![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/TripDocument/1646701250_darjling_1_1.jpg)
दोस्तों, अप्रैल का महीना पूरे साल का सबसे सुहावना और रोमांटिक महीना होता है। जी हाँ, क्योंकि इस महीने में गर्मी की शुरुआत होने लगती है, जिससे लोग कहीं दूर बर्फीली पहाड़ियों के बीच या घाटियों के समीप वाले स्थानों की ट्रिप प्लान करते हैं। यदि आप भी अप्रैल के महीने में अपने परिवार, दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं दूर जाना चाहते हैं और उनके साथ समय बिताना चाहते हैं और अप्रैल में घूमने की बेस्ट जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यूं समझिए कि आपकी तलाश खत्म हुई। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं अप्रैल में घूमने वाली जगहों के बारे में पूरी जानकारी, जिसकी मदद से आप अपने ट्रिप को प्लान करके और भी यादगार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
माउंट आबू, राजस्थान
![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1646698844_1646698844007.jpg.webp)
राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण एवं आकर्षक स्थानों में माउंट आबू का विशेष स्थान है। माउंट आबू राजस्थान के एक हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है, जहाँ प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग इस दर्शनीय स्थल को देखने और यहाँ घूमने के उद्देश्य से आते हैं। साल भर के अन्य महीनों की तुलना की जाए तो अप्रैल का महीना यहाँ घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। दोस्तों, बता दूं कि माउंट आबू उच्च पथरीले पठार पर अवस्थित है। यहाँ से नीचे के नजारे काफी आकर्षक और मनमोहक लगते हैं, जहाँ से हरे-भरे मैदान और बेहद सुंदर नजारे दिखाई देते हैं। यदि आप अप्रैल के महीने में कहीं दूर जाने की सोच रहे हैं तो आप माउंट आबू की ट्रिप प्लान जरूर करें क्योंकि अप्रैल के महीने के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट जगह की सूची में आता है। यह शहर अथवा बाजार से दूर बिल्कुल शांत स्थान पर है, जहाँ भारत के विभिन्न राज्यों से लोग घूमने के लिए आते हैं।
नैनीताल, उत्तराखंड
![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1646699076_1646699076579.jpg.webp)
नैनीताल” उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है। समुद्र तल से 1938 किमी की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल में अप्रैल के महीने में एक सुखद जलवायु होती है जो इसे गर्मियों में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल में बर्फ से ढकी पहाडिय़ां और झीलें हैं साथ ही यह अपने खूबसूरत परिदृश्य और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए “स्वर्ग” के रूप में जाना जाता है। यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ अप्रैल के महीने में यहाँ आने वाले है तो एडवेंचर स्पोट्र्स से लेकर नौका विहार तक, रोमांटिक मौसम से लेकर खाने तक यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है जिससे आप अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है और मेमोरिबल बना सकते है।
तवांग , अरुणाचल प्रदेश
![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1646699391_1646699390669.jpg.webp)
लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तवांग एक ठंडा और खूबसूरत शहर जो कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए जाना जाता है। साथ ही अप्रैल में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता है। तवांग एक ऐसी जगह है जो आध्यात्मिकता की खुशबू में लिपटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपको रोमांचित करेगी। अगर आप गर्मियों के मौसम में भी तवांग की यात्रा करते हैं तो यह आध्यात्मिकता की खुशबू में लिपटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपकी यात्रा को बेहद सुखद बना देगा।
दार्जिलिंग , पश्चिम बंगाल
![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1646699799_1646699799137.jpg.webp)
समुद्री किनारों से हटकर अगर आप पहाड़ी आबोहवा का आनंद लेना चाहते हैं तो पश्चिम बंगाल स्थित दार्जिलिंग का प्लान बना सकते हैं। अपने हरे-भरे चाय-कॉफी के बागानों के लिए प्रसिद्ध दार्जिलिंग की घाटियां यहाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। दार्जिलिंग भारत के चुनिंदा पर्यटन गंतव्यों में गिना जाता है। यहाँ आप साल के किसी भी महीने घूमने का प्लान बना सकते हैं। लेकिन गर्मियों के दौरान यहाँ पर्यटक ज्यादा आना पसंद करते हैं। चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए यह पहाड़ी क्षेत्र एक आदर्श विकल्प माना जाता है। और अप्रैल महीने से गर्मियों की शुरुआत होती है इसलिए इस जगह घूमने का सबसे अनुकूल महीना अप्रैल ही है।
औली , उत्तराखंड
![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1646700659_1646700659328.jpg.webp)
उत्तराखंड अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है और इसी उत्तराखंड के एक बेहद खूबसूरत स्थान का नाम औली है जो मुलायम घास, घने जंगल और पहाड़ों से सजा है। ये पहाड़ी इलाका बर्फ से ढका रहता है और यहाँ घूमने आने वालों की संख्या भी बहुत है। औली में देश का नवीनतम और आधुनिक आइस स्कीइंग केंद्र भी है जहाँ आप स्कीइंग का भरपूर मजा उठा सकते हैं और अप्रैल का महीना यहाँ आने के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि इस समय यहाँ ना ज्यादा ठण्ड होती है और ना ही ज्यादा गर्मी यानी मौसम सुहावना होता है, जैसा आप चाहते हैं।
गोकर्ण , कर्नाटक
![Photo of अप्रैल के महीने में आप भी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1646700990_1646700989878.jpg.webp)
कारवार के तट पर स्थित, गोकर्ण कर्नाटक में एक छोटा सा शहर है,जो अपने समुद्र तटों, प्राचीन मंदिर और लुहावने परिदृश्यों के लिए जाना जाता है। प्राचीन मंदिर, खूबसूरत समुद्री तट और लुभावने परिदृश्यों के लिए फेमस ये जगह किसी भी सैलानी और परिवार के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहाँ मौजूद समुद्री तट पर मार्च से लेकर जून के बीच हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं। यहाँ आप वाटर स्पोर्ट्स का भी मज़ा उठा सकते हैं। गोकर्ण में आप ओम बीच, पैराडाइज बीच, महाबलेश्वर मंदिर और मिर्जन फोर्ट जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। तो अगर आप अपनी छुट्टीयों का पूरा मजा लेना चाहते हैं और बीच पर मस्ती करना चाहते हैं तो आपको अप्रैल के महीने में गोकर्ण की यात्रा अवश्य करना चाहिए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
क्या अपने इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।