सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं

Tripoto
17th Dec 2023
Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

घूमने के शौकीन घूमने के लिए कोई भी मौसम हो बस निकल पड़ते हैं। खासकर ठंड के मौसम में कई लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। इस सीजन खुशनुमा और सुहाना मौसम लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर देता है। अगर आप बीच लवर हैं तो डेफिनेटली घूमने के लिए आपकी लिस्ट में सबसे टॉप पर बीच डेस्टिनेशन ही रहते होंगे। जब ऑफबीट बीचेज की बात आती है, खासकर सर्दियों के दौरान, भारत में कुछ छिपे हुए रत्न हैं। सर्दियों में इन ऑफबीट बीचेज़ पर एक शांत आकर्षण वातावरण देखने को मिलता है, जो पर्यटक को शहर के शोर-गुल से दूर शांति, प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। यदि आप ऐसे ही बीचेज़ की तलाश में हैं, तो देश भर में इन छुपे हुए और कम पाॅपुलर जगहों को एक्सप्लोर करें :

1. मुषप्पिलंगाड़ बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

केरल के कन्नूर जिले में स्थित मुषप्पिलंगाड बीच एक कम पाॅपुलर बीच है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते है, जो भारत के सबसे लंबे ड्राइव-इन बीच के रूप में जाना जाता है। 4 किलोमीटर में फैला, मुषप्पिलंगाड अपनी सबसे लंबे तट के कारण सबसे अलग है, जहाँ पर्यटक घूमने के साथ ड्राइव भी कर सकते है। इस बीच पर आप दोस्तों के साथ स्विमिंग भी कर सकते हैं। इस बीच पर प्रवेश के लिए सैलानियों को शुल्क देना होता है। बिना शुल्क दिये आप यहां वाहन नहीं चला पाएंगे और न ही ले जा पाएंगे। गाड़ी चलाने के अलावा आप यहां कई तरह के एडवेंचर्स एक्टिविटी भी कर सकते हैं। टूरिस्ट इस बीच पर पैराग्लाइडिंग और पावर बोटिंग कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक यह बीच नहीं देखा तो इस बार यहां की सैर का टूर बना सकते हैं।

2. तारकरली बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

यहां के बीचेज़ साफ-सुथरे हैं। जहां पर आप किसी सामान्य दिन में बीस फीट गहरे पानी को आराम से देख सकते हैं। समुद्र का इतना साफ रूप आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। तारकरली का एक अन्य आकर्षण करली नदी का बैकवाटर है जो तारकरली से कुडाल तक फैला हुआ है। यह महाराष्ट्र में बैकवाटर का अनुभव करने का एकमात्र स्थान है। कारली नदी का मुहाना तारकरली के पास स्थित एक और दर्शनीय स्थल है। तारकरली महाराष्ट्र का एकमात्र स्थान है जहां आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं।

3. उदयपुर बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

जब दीघा के निकट बीचेज़ की बात आती है तो उदयपुर बीच एक ऐसा बीच है जिसे आपको दीघा में निश्चित रूप से देखना चाहिए। वास्तव में, इस बेहद ताज़ा और मनमोहक समुद्री तट ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है। दरअसल, देखा जा रहा है कि नवविवाहितों के लिए भी उदयपुर और न्यू दीघा पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन है। आप यहां बैठकर समुद्र की मनमोहक हवा का आनंद ले सकते हैं। अगर आप समुद्र में नहाने के शौकीन हैं तो ऐसा करने के लिए यह सही जगह है।

4. कारवार बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

कारवार में बस स्टॉप से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कारवार बीच। इसे रविंद्रनाथ टैगोर बीच के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह रबिंद्रनाथ टैगोर को बहुत पसंद थी इस वजह से कारवार के एक बीच को टैगोर बीच भी कहा जाता है। यह इलाका भी कोंकण का हिस्सा है, इसलिए वहां के खानपान व संस्कृति में उसी की झलक मिलती है। यहां का सी-फूड बहुत मशहूर है।  यहां बीच की सुंदरता के साथ ही आप पार्क, म्यजिकल फाउंटेन, टॉय ट्रेन और फिश हाउस का लुत्फ भी ले सकते हैं।

