है।

1. वाराणसी 

Photo of होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप by Pooja Tomar Kshatrani

होली पर वाराणसी में होने के कई अच्छे कारण हैं। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध यह शहर एक अलग ही अंदाज में होली मनाता है। कई विदेशी पर्यटक रंगों के अद्भुत खेल को देखने के लिए बनारस आना पसंद करते हैं। इसके अलावा, वाराणसी में स्वादिष्ट ठंडाई, गुझिया और समोसे के उन ठंडे गिलास को भला कौन ना कहेगा। होली समारोह के अंत में, आशीर्वाद लेने के लिए गंगा घाटों और मंदिरों के दर्शन जरूर करें।

2. मथुरा और वृंदावन 

Photo of होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप by Pooja Tomar Kshatrani

भारत का एक और हिस्सा जहाँ होली का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। वृंदावन में श्री बांकेबिहारी का मंदिर और मथुरा में उनका जन्मस्थान ब्रजभूमि में होली समारोह के मुख्य केंद्र हैं। श्री बांकेबिहारी मंदिर के पास कई हलवाई की दुकानें हैं जहां आप पेड़ा लस्सी, कचौरी और सब्जी-पूरी का स्वाद ले सकते हैं, तो इस बार होली का लंबा वीकेंड ब्रजभूमि में भ्रमण करते हुए गोवर्धन, प्रेम मंदिर और राधा की जन्मभूमि बरसाना में बिताए।

3. गोवा 

Photo of होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप by Pooja Tomar Kshatrani

पार्टी टाइप लोगों के लिए गोवा में होली सेलिब्रेशन करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। पणजी में बीच-होपिंग पर जाएं और होली पार्टियों में जाएं जहां संगीत, ठंडाई, पारंपरिक स्नैक्स और ड्रम बीट्स पर थिरककर आप खूब सारी मस्ती कर सकते है। गोवा में स्थानीय लोग होली को एक अलग तरीके से मनाते हैं जिसे वे शिग्मो कहते हैं। इस दौरान गोवा में कार्निवाल फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया जाता है। यहां का लुभावना मौसम भी टूरिस्ट को खूब आकर्षित करता है। यहां की संस्कृति और स्थानीय लोगों की जीवनशैली को करीब से समझने के लिए समुद्र तटों से बाहर आएं और कस्बों और पुराने घरों में प्रवेश करें। गोवा आने के बाद आप यकीनन यहां से कुछ कीमती यादें लेकर जाएंगे।

4. जैसलमेर 

Photo of होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप यह वीकेंड एक लग्जरी स्टाइल में बिताना चाहते हैं तो जैसलमेर से बेहतर जगह मिलना जरा मुश्किल है, जैसलमेर में छुट्टियां बिताने के लिए सात समंदर पार से भी टूरिस्ट आते हैं। यहां रंगों से होली खेलने के बाद लोग बॉनफायर का मजा लेते हैं। जैसलमेर में होली समारोह देखना और इसका हिस्सा बनना भी एक सुखद अनुभव है।

5. उत्तराखंड 

Photo of होली लॉन्गवीकेंड लाया है देश की 5 सुंदर जगहों पर छुट्टियां बिताने का सुनहरा मौका,बजट में होगी ट्रिप by Pooja Tomar Kshatrani

अपने छोटे शहरों और गांवों के साथ पूरा उत्तराखंड क्षेत्र लगभग आठ दिन पहले होली समारोह के लिए तैयार हो जाता है। प्री-होली समारोह कुमाऊं क्षेत्र में देवी काली पूजा और कई अन्य अनुष्ठानों के साथ शुरू होता है। यदि आप उत्तराखंड में होली देखना चाहते हैं, तो नैनीताल, द्वाराहाट, बिनसर, बागेश्वर और मुनस्यारी जैसे अन्य स्थानों पर जाएँ।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads