दोस्तों, बहुत ही खूबसूरत राज्य है,हिमाचल प्रदेश जहाँ शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला,डलहौजी, आदि चर्चित जगहों पर हर रोज हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। दोस्तो,पालमपुर और स्पीति वैली आदि जगहों की खूबसूरती दुनिया भर में फेमस हैं।अगर आने वाले दिनों में आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यह जरूर सोचेंगे,कि सस्ते में रहने के लिए कमरा मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा, लेकिन अक्सर हिमाचल प्रदेश में होटल महंगा ही मिलता है। कई बार तो एक रात ठहरने के लिए हमे 2-3 हजार रुपये तक का किराया भी देना पड़ता है।
तो आइए हम आपको इस राज्य में मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में ठहरकर उस जगह को मजेदार तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
1.मणिकरण साहिब गुरुद्वारा
हिमाचल प्रदेश में स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा एक विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा है।जहाँ सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी दर्शन करने और घूमने के लिए पहुंचते हैं। जैसा कि आप को बता दें,अगर आप भी कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली या पार्वती के अलावा कसोल घूमने के लिए जा रहे हैं, और वहा फ्री में रूकना चाहते हैं, तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपके लिए बेस्ट स्थान है। आप को बता दें,कहा जाता है, कि मणिकरण में रुकने के लिए सैलानियों के किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। और कई लोगों का यह भी मानना है कि यहाँ पर खाना भी फ्री में मिलता है।
2.गुरुद्वारा साहिब, चैल
दोस्तों, आप को बता दें, कि हिमाचल प्रदेश की इस हसीन वादियों में मौजूद चैल एक बेहद ही सुन्दर और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। और चैल हिल स्टेशन की सुन्दरता इस कदर प्रसिद्ध है, कि यहाँ पर हर मौसम में पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। अगर आप भी चैल घूमने जा रहे हैं।और ठहरने के लिए रूम का किराया कुछ अधिक है, तो फिर आप लोग चैल गुरुद्वारा साहिब पहुंच सकते हैं। आप को बता दें, कि चैल गुरुद्वारा साहिब में बिना किसी शुल्क दिए आसानी से और आराम से ठहर सकते हैं।और गुरुद्वारा में सुबह और शाम को भंडार भी लगता है,जहाँ आप लोग खाना भी खा सकते हैं।
चैल में घूमने की जगहें-
जैसा कि चैल में घूमने के लिए कुछ ये जगहें हैं,वन्यजीव अभयारण्य, महाराजा पैलेस, काली का टिब्बा, साधुपुल झील और चैल व्यू पॉइंट को आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
3.गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा
हिमालय की खुबसूरत वादियों में स्थित धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है,जहाँ पर सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। और यहाँ के मनमोहक पहाड़, हसीन नजारे, खूबसूरत झील-झरने और देवदार के बड़े-बड़े, पेढ़–पौधे ,धर्मशाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। दोस्तों, अगर आप भी अगर आने वाले दिनों में धर्मशाला घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहाँ फ्री में ठहरकर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दोस्तों,कहा जाता है कि धर्मशाला में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कई पर्यटकों को फ्री में ठहरने और फ्री में खाने की सुविधा प्रदान करता है। और कई लोगों का यह भी मानना है कि यहाँ 1-2 दिन तक ही फ्री ठहर सकते हैं।
धर्मशाला में घूमने की जगहें-
दोस्तों,धर्मशाला में युद्ध स्मारक, डल झील, ज्वालामुखी देवी मंदिर, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ और कांगड़ा कला संग्रहालय जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर घुम के आप को बहुत आनन्द आयेगा।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने विचारों को प्रकट करने के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।