ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी

Tripoto
11th May 2024
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur

यूं तो पूरा हिमाचल प्रदेश ही अपने प्राकृतिक नजारों के लिए प्रसिद्ध है। सभी टूरिस्ट प्रसिद्ध जगह जैसे मनाली, शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, कुल्लू, कांगड़ा, च्म्बा जाते ही है। लेकिन अगर हिमाचल को करीब से देखना हो तो ऑफबीट डेस्टिनेशन जाना सबसे उत्तम रहता है जैसे सिरमौर की हब्बन वैली, बारोट, चिंदी, काल्पा , कसोल, जालोरी पास, तीर्थन घाटी आदि, ऐसी बहुत सी जगह है जहां आज भी सकून मिल सकेगा। जहां सैलानियों की भीड़ जमा नही मिलती। साफ स्वच्छ वातावरण मिलता है।
सिरमौर हिमाचल का एक जिला है, जिस में बहुत सी अच्छी जगह है खूबसूरत दृश्य, यादगार रास्ते आपके ट्रिप को एक नई किरण दे देते है, आगे भी आने की उम्मीद लेकर सभी जाते है।
सब अच्छी बात आप को रास्ते में पता नही चलता आगे किस मोड़ के पश्चात सुंदर बड़ा ठंडे पानी का झरना मिल जाए।
हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही होता था, कब गर्मी में ठंडक का एहसास महसूस कराने के लिए झरना मिल जाए। कुछ फुर्सत के पल निकल कर परिवार के साथ झरने के पानी में मज़ा करने का अपना ही अलग मजा होता है।

Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur

ऐसी खूबसूरत वैली तक जाने के आप को एक शांत हिल स्टेशन जिसका नाम है राजगढ़, वहां से होकर जाना होता है।
पहले हम कुछ राजगढ़ के बारे में जान लेते है।

राजगढ़ :

राजगढ़ सिरमौर जिले का हिल स्टेशन है जो पीच ( आरु)वैली से भी प्रसिद्ध है, यहां पर आप को फ्रेश आरू, खुरमानी, आलू बुखारा, सेब जैसे फल मिल जाते है, इनकी पेटी भी आसानी से सड़क अपर से ही मिल जाती है। जिन का स्वाद मसाले से पकाए फलों से कहीं बेहतर होता है।
राजगढ़ एक छोटा सा कस्बा है, जहां जरूरत का सभी समान मिल जाता है, रहने के लिए होटल में कमरे भी आसानी से मिल जाते है।
2170 मीटर की ऊंचाई पर स्थित राजगढ़ सोलन से नाहन के रास्ते पर आता है।
बहुत सारे ट्रेक राजगढ़ से शुरू होते है।
राजगढ़ को इन ट्रेक्स का बेस कहा जाता है।
एक फेमस ट्रेक चूरधार ट्रेक राजगढ़ से ही शुरू होता है जिसकी ऊंचाई 12000 फीट है। इस ट्रेक को काफी मुश्किल माना जाता है।
चंडीगढ़ से 105 किलोमीटर और शिमला से 90 किलोमीटर की दूरी पर है राजगढ़।
राजगढ़ के लिए निकटटम रेलवे शिमला ही है। जहां तक जाने के लिए अपनी कार लानी सबसे अच्छा व्कल्प है, नही तो टैक्सी करवा कर भी जा सकते है।
यहां के पहाड़ पत्थरों से बने है।
जुलाई अगस्त जब मानसून होता है, जहां काफी लैंडस्लाइड होने का खतरा रहता है। कुछ जगह कच्चे पहाड़ गिरने का डर रहता है।
सर्दी में बर्फ भी मिल जाती है, जिस के कारण सर्दी में भी जाया जा सकता है।

Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur

हब्बन घाटी:
हिमाचल की खूबसूरत घाटी है हब्बन घाटी। इस घाटी में ट्रैकर्स के लिए बहुत सारे ट्रेक होने के कारण यह ट्रेकर्स की पसंदिया घाटी है। नीले आसमान के नीचे महकते फूलों में, चरागाहों, जंगलों में, बर्फ से लदे ऊंचे पहाड़ों में ट्रेकर्स ट्रेक करने जाते है।
इस घाटी को अगर ट्रेकर्स के लिए स्वर्ग कहा जाएं कोई अतकथनी नही होएगी।
जब राजगढ़ से हब्बन जाते है, बहुत सारे आरू , आलू बुखारा, सेब , नाशपाती आदि के बाग देखने के लिए मिलते है ।
देवदारों से गिरी इस घाटी की ऊंचाई 6770 फीट है जो मनाली घाटी से भी ज्यादा है उसकी ऊंचाई 6398 फीट है।
सोलन से इसकी दूरी 70 किलोमीटर है जो सोलन से राजगढ़ वाले रास्ते से आगे पढ़ता है।
घने जंगलों के बीच में छोटी छोटी पगडंडी पर चलते चलते ट्रैकिंग की जाती है। इन जंगलों में हिरण, तेंदूआ, मोनल, पीकॉक, गीदड, भालू आदि दिख जाते है, इस लिए ट्रेक करने के लिए गाइड जरूर ले।
राजगढ़ से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर हब्बन में देखने के लिए निम्न लिखत जगह और करने के लिए ट्रेक  है :
1. शहीदी पार्क
2. HPF रेस्ट हाउस
3. हब्बन बनालीधार ट्रेक
4. बनालीधर चूरधार ट्रेक
5. नोहराधर चूरधार ट्रेक

Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur

राजगढ़ के आस पास देखने लायक जगह:

राजगढ़ को एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ पीच वैली के लिए पूरे एशिया में प्रसिद्ध है। राजगढ़ के पास बहुत सारे हिल स्टेशन है जैसे

1. सोलन
2. बरु साहिब
3. नारकंडा
4. हब्बन घाटी
5. नाहन
6. चूरधार

चुरधार ट्रेक करने के लिए सबसे जरूरी बातें

1. यह ट्रेक कभी भी बिना गाइड के न करे।
2. इस ट्रेक के लिए जंगलों के बीच से जाना पढ़ता है इस लिए जंगली जानवरों का डर बना रहता है।
3. इस ट्रेक के लिए कंफर्टेबल बूट स्पोर्ट्स शूज होने चाहिए।
4. जरूरी समान जैसे स्लीपिंग बैग, कैंप लगाने का समान, खाने पीने का समान साथ में होना चाहिए।
5. इस ट्रेक को ग्रुप के साथ करना चाहिए।
6. साथ में ज़रूरी दवाइयों को रखना चाहिए।
7. जिन को दिल की कोई बीमारी हो, जा सांस लेने में तकलीफ हो उनको डॉक्टर की सलाह लिए बिना नहीं जाना चाहिए।
8. रेन कोट, छाता, एक एक्स्ट्रा जोड़ी कपड़े , जुराबे, टॉवल, टॉर्च , पानी की बोटल साथ में रखे।
9. कहीं पर स्टीप ऊंचाई आ जाती है, इस लिए आप का स्टेमिना अच्छा होना चाहिए।
10. इस ट्रेक को करने से पहले अपना स्टेमिना कसरत करके और सैर करके बना ले।

कैसे जाए :

हब्बन घाटी राजगढ़ से 35 किलोमीटर पर है। राजगढ़ जाने के लिए सोलन से नाहन वाला रास्ता पढ़ता है।
सबसे निकट रेलवे शिमला है। वहां से टैक्सी बस ली जा सकती है।

Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur
Photo of ट्रैकर्स की पहली पसंद, फूलों, ऊंचे पहाड़ों, झरनों, जंगल, फलों वाली हब्बन घाटी by Rajwinder Kaur

Further Reads