चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी।

Tripoto
9th Apr 2024
Photo of चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, चैत्र नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है। नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के 9 दिनों तक सभी भक्त व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान से माता रानी की पूजा करते हैं। ऐसे में अगर आप लखनऊ में हैं या लखनऊ के आसपास रहते हैं तो आपको इस नवरात्रि लखनऊ के इन मंदिरों में दर्शन जरूर करना चाहिए।

1.संकटा देवी मंदिर

Photo of चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी। by Smita Yadav

चौपटियां के रानी कटरा में स्थित संकटा देवी मां का यह मंदिर लखनऊ में सबसे अनूठा और प्रसिद्ध मंदिर है। यह कश्मीर में विराजमान माता खीर भवानी की प्रतिमा का ही स्वरूप है, जो कई कश्मीरियों की कुलदेवी भी हैं। मंदिर में सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ और बड़ा शिवाला भी है यहाँ आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि मंदिर की प्रतिमा के चेहरे के भाव दिन में 3 बार बदलते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि नवरात्रि में इनके दर्शन करने से संकट दूर हो जाते हैं। इस नवरात्रि अगर आप भी माता रानी के दर्शन के लिए जाना चाहते है। तो इस मंदिर दर्शन के लिए ज़रूर जाएं।

2. चंद्रिका देवी मंदिर

Photo of चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी। by Smita Yadav

चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ का एक बहुत पुराना और प्रसिद्ध पूजा स्थल में से एक है। चंद्रिका देवी मंदिर एक शक्तिपीठ और सिद्धपीठ मंदिर है। यह गोमती नदी के शांतिपूर्ण तट के पास स्थित है। लोग देवी दुर्गा से प्रार्थना करने के लिए 300 वर्षों से अधिक समय से इस मंदिर में आते हैं। चंद्रिका देवी को लखनऊ की कुलदेवी भी कहा जाता है। इसीलिए लखनऊ के लोगों को इनके दर्शन करना अनिवार्य माना जाता है। यहाँ देवी मां की मूर्ति चट्टान से बनी है और उसके तीन सिर हैं, जो कि काफी प्रसिद्ध भी है। नवरात्रि में यहाँ दर्शन करने के लिए न सिर्फ लखनऊ बल्कि उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से भी भक्त आते हैं।

3. संदोहन मां मंदिर

Photo of चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी। by Smita Yadav

यह प्रसिद्ध मंदिर लखनऊ के प्राचीन मंदिरों में शुमार है। यह मंदिर भी छोटी काशी चौपटिया चौराहे के करीब स्थित है ऐसा बताया जाता है कि करीब 400-500 साल पहले एक भक्त को स्वप्न आया कि मौजूदा मंदिर परिसर के कुंड में पिंडी स्वरूप में मां विराजी हैं। स्वप्न के बाद भक्तों ने कुंड से मां के पिंडी स्वरूप को निकाला और उसे स्थापित किया। इसके बाद यहाँ धीरे-धीरे अन्य प्रतिमाएं विराजीं, हाल ही में कुंड का जीर्णोंद्धार हुआ है। नवरात्रि में इस मंदिर का भी खास महत्व है।

4. श्री ज्वाला देवी मंदिर

Photo of चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी। by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप नवरात्रि में ज्वाला देवी के दर्शन करना चाहते हैं। तो आपको लखनऊ के आशियाना आलमबाग स्थित मां श्री ज्वाला देवी मंदिर में जरूर जाना चाहिए। क्योंकि यहाँ 2004 से एक अखंड ज्योत जल रही है। जो ज्वाला देवी से लाई गई थी। इस मंदिर को शक्तिपीठ भी कहा जाता हैं और तो और इस मंदिर में आपको वैष्णो देवी मां के भी दर्शन हो जाएंगे। ऐसी भी मान्यता है कि नवरात्रि में इनके दर्शन करने से भक्तों के सारे कष्ट शीघ्र ही दूर हो जाते हैं और मनचाही इच्छा पूरी होती है।

5. शीतला माता मंदिर

Photo of चैत्र नवरात्रि में करें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, होगी आपकी हर मुराद पूरी। by Smita Yadav

यह प्रसिद्ध मंदिर लखनऊ के मेहदीगंज में स्थित हैं इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। नवरात्रि के समय यहाँ भारी भीड़ होती है। शीतला मां के इस प्रसिद्ध मंदिर को रामायण काल का बताया जाता है। इस मंदिर की स्थापना जानकी नंदन लव द्वारा की गई थी। नवरात्रि में इस मंदिर में दर्शन करने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। नवरात्रि के दिनों में यहाँ पर मेला भी लगता हैं।

क्या अपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads