होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम

Tripoto
8th Mar 2022
Photo of होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, मार्च में होली के दौरान एक लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है और होली पर आपको लॉन्ग वीकेंड एंजॉय करने को मिल सकता है। क्योंकि इस साल होली 18 मार्च की है, ऐसे में 18 को शुक्रवार है और फिर उसके बार शनिवार और रविवार। ऐसे में आप अगर चाहें तो इस लॉन्ग वीकेंड पर तीन दिन का एक मिनी टूर प्लान किया जा सकता है। ये छुट्टियां एकदम सही मौका है जब आप अपने परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल सकते हैं। आइए, जानते हैं घूमने के लिए कुछ सस्ती जगहों के बारे में। जो आपके इस मिनी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं।

गुलमर्ग

Photo of होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम by Smita Yadav

जम्मू एंड कश्मीर में स्थित गुलमार्ग बहुत ही खूबसूरत जगह है। और यहाँ की स्नोफॉल देखने लायक है गुलमर्ग में स्नो फॉल देखने का आखिरी समय मार्च होता है। और अगर आप गर्मी में सर्दियों का मजा लेना चाहते हैं तो यहाँ जरूर जाएं। कश्मीर के गुलमर्ग से अच्छी जगह और क्या हो सकती है और अगर आप पहली बार स्नो फॉल देखना चाहते हैं तो ये वीकेंड आपके लिए एक सबसे सुनहरा मौका बनकर आया है और साथ ही आप यहाँ गोंडोला राइड और स्कीइंग का भी मजा ले सकते हैं।

उदयपुर

Photo of होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम by Smita Yadav

अगर आप वीकेंड पर लग्जरी लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं तो उदयपुर बेहतरीन ऑप्शन और कोई हो ही नहीं सकता। उदयपुर में छुट्टियां बिताने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं। यहाँ रंगो से होली खेलने के बाद आने वाले अधिकतर पर्यटक बॉनफायर का भी आनंद जरूर लेते हैं। सिटी पैलेस और लेक प्लेस जग मंदिर, जैसी जगहें यहाँ के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

गोवा

Photo of होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम by Smita Yadav

मार्च के महीने में घूमने के लिए गोवा एक बेहतरीन विकल्प है। इस दौरान गोवा में कार्निवाल फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है। यहाँ का लुभावना मौसम आपके पैसे और मूड का सही उपयोग करने में आपकी मदद करेगा। यहाँ की संस्कृति और स्थानीय लोगों की लाइफस्टाइल को करीब से समझने का मौका आपको मिलेगा। और आप यहाँ घूमने के साथ ही साथ अपनी होली को भी रंगीन बना सकते हैं।

धर्मशाला

Photo of होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम by Smita Yadav

धर्मशाला घूमने के लिए मार्च का महीना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस दौरान गर्मियां आपके दरवाजे पर खड़ी होती हैं और हिलस्टेशन गुलजार रहते हैं। अगर आप दिल्ली से धर्मशाला जाना चाहते हैं तो दिल्ली से करीब 10 घंटे की दूरी पर धर्मशाला स्थित है और अगर आप 17 मार्च की रात से अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो आपको घूमने का काफी समय मिल सकता हैं और होली भी अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं।

वायनाड

Photo of होली के लंबे वीकेंड पर घूम आए इन बेहतरीन जगहों पर, घूमने का खर्च भी होगा कम by Smita Yadav

केरल के एक जिले का नाम वायनाड है जो काफी खूबसूरत है। और अगर आप इस होली के मौके पर खुद को दुनिया की भीड़ भाड़ से दूर कही अलग रहना चाहते हैं तो वायनाड से अच्छी जगह नहीं मिलेगी। इसका पश्चिमी घाट पूरी तरह से हरा-भरा है। यहाँ के घने जंगल और पर्वतों का खूबसूरत नजारा आपको घर वापस नहीं जाने देगा। दोस्तों या फैमिली के साथ अकेले में अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो वायनाड से अच्छी जगह कोई और हो नहीं सकती है। दक्षिण भारत यह ये काफी खूबसूरत जगह है जहाँ पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads