पंजाब के समीप हिमाचल प्रदेश का खुबसूरत शहर है डलहौजी। डलहौजी चम्बा रयासत का हिस्सा था जो पांच पहाड़ियों पर बसा हुआ है।
इस शहर की स्थापना 1854 में की गई थी।
ब्रिटिश राज के समय डलहौजी अग्रेजों की पहली पसंद था। गर्मियों में सभी अंग्रेज हिल स्टेशनों पर जाया करते थे।
ऐसे में लॉर्ड डलहौजी जो ब्रिटिश गवर्नर था ,ने इस शहर की सुंदरता , मौसम को देखते हुए इस शहर को अपना नाम दिया।
तब से यह शहर डलहौजी नाम से प्रसिद्ध है।
डलहौजी एक बेहद खुबसूरत शहर है, इस में देखने के लिए बहुत सारी सुंदर जगह है।
आज हम यह जानेंगे कि डलहौजी में देखने के लिए कौन सी जगह खास है।
वैसे तो डलहौजी पंजाबियों की घूमने के लिए खास जगह है, क्योंकि एक तो यह जगह पंजाब के समीप है दूसरा यह ऊंचाई पर होने के कारण इसका मौसम थोड़ा ठंडा रहता है। सर्दियों में यहां बर्फबारी भी देखने को मिल जाती है।
इसके लुभावने दृश्य मन को भा जाते है, जो भी एक बार यहां आ जाता है उसका मन बार बार आने को करता है।
डलहौजी शहर में खास जगह है, जो देखने लायक है।
यह जगह इस प्रकार है:
1. सुभाष बावली: भारत के महान स्वतंत्रता सैनानी सुभाष चंदर बोस जब डलहौजी में थे इस जगह पर ही रहते थे। यह जगह बहुत सुंदर है, यहां पर हरियाली देखने के साथ साथ आप को पहाड़ियों का खुबसूरत दृश्य देखने को मिल जाएंगे। डलहौजी से लगभग 2 किलोमीटर पर है सुभाष बावली।
2. डेन कुंड: लगभग 1.5 किलोमीटर के आसान ट्रेक के बाद आप डेन कुंड चोटी पर जा सकते है। लकड़मंडी जो डलहौजी के पास ही है, वहीं से 2 किलोमीटर की दूरी पर डेन कुंड के लिए ट्रेक शुरू हो जाता है। रास्ते में आप को सुंदर दृश्य जो थकावट को दूर कर देते है देखने को मिलेंगे। कभी कभी फोटो खिंचवाने के लिए खरगोश लेकर घूमते हुए लोग भी मिल जाते है, जो 50 रुपए लेकर खरगोश के साथ फोटो करवाने देते है। खज़ैर झील का सुंदर दृश्य भी दिखता है।
3. पोहलानी माता का मंदिर : डलहौजी से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर दैनकुंड की चोटी पर एक हिन्दू मंदिर है जो पोहलानी माता जी का मंदिर है।
4. पंचपुला: डलहौजी के गांधी चौक से 3.5 किलोमटर की दूरी पर डलहौजी की सबसे लोकप्रिय जगह है पंचपूला, जहां पर शॉपिंग करने खाने पीने की काफी जगह है। यहां से ही डलहौजी शहर के लिए पानी की पूर्ति होती है।
5. सरदार अजीत सिंह मेमोरियल : पंचपुला में शहीद भगत सिंह के चाचा जी सरदार अजीत सिंह की स्मारक है। यह जगह बहुत ही शांत है। यहा पर सरदार अजीत सिंह का समारिक बना हुआ है।
6.पंचपुला झरना : जब हम पंचपूला के लिए जा रहे थे, हम को जगह जगह से पानी टपकता नजर आया, जब पंचपुला आए खुबसूरत झरनों ने हमारा स्वागत बहुत अच्छे से किया, झरने का मधुर संगीत सुनने में बहुत अच्छा था। माना जाता है इन झरनों की कुछ धारा में औषधीय गुण भी है जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा था।
7.सेंट पैट्रिक चर्च: डलहौजी की प्रसिद्ध सेंट पैट्रिक चर्च देखने लायक है।बेहद शांत जगह शहर के बीच में ही है। यह डलहौजी का प्रसिद्ध टूरसिट जगह है।
8. लक्ष्मी नारायण मंदिर : दसवीं श्ताबादी का यह मंदिर काफी पुराना है। भगवान शिव और भगवान विष्णु का यह मंदिर डलहौजी में काफी प्रसिद्ध है।