इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान

Tripoto
20th Mar 2022
Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 1

अगर आप छुट्टियों में कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स पर जाना चाहते हैं, जो बेहद सुंदर हों और दुनिया की भीड़ -भाड़ से दूर या शांति का माहौल पैदा करते हो, तो आगरा के पास ऐसे बहुत से हिल स्टेशन हैं, जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, लेकिन छ़ुट्टियां बिताने के लिए ये बहुत अच्छे हैं।
आगरा के ताजमहल और किले ने शहर को दुनियाभर में पर्यटकों का फेवरेट बना दिया है। लेकिन गर्मी की छुट्टियों में यह शहर एक परफेक्ट जगह नहीं है। लेकिन हां, आप इसके आसपास के हिल स्टेशन की यात्रा जरूर कर सकते हैं। आगरा के पास के अद्भुत हिल स्टेशनों की सैर करना एक अच्छा अनुभव है। वैसे भी कहते हैं कि पहाड़ी इलाकों में घूमने से मन को शांति और दिल को सुकून मिलता है। तो आइए हम आपको आगरा के आसपास के कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश या इसके आसपास के राज्य के रहने वाले हैं, तो आपको इन हिल स्टेशन्स पर जरूर जाना चाहिए।

Day 2

आगरा के पास सत्तल

यह आगरा के पास खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस शहर का नाम यहां मौजूद 7 झीलों से मिलकर बना है। यहां पर रूकने के लिए कई होटल और रिजॉर्ट्स हैं। ताजे पानी की ढेर सारी झीलों के साथ यह शहर कई अनोखे पिकनिक स्पॉट के लिए भी मशहूर है।

आगरा से दूरी - 318.3 किमी

देखने लायक जगह - सातताल लेक और नौकुचिया झील

जाने का सबसे अच्छा समय - अक्टूबर-जुलाई

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 3

आगरा के पास रानीखेत

आगरा के पास यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां पर्यटक हिमालय के नजारों का आनंद ले सकते हैं। शहर धार्मिक मंदिरों और लुभावनों दृश्यों से घिरा हुआ है। यहां पर कई रिजॉट्र्स भी है, जहां आप वीकेंड बिता सकते हैं। पास के गांव तारीखेत में गांधी कुटी है। यह वही झोपड़ी है, जहां गांधीजी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रूके थे।

आगरा से दूरी - 402.7 किमी

देखने लायक जगह - झूला देवी मंदिर और भालू दामो

जाने का सबसे अच्छा समय- अप्रैल -जून

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 4

आगरा के पास बिनसर -

बिनसर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध आगरा के पास सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। आप लेखक हों, कला प्रेमी हो या कलाकार हों , बिनसर हर किसी के लिए एक अच्छी जगह है।

आगरा से दूरी - 435.5 किमी

देखने लायक जगह- बिनसर वन्यजीव अभ्यारण, जीरो पॉइंट, लखुटियार रॉक पेंटिंग

जाने का सबसे अच्छा समय - अक्टूबर और नवंबर

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 5

आगरा के पास लैंसडाउन

बर्ड वॉचर्स और कैजुअल हाइकर्स के लिए यह एक स्वर्ग है। ब्रिटिश राज्य के तहत यह शहर एक सैन्य छावनी हुआ करता था। सैट मैरी चर्चा शहर के बीचों बीच एक खूबसृूरत आकर्षण है। टिप इन टॉप एक व्यूपॉइंट से आप पूरे शहर का नजारा देख सकते हैं।

आगरा से दूरी- 436.9 किमी

देखने लायक जगहें- भुल्ला ताल, सैंट मैरी चर्च

जाने का सबसे अच्छा समय - सालभर आप यहां जा सकते हैं।

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 6

आगरा के पास पौड़ी - 

यदि आप भीड़-भाड़ से दूर जाना चाहते हैं, तो यह छोटा शहर पौड़ी आगरा के पास एक हिल स्टेशन है। कम पॉपुलर हिल स्टेशन स्वच्छता और आध्यात्मिक मंदिरों से घिरा हुआ है। इसका पहाड़ी स्थान इसे गर्मियों के बाद और मानसून के मौसम के लिए एक बेस्ट डेस्टीनेशन बनाता है।

आगरा से दूरी - 503.4 किमी

देखने लायक जगह - कंडोलिया मंदिर, क्यूंकलेश्वर मंदिर

जाने का सबसे अच्छा समय - अक्टूबर -जुलाई

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 7

आगरा के पास भीमताल

भीमताल आगरा के पास सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। उत्तराखंड राज्य का एक हिस्सा और खूबसूरत जगह सुमद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। नाम में ताल शब्द भीमताल झील को दर्शाती हुई एक झील के लिए है, जो इस जगह का मुख्य आकर्षण है। इस जगह की यात्रा करना भीमताल में सबसे अच्छी जगहों में शामिल है।

आगरा से दूरी - 350.4 किमी

देखने लायक जगह - भीमताल झाील, नौकुचिया ताली, गरूर झील

जाने का सबसे अच्छा समय - मार्च-जून और सितंबर से दिसंबर

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar
Day 8

आगरा के पास चौकोरी -

चौकोरी कुमांउ की एक अनोखी पहाड़ी है। यदि आप प्रकृति के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं , तो यह हिमालय के छिपे हुए रत्नों में से एक है। सुंदरता की खोज में इस आकर्षक छोटे शहर की यात्रा आपको जरूर करनी चाहिए।

आगरा से दूरी- 516.6 किमी

देखने लायक जगहें- नकुलेश्वर मंदिर, घुंसेरा देवी मंदिर

जाने का सबसे अच्छा समय- मार्च-जून और सितंबर से नवंबर

Photo of इस बार की गर्मी से राहत पाने के लिए ताजमहल नहीं, आगरा के पास के इन छोटे हिल स्टेशनों का बनाइए प्लान by kapil kumar

Further Reads