5. राधानगर बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक आइलैंड पर स्थित राधानगर बीच अपनी आश्चर्यजनक साफ व्हाइट सैंड, क्रिस्टल-क्लियर फ़िरोज़ा पानी और लुभावने सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के कारण इसे अक्सर एशिया के सबसे अच्छे बीचेज़ में से एक माना जाता है।

आप यहाँ बीच के किनारे आराम कर सकते हैं या साहसिक गतिविधियों जैसे स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग और कायाकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते है साथ ही सूर्यास्त के सुंदर दृश्यों का आनंद लें सकते है। वास्तव में अंडमान द्वीप समूह के सबसे अच्छे बीचेज़ में से एक है।

6. पुरी बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

उड़ीसा के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक, पुरी बीच बंगाल की खाड़ी में स्थित है। यह बीच छुट्टियां मनाने वालों और तीर्थयात्रियों दोनों को आकर्षित करता है। पुरी सबसे प्रतिष्ठित चारधाम स्थलों में से एक है और इसका धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है।

पुरी बीच भुवनेश्वर से 65 किमी और सूर्य मंदिर से 35 किमी दूर है। यह बीच सूर्यास्त के साथ-साथ सूर्योदय का दृश्य भी प्रस्तुत करता है और इन क्षणों को अपने कैमरे में कैद करना न भूलें। पास के मछली पकड़ने वाले गाँव का दौरा करें और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करें।

7. पैराडाइज़ बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

सर्दियों के दौरान भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत बीचेज़ में से एक, पैराडाइज बीच मुख्य शहर से 8 किमी की दूरी पर स्थित है। यह प्राचीन वातावरण वाला एक स्वच्छ बीच है, जो एक ताजगी भरा अनुभव प्रदान करता है। यह बीच डॉल्फ़िन के लिए भी जाना जाता है। बीच पर पहुंचने के लिए एक बोट पर चढ़ें जो बैकवाटर से होकर गुजरती है। चुन्नमबार के नाम से भी जाना जाने वाला यह बीच पिकनिक का आनंद लेने के लिए एक आदर्श बीच है। ऑन-साइट कैफे में, फिश मंचूरियन और फ्राइड राइस जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लें। यहां बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

8. कोवलम बीच

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

तिरुवनंतपुरम से कुछ मील की दूरी पर मछली पकड़ने वाला गांव, कोवलम एक बिजी  लेकिन बेहद हसीन बीच है। इतने सारे टूरिस्ट के बावजूद यहां का पानी साफ और सी ग्रीन कलर का है। इस जगह पर आने वाले सी फूड के शौकीन टूरिस्ट के लिए ताजी मछली हमेशा उपलब्ध होती है। सबसे बढ़कर, यह बीच उन स्विमर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, जिन्हें बड़ी लहरों के साथ बीच को इन्जॉय करना पसंद है।

सर्दियों में बीचेज़ पर जाने के लिए पैकिंग टिप्स -

Photo of सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान, तो भारत के इन बेहद खूबसूरत और शांत बीचेज़ पर जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

1. हल्के और आरामदायक कपड़े : धूप वाले दिनों और समुद्र के किनारे ठंडी शाम दोनों के लिए उपयुक्त कम्फर्टेबल कपड़ों का चयन करें।

2. बीच पर टहलने के लिए फुटवियर : रेतीले बीचेज़ पर आराम से चलने के लिए कम्फर्टेबल सैंडल या फ्लिप-फ्लॉप जरूर रखें।

3. सन प्रोटेक्शन भी है जरूरी :अपने आप को सर्दियों की हल्की लेकिन तेज़ धूप से बचाने के लिए धूप का चश्मा, टोपी और सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

सर्दियों के मौसम के दौरान भारत के तटीय खजानों की सुंदरता को डिस्कवर करना अपने आप में एक अलग अनुभव प्रदान करता है, जो समुद्र तटों की शांति, सांस्कृतिक समृद्धि के साथ जुड़ी हुई है। इन डेस्टिनेशन के शांत आकर्षण को अपनाएं, जहां समुद्र के किनारे सर्दियों का जादू आपकी डिस्कवरी का इंतजार कर रहा है।

Further Reads