न्यू ईयर पर नही बना कहीं घूमने का प्लान तो,जनवरी के इस खुबसूरत मौसम में घूम आएं। इन हिल स्टेशनों को।

Tripoto
9th Jan 2024
Photo of न्यू ईयर पर नही बना कहीं घूमने का प्लान तो,जनवरी के इस खुबसूरत मौसम में घूम आएं। इन हिल स्टेशनों को। by Kumari Swati
Day 1

दोस्तों,जनवरी का महीना मतलब नए साल का शुरूआत होना। जैसे ही नए साल का शुरूआत होता है,वैसे ही हम और आप घूमने के लिए भारत या फिर कहीं दूसरे अच्छी –अच्छी जगहों के बारे में सर्च करने लगते हैं। और एक घूमने वाले व्यक्ति की यही कोशिश रहती है, की साल की शुरुआत ऐसी जगह से हो की जिसे हमेशा के लिए यादों में समेट लिया जाए। और जनवरी के महीने में बर्फ़बारी का मज़ा उठाने के लिए कई लोग बेस्ट हिल स्टेशन सर्च करने लगते हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं।जहाँ पर आपलोग जनवरी के इस खुबसूरत महीने में घूमने का आनंद ले पाए तो आइए जानते हैं। कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में।

1.भरमौर

Photo of न्यू ईयर पर नही बना कहीं घूमने का प्लान तो,जनवरी के इस खुबसूरत मौसम में घूम आएं। इन हिल स्टेशनों को। by Kumari Swati

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है,जहाँ घूमने के लिए एक से एक खुबसूरत और अद्भुत हिल स्टेशन्स हैं। और इस राज्य में हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। और ऐसे में अगर आप भी जनवरी के महीने में किसी सुंदर और अद्भुत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं,तो फिर आप को भरमौर हिल स्टेशन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। और यह बेहतरीन जगह चंबा से लगभग 61 किमी दूर है। और आपको बता दें कि भरमौर में आप कुगती गांव,चौरास मंदिर, मणिमहेश झील हडसर वॉटरफॉल और बेहतरीन और प्रशंसनीय जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। और यहाँ पर आप स्नो राइड का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

2.सनासर

Photo of न्यू ईयर पर नही बना कहीं घूमने का प्लान तो,जनवरी के इस खुबसूरत मौसम में घूम आएं। इन हिल स्टेशनों को। by Kumari Swati

दोस्तों,आपको बता दें की जहाँ बात हो हिल स्टेशनों की तो शिमला, मनाली, मसूरी और नैनीताल आदि हिल स्टेशनों को घूमने के लिए भारी संख्या में सैलानी पहुंचते रहते हैं,लेकिन सनासर एक ऐसा हिल स्टेशन है,जहाँ पर बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जा पाते हैं।जी हां,दोस्तों कटारा से लगभग 2 घंटे की दूरी पर स्थित सनासर एक ऐसी ही जगह है,जो की बर्फ़बारी के समय पर सफेद चादर से ढक जाती है।और यहाँ  पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल इस जगह की खूबसूरती में चार–चांद लगाने का काम भी करते हैं। और यहाँ पर आपको स्नो राइड या फिर ट्रैकिंग का भी मज़ा उठा सकते हैं।

3.सांगला

Photo of न्यू ईयर पर नही बना कहीं घूमने का प्लान तो,जनवरी के इस खुबसूरत मौसम में घूम आएं। इन हिल स्टेशनों को। by Kumari Swati

इस नए साल और गुमनान के साथ किसी शांत जगह जाकर घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। गुमनान जगह पर घूमने का एक मज़ा यह है कि आपको रोकने और टोकने वाला कोई नहीं होता और आप जी खोलकर मस्ती और धमाल करते हैं। आपको बता दें की किन्नौर से लगभग 71 किमी की दूरी पर मौजूद सांगला हसीन वादियों का एक घर है। और यहाँ पर हर तरफ बर्फ, सूरज की रोशनी से चमकते हुए पहाड़ और घने जंगल इस जगह की खूबसूरत में चार–चांद लगाने का काम करते हैं। और सांगला में आप एडवेंचर एक्टिविटीज करने के साथ-साथ आप कमरू किला, बसपा नदी और बटसेरी गांव जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

4.घनसाली

Photo of न्यू ईयर पर नही बना कहीं घूमने का प्लान तो,जनवरी के इस खुबसूरत मौसम में घूम आएं। इन हिल स्टेशनों को। by Kumari Swati

उत्तराखंड में भी घूमने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद है,और हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। लेकिन अगर आप देव भूमी कहे जाने वाले उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का शौक रखते हैं तो फिर आपको जनवरी में घनसाली घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए।घनसाली में आप गर्कोट गांव, भीलांगना नदी और ग्वील गांव जैसी अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। और आपको बता दें कि समुद्र तल से लगभग हज़ार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद घनसाली कई खूबसूरत जगहों के लिए प्रसिद्ध है।यहाँ पर आकर आपको इस सुंदर और खुबसूरत जगह घूम के बहुत ही आनंद आयेगा।

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने विचारों को प्रकट करने के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

Further Reads