दोस्तों,अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में फेमस है।
गुजरात का सूरत,अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट आदि शहरो की तरह गुजरात का जामनगर भी रोमांटिक वेकेशन के लिए बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है। दोस्तों,भारत के पश्चिम में स्थित गुजरात एक बहुत ही खूबसूरत और महत्वपूर्ण राज्य है।और गुजरात को 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स'भी कहाँ जाता है।यह अपने स्थापत्यकला प्राचीन विरासत,जीवंत संस्कृति,और सुंदरता के कारण दुनिया भर में फेमस है।और यहाँ के शहरों में हर रोज हजारों–लाखों लोग रोमांटिक वेकेशन मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। और यहाँ के तटीय सीमा पर मौजूद पोरबंदर, सोमनाथ, जूनागढ़, अहमदाबाद, भावनगर, सूरत और भरूच। अपने खूबसूरती के लिए दुनिया भर में बहुत ही फेमस हैं। और जामनगर भी गुजरात का एक बेहद ही सुंदर और मनमोहक समुद्री इलाका है, जिसे रोमांटिक डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है।
1.पिरोटन द्वीप
शायद आपने जामनगर की सबसे खूबसूरत और हसीन जगहों के बारे में तो सुना ही होगा, पिरोटन द्वीप का नाम जरूर लिया जाता है। और ये अरब सागर में स्थित यह द्वीप कपल्स के बीच में तो भी बहुत ही प्रसिद्ध है। इसे बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।यह एक ऐसा सुन्दर द्वीप है,जहाँ पर काफी पर्यटक घूमने भी आते रहते है, और इस खूबसूरत द्वीप के अलावा कुछ ही दूरी पर मौजूद नारदा द्वीप भी हैं।जहाँ पर रोमांटिक वेकेशन के लिए बहुत ही सुंदर स्थान माना जाता है। और आप लोग इस मनमोहक दृश्यों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। क्योंकि पिरोटन द्वीप से कुछ ही दूरी पर मौजूद बेदी बंदरगाह भी हैं,जहाँ पर आप को घूमके बहुत आनंद आयेगा।
2.बेचटेल बीच
आप भीं अगर जामनगर में किसी सुंदर और मनमोहक समुद्री तट घूमना पसंद करते हैं,तो फिर आप को बेचटेल बीच पर जरूर जाना चाहिए। क्योंकि यहाँ के सफेद रेत और समुद्र के नीले पानी आपका मन मोह लेंगे।और यहाँ बेचटेल बीच के खूबसूरत और शांत वातावरण काफी फेमस माना जाता है। और यहाँ पर कई कपल्स बेचटेल बीच के किनारे सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं।
3.मरीन नेशनल पार्क
दोस्तों,शायद आपको पता होगा,अगर नहीं पता है,तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरीन नेशनल पार्क देश का पहला मरीन पार्क है। क्योंकि यह खूबसूरत पार्क करीब 458वर्ग किलोमीटर में फैला है। और इस पार्क की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है,कि इस पार्क को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहाँ आते रहते हैं। और इस खूबसूरत पार्क को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। लोग यहाँ पर अपने फैमिली और कपल्स के साथ सुबह और शाम के समय घूमने आते रहते हैं।जहाँ पर आप को भी एक बार जरूर जाना चाहिए।
4.खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी
आप की जानकारी के लिए बता दें,की खिजडिया/खिजादिया बर्ड सैंक्चुरी जामनगर के साथ-साथ पूरे गुजरात के लिए भी एक बहुत ही खुबसूरत पर्यटक स्थल है। कच्छ की खाड़ी के तट के पास स्थित खिजादिया बर्ड सैंक्चुरी ताजे और खारे जल के लिए प्रसिद्ध है। आप को बता दें कि खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी को रामसर टैग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महत्व को आर्द्रभूमि के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। और यह गुजरात का चौथा ऐसा स्थान है जिसे रामसर टैग प्राप्त है। इसको स्थल में आर्द्रभूमि महत्व को देखते हुए प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों को रामसर स्थल में शामिल किया गया है।
जामनगर में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहें?
आप को जामनगर में ऐसी बहुत सारी बेहतरीन और रोमांटिक जगहें घूमने के लिए मील जायेंगी।जहाँ पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे की लखोटा झील/रणमल झील,प्रताप विलास पैलेस,और जैन मंदिर में भी आप को घूम के बहुत आनंद आयेगा।
जामनगर कैसे पहुंचें?
गुजरात के जामनगर मे आप देश के किसी भी जगह से आप आसानी से पहुंच सकते हैं। और इसके लिए आप कार, को बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के माध्यम से भी जामनगर पहुंच सकते हैं।
हवाई यात्रा से कैसे जाए?
दोस्तों, आप हवाई यात्रा के माध्यम से जामनगर एयरपोर्ट पहुंचकर शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। और इसके अलावा आप वडोदरा,अहमदाबाद एयरपोर्ट से भी जामनगर जाकर पहुंच सकते हैं। और आप ट्रेन द्वारा- देश के किसी भी हिस्से से जामनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। और गुजरात के लगभग सभी शहरों में यहाँ के लिए ट्रेन जाती है।और जैसा कि आप को बता दें,सड़क मार्ग से गुजरात के किसी भी शहर के लिए बस लेकर आप जामनगर जा सकते हैं। यह अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट आदि कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। तो दोस्तों आप भीं एक बार जरूर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने विचारों को प्रकट करने के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।