बुकिंग.काॅम के वेरिफाइड रिव्यूज के आधार पर केरल का मरारीकुलम बना भारत का Most Welcoming शहर

Tripoto
19th Feb 2024
Photo of बुकिंग.काॅम के वेरिफाइड रिव्यूज के आधार पर केरल का मरारीकुलम बना भारत का Most Welcoming शहर by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

हाल ही में एक घोषणा में, लोकप्रिय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी, बुकिंग.कॉम ने अपने 12वें वार्षिक ट्रैवलर रिव्यू अवार्ड्स 2024 की लिस्ट जारी की गई, जिसमें भारत के सबसे अच्छे हॉस्पिटैलिटी क्षेत्रों और शहरों पर प्रकाश डाला गया। रैंकिंग का निर्धारण प्लेटफ़ॉर्म पर प्राप्त ग्राहकों के रिव्यूज के आधार पर किया गया था, जो देश के आतिथ्य परिदृश्य में मूल्यवान धारणा प्रदान करता है।

रिव्यूज के आधार पर शानदार सर्विस और बेजोड़ आतिथ्य के मामले में, केरल के शांत परिदृश्य में बसा 'मरारीकुलम' ने भारत में Most Welcoming City का खिताब हासिल किया। इतिहास और सांस्कृतिक समृद्धि से भरपूर 'जैसलमेर' ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि अपने हरे-भरे परिदृश्यों और पर्वतों के लिए प्रसिद्ध 'बीर' ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

किस आधार पर जारी की गई यह सूची?

Photo of बुकिंग.काॅम के वेरिफाइड रिव्यूज के आधार पर केरल का मरारीकुलम बना भारत का Most Welcoming शहर by Pooja Tomar Kshatrani

ट्रैवलर रिव्यू अवार्ड 2024 की भारत में सबसे स्वागत योग्य स्थानों की सूची देश भर के गंतव्यों की एक विशाल श्रृंखला को प्रदर्शित करती है। सुंदर बैकवाटर से लेकर ऐतिहासिक आश्चर्यों और प्राचीन समुद्र तटों से लेकर पर्वतीय दृश्यों तक, इस वर्ष के गंतव्यों की पहचान ट्रैवलर रिव्यू अवार्ड 2024 प्राप्त करने वाले एकोमोडेशन प्रोवाइडर्स की हिस्सेदारी के आधार पर की गई है।

इस साल भारत में आवास उपलब्ध कराने वाले 13,348 पार्टनर्स को ट्रैवलर रिव्यू अवॉर्ड 2024 से उनकी शानदार सर्विस और हॉस्पिटैलिटी के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 8.8 के एवरेज रिव्यू स्कोर के साथ 1,189,000 से ज्यादा रिव्यूज प्राप्त हुए हैं।

2024 में भारत में सबसे ज्यादा अपनी हॉस्पिटैलिटी के लिए पसंद किए जाने वाले शहर

Photo of बुकिंग.काॅम के वेरिफाइड रिव्यूज के आधार पर केरल का मरारीकुलम बना भारत का Most Welcoming शहर by Pooja Tomar Kshatrani

1. मरारीकुलम (केरल)

2. जैसलमेर (राजस्थान)

3. बीर (हिमाचल प्रदेश)

4. लेह (जम्मू और कश्मीर)

5. मनाली (हिमाचल प्रदेश)

6. थेक्कडी (केरल)

7. धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)

8. कसोल (हिमाचल प्रदेश)

9. पुष्कर (राजस्थान)

10. जोधपुर (राजस्थान)

बुकिंग डॉट कॉम पर भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के कंट्री मैनेजर संतोष कुमार ने कहा, '' मेहमानों का स्वागत सत्कार करना भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का एक अभिन्न अंग है, जो मेहमानों को घर जैसा महसूस कराते हैं। इस भावना का प्रतीक हमारे आवास उपलब्ध कराने वाले पार्टनर्स हैं, जिनका आतिथ्य सत्कार यात्राओं को यादों में बदल देता है और हर दिन यात्रा को सामान्य से असाधारण बना देती है।

Further Reads