अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो

Tripoto
21st Mar 2022
Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar
Day 1

आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जो आपको भी गर्मी में ठंडी का एहसास दिला देंगे और जो आपकी जेब पर भी ज्यादा प्रभाव नही डालेंगे। आप कम बजट में भी इन हिल स्टशनों की सैर कर सकते हैं।

Day 2

1. धनौल्टी, उत्तराखंड

Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar

धनौल्टी उत्तराखंड का एक बहुत ही फेमस और सस्ता हिल स्टेशन है जहाँ पर आप गर्मियो में जा सकते है। मई और जून के महीने में भी यहाँ का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहता है। यहां आस पास घूमने की भी बहुत सी जगह है जहाँ पर आप अपने दिन का आनंद ले सकते है। 

धनौल्टी ईको पार्क में जा कर आप बहुत सी एक्टिविटी कर सकते है। इस पार्क में घूमने के लिए बहुत कुछ है इस पार्क का एंट्री टिकेट मात्र 50 रूपए का है।

सुरकुंडा देवी मंदिर: धनौल्टी शहर से 7 किलोमीटर दूरी पर है सुरकुंडा देवी मंदिर जो बहुत ही खूबसूरत है। वहाँ जाने के लिए आपको 3 किलोमीटर पैदल ट्रेक करना पड़ता है जो कि बहुत ही रोमांचिक सफर है और उसमें आपको बहुत ही आनंद आएगा।

Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar

इसके अलावा आपका दसावतार मन्दिर और देवगढ़ किला भी घूम सकते है।

धनौल्टी में आपको रूम भी आसानी से मिल जायेंगे जो कि 500 से 3000 तक एक रात में लिए चार्ज करते है। अगर आप धनौल्टी जाते है तो एक व्यक्ति का 2000 रुपये में 3 दिन का घूमना आराम से हो जाएगा।

Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar

2. नैनीताल, उत्तराखंड

Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar
Day 3

नैनीताल, दिल्ली- एनसीआर से ज्यादा दूर नहीं है। दिल्ली से महज 5 से 6 घंटे के सफर में आप नैनीताल पहुंच सकते हैं। यह उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं। नैनीताल में आप होली के बाद अपनी थकान मिटा सकते हैं और मौज-मस्ती कर सकते हैं। नैनीताल की नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं और उसके किनारे बैठकर कुछ पलों का सुकूं ले सकते हैं। यहां स्थित नैना देवी मंदिर घूम सकते हैं। नैनीताल में आपके वीकएंड टूर के लिए बहुत कुछ है। यहां आप ठंडी सड़क का चक्कर लगा सकते हैं और टिफिन टॉप जा सकते हैं।

नैनीताल में रूम बहुत ही आसानी से मिल जाते है जिनका किराया 500 रुपये से शुरू हो जाता है। आप नैनीताल की 3 दिन की ट्रिप को 2500 में पूरा कर सकते है जो की आपके बजट में भी रहेगा

Day 4

3. गुलमर्ग, जम्‍मू-कश्‍मीर

Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar

गुलमर्ग जम्‍मू-कश्‍मीर का एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्‍वर्ग भी कहा जाता है। मुगल बादशाह जहांगीर अक्सर अपनी छुट्टियां बिताने गुलमर्ग आते था। बता दें कि जहांगीर ने यहां पर 21 प्रकार के फूलों का बगीचा लगवाया था। यहां की खूबसूरती दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ खींचती है। बस गुलमर्ग में घूमना थोड़ा सा महँगा पड़ता है। गुलमर्ग घूमने के लिए आपके पास कम से कम 1 सप्ताह का समय होना चाहिए जिसमें आप कश्मीर गुलमर्ग और सोनमर्ग आराम से घूम सकते है। यहाँ जाने का आपका कम से खर्च 12 से 13 हजार आएगा

4. कौसानी, उत्तराखण्ड

Photo of अगर आप भी बना रहे है इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान जो रहे आपके बजट में तो by kapil kumar

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में एक छोटा सा गांव है कौसानी जो कि अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है। शहर की भीड़भाड़ से दूर शांत वातावरण चाहिए तो एक बार कौसानी जरूर जाए। कौसानी आप बहुत ही कम रुपये में घूम सकते है। यहाँ का तापमान भी गर्मियो में बहुत कम ही रहता है। यहाँ आप 4 दिन की यात्रा सिर्फ 3000 रुपये में पूरी कर सकते है और प्रकृति के अनमोल नजरो का लुप्त उठा सकते है।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads