मालदीव के साथ बढ़ते विवाद के बाद गूगल पर लक्षद्वीप और #BoycottMaldives कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है। भारत से कई लोग अपनी छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव जाते हैं, लेकिन भारत में भी मालदीव की तरह कई ऐसी जगहें हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए और अपने देश के टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए। हम आपको ऐसी टूरिस्ट डेस्टीनेशन बताने जा रहे हैं, जहां आप कम पैसे में भारत में ही मालदीव की सैर कर सकते हैं। जी हां, यह जगह उत्तराखंड के टिहरी में है। यहां आप मालदीव जैसा भरपूर मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा यह ट्रिप आपके बजट में भी रहेगी।
उत्तराखंड की खूबसूरत झीलों के शांत पानी के बीच बसा Le Roi Floating Huts प्रकृति की गोद में सुकून की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए एक अनोखा और मनमोहक ठिकाना है। इमेजिन कीजिए कि आप अपने निजी फ्लोटिंग हट के सामने पानी की पानी की लहरों की आवाज के साथ जागते हैं, जो राजसी हिमालय पर्वतों और हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ है - एक ऐसा दृश्य जो किसी सपने से बिल्कुल अलग है।
Le Roi Floating Huts की लोकेशन
Le Roi floating huts उत्तराखंड में एक लक्जरी प्रॉपर्टी है। यहां पर 20 तैरती झोपड़ियां हैं, जो झील के बीचों-बीच स्थित है। यहां सभी फ्लोटिंग हट्स वाई-फाई, टेलिविजन और एयर कंडीशन सहित सभी आधुनक सुविधाओं से लैस हैं। उत्तराखंड का फ्लोटिंग हट यानी मिनी मालदीव टिहरी बांध पर बसा हुआ है। इसका निर्माण गंगा नदी और भागीरथी नदी के ऊपर किया गया है। इस जगह को 'Floating Huts and eco rooms' भी कहा जाता है। इस हाउस और बांध के आसपास कई ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आपको देखने को मिलेंगी। जो मेहमानों को शहरी जीवन की हलचल से दूर एकांत लुभावना वातावरण प्रदान करता है। घुमावदार पहाड़ी सड़कों के माध्यम से इस जगह तक आसानी से पहुँचा जा सकता है।
ये वाॅटर एक्टिविटीज कर देंगी मूड आपका फ्रेश
Le Roi floating huts में, मेहमान उत्तराखंड के प्राकृतिक परिदृश्य की सुंदरता का जश्न मनाने वाली कई तरह की मजेदार एक्टिविटीज कर सकते हैं। नदी में आप स्पेशल बोटिंग, बनाना राइड और पैरासेलिंग भी लुत्फ उठा सकते हैं। चाहे वह शांत पानी पर कयाकिंग हो, हरे-भरे पत्तों के बीच पक्षियों को देखना हो, या बस एक अच्छी किताब के साथ धूप सेंकते हुए डेक पर आराम करना हो, हर किसी के लिए मौज मस्ती करने के लिए यहां कुछ न कुछ है। यहां आप पास के जंगलों और पहाड़ों में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई वॉटर फन एक्टिविटीज जैसे- बोटिंग, ज़ोरबिंग, बनाना वोट सवारी, बैंडवेगन वोट सवारी, हॉटडॉग सवारी, पैराग्लाइडिंग और जेट स्कीइंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि गर्मी के मौसम में यहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है, दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं।
प्री वेडिंग शूट हो या हनीमून, कपल्स के लिए यह प्लेस है बेस्ट
इस खूबसूरत जगह पर आप अपने खास दिन के लिए जैसे- बर्थडे या प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवा सकते हैं। इसके अलावा भी अगर आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने गए हैं, तो भी यहां फोटोशूट करवा सकते हैं। यहां पानी पर तैरते हुए हट्स और खूबसूरत वादियां आपके फोटोज़ में चार चांद लगा देंगी। ऐसे में अगर आप भी यहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फोटो क्लिक करवाना ना भूलें।