कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर ।

Tripoto
30th Nov 2023
Photo of कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर । by KAPIL PANDIT
Day 1

यो तो खजुराहो अपने अनेकों मंदिरों की वजह से जग विख्यात है ही। यहां वर्ष भर देशी विदेशी पर्यटकों का और कला प्रेमियों का तांता लगा रहता है।  यहां अगर सभी मंदिरों को जोड़ा जाए तो 40 से ज्यादा मंदिर होंगे। और सभी मंदिर एक से बढ़कर एक खूबसूरत है। लेकिन यहां उपस्थित सभी मंदिरों में कंदरिया महादेव मन्दिर की खूबसूरती का कोई सानी नहीं है। ये मंदिर अपने आप में बेजोड़ है। और खूबसूरती में शायद ही कोई अन्य मंदिर इसकी बराबरी कर सके। मध्य प्रदेश में बुंदेल खंड संभाग में खजुराहो जैसे छोटे शहर में ये मंदिर विद्यमान है।  ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

Photo of Kandariya Mahadeva Temple by KAPIL PANDIT
Photo of Kandariya Mahadeva Temple by KAPIL PANDIT

पूरे खजुराहो के मंदिरों की बात की जाए तो सभी मंदिरों को दो भागों में बाटा गया है।  एक तो है। पश्चिमी मंदिर समूह और दूसरा हैं। पूर्वी मंदिर समूह।  कंदरिया महादेव मंदिर पश्चिमी मंदिर समूह के अंतर्गत आता है। पश्चिमी मंदिर समूह में करीब करीब छोटे बड़े सब मिलाकर लगभग 10 मंदिर हैं ।
सभी मंदिर आस पास ही है।  तथा लगभग जुड़े हुए है।
अगर आप एक बार पश्चिमी मंदिर समूह में दाखिल हो जाते है।  तो सभी के सभी मंदिर देख सकते है। लेकिन कंदारिया महादेव मंदिर संपूर्ण मंदिरों में सबसे अनूठा है।  ये एक ऊंचे चबूतरे पर स्थित है। इसकी भव्यता देखते ही बनती है।

Photo of कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर । by KAPIL PANDIT
Photo of कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर । by KAPIL PANDIT

इस मंदिर के ऊपर की गई कारीगरी आपका दिल मोह लेगी
मंदिर काफी ऊंचा और भव्य है।  ये मंदिर लगभग 10 वी सदी का हैं। राजपूत चंदेल राजा विद्याधर ने इसका निर्माण करवाया था । इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर बनाई गई मूर्तिया इतनी सजीव हैं। की आपको लगेगा की अभी बोल पड़ेंगी। अंदर एक प्राचीन शिवलिंग भी हैं। मंदिर की बाहरी कुछ दीवारों पर अप्सराओं को कुछ अलग ही अंदाज में दर्शाया गया है। अभी भी पश्चिमी दुनिया के कुछ देश भारत को पिछड़ा देश समझते है।  मगर सत्यता तो ये है की हैं हम पुरातन काल से ही काफी मॉडर्न और आजाद खयालों के रहे है।  जिस समय अधिकतर धर्म, जातियां और मजहब और सभ्यताओं के लोग खाना बदोश जीवन जी रहे थे।  तब हमारे यहां सभ्यता पनप चुकी थी।  और हम खुले विचारों की जिंदगी जी रहे थे।

Photo of कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर । by KAPIL PANDIT
Photo of कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर । by KAPIL PANDIT
Photo of कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो का सबसे बेहतरीन और रहस्यमई मंदिर । by KAPIL PANDIT

इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर कुछ ऐसी कलाकारी आपको देखने को मिलेगी जो शायद ही आपको कही और देखने को मिले।  आप स्वयं विस्मित हो जाएंगे की दसवीं सदी का भारत कितना मॉडर्न था। सेक्स या संभोग जैसे विषय पर जिस पर आज भी आप और खुल कर अपने विचार नही रख सकते।  इतने पुराने समय में इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर चित्रित कुछ कलाकारियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है।  की समाज में कितना खुलापन रहा होगा। खजुराहो अपने इसी मंदिर की वजह से विख्यात है।  मुख्य तह इसी मंदिर ( कंदरिया महादेव मन्दिर ) को देखने देशी विदेशी पर्यटक खींचे चले आते है ।

आप कभी खजुराहो जाए तो एक मंदिर को देखना न भूलें।

Further Reads