भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या वैसे तो प्राचीन काल से ही जानी पहचानी रही है। लोगो का सदा से ही अयोध्या जाने का सपना रहा है। लंबी कानूनी प्रक्रिया और जन प्रतिक्रिया के बाद भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में घर वापसी हो रही है। भगवान श्री राम ने हम सभी लोगो को बताया की मर्यादा में रहकर कैसे सर्वोत्तम तरीके से जीवन यापन किया जा सकता है। उनका जीवन कठिनाइयों से भरा था। लेकिन फिर भी उन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नही किया। अब एक लंबे समय के बाद प्रभु श्री राम की अयोध्या नगरी में घर वापसी हो रही है। तो अयोध्या नगरी भी अपना स्वरूप बदल रही है। कई सारे महत्त्वपूर्ण कार्य अयोध्या नगरी में हो रहे है। पूरा शहर दुल्हन की तरह सज और संवर रहा है। आने वाली 22 जनवरी को विधिवत रूप से श्री राम की घर वापसी होगी। अब इसी क्रम में अयोध्या नगरी में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा और नया रेलवे स्टेशन अभी 30 दिसंबर को देश के लोगो को समर्पित हुआ है। अब अयोध्या नगरी देश के सभी शहरो से जुड़ जाएगी। देश विदेश का कोई भी व्यक्ति जब चाहे जैसे जाए अयोध्या आकार प्रभु श्री राम से मिल सकेगा।
नया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन शुरू हो चुका है ।
देश विदेश के श्रद्धालु यहां आसानी से आ सकेंगे। देश के बाहर से भी अंतर्राष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू होगा।
वैसे भी देश के बाहर भी प्रभु श्री राम के श्रद्धालुओ की कोई कमी नही है। भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम की भी संज्ञा दी जाती है। उनका चरित्र आदर्श चरित्र है। उनके जीवन की यात्रा से हम सभी कुछ न कुछ सीख सकते हैं ।
अब नए हवाई अड्डे के बन जाने से अयोध्या नगरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध होगी। कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की अयोध्या नगरी अब देश विदेश की सबसे जानी पहचानी और सबसे ज्यादा लोगो द्वारा देखी जाने वाली नगरी बन जाएगी। क्यूंकि लोगो को प्रभु श्री राम की घर वापसी का बेसब्री से इंतजार था। जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है। हवाई अड्डा बन जाने से इस पुरे क्षेत्र का विकास होगा । और आने वाले लोगो का आना जाना भी सुगम होगा। नए एयरपोर्ट का नाम महाऋषि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। जोकि हमारे देश की सामाजिक समरसता का एक प्रतीक है ।
नए हवाई अड्डे के साथ साथ नए रेलवे स्टेशन का भी पुनरुद्धार हुआ है। नए रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम के नाम से होगा। वैसे भी रेलवे सिस्टम भारत की जीवन रेखा है। देश के ज्यादातर लोग वैसे भी रेल के माध्यम से सफर करते है। अब अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हैं। तथा काफी सारी नई नई रेलगाड़ियों का भी अयोध्या के लिए परिचालन शुरू हुआ है। देश के सभी कोनो से अयोध्या धाम के लिए नई रेलगाड़ियां शुरू हुई हैं। नए राम मंदिर के बन जाने से देश विदेश के श्रद्धालुओ का आना जाना अयोध्या शुरू होगा। कह सकते है की अयोध्या नगरी अपने प्राचीन समय के वैभव को भी प्राप्त करेगी। भगवान राम की घर वापसी पर जन जन में खुशी की लहर हैं।
पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ हैं । शहर को नित नई सौगात मिल रही है। सभी सड़को को पहले ही दुरुस्त किया जा चुका हैं। अब नया हवाई अड्डा और नया रेलवे स्टेशन भी मिल गया है। आगामी 22 जनवरी को नए मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्तो का आना जाना इस प्राचीन नगरी में लगा ही रहेगा
एक बार फिर अयोध्या नगरी अपने प्राचीन वैभव को प्राप्त करेगी।
जय श्री राम ।।। .....