जिस प्रकार दिल्ली हमारे देश की राजनैतिक राजधानी है।
मुंबई हमारे देश की आर्थिक राजधानी है। ठीक उसी प्रकार काशी,( वाराणसी ) हमारे देश की संस्कृतिक राजधानी है।
काशी दुनिया की सबसे पुरानी नगरियों में से एक है। ये ठीक से कोई नही बता सकता की ये नगरी कितनी पुरानी है। काशी को शिव की नगरी भी कहा जाता है।किवदंतियो के अनुसार काशी शिव के त्रिशूल की नोक पर बसी हैं।काशी शिव को प्रिय है।एक मशहूर कहावत भी है की शिव काशी के है।और काशी शिव की है।लेकिन आज काशी की पहचान में एक और चीज जुड़ रही है।और इससे काशी की पहचान और दूर दूर तक जाएगी।हमारे देश में क्रिकेट 🏏 कोई सिर्फ एक खेल नही है अपितु उससे ज्यादा है।ये खेल सारे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है। भारत देश इस खेल में 3 बार का विश्व चैंपियन भी रह चुका है।तो आप इस खेल की महिमा को समझ ही सकते है । अभी हाल ही में सरकार ने एक निर्णय लेते हुए काशी में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की स्वीकृति दी है ।
जिसका आज दिनांक 23 सितंबर को प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा शिलान्यास भी किया जा रहा है। पहले आप कुछ तस्वीरे देखिए इस बनने वाले स्टेडियम की ।
जैसा की सभी को पता है की काशी भगवान शिव की नगरी है । ठीक उसी सोच को आगे रखते हुए इस स्टेडियम को बनाने का विचार हैं। ये स्टेडियम भगवान शिव को समर्पित होगा।और भगवान शिव की थीम पर ही विकसित होगा।
जैसे की खिलाड़ियों के बैठने की जगह जिसे पवेलियन कहा जाता है वो एक डमरू के आकार का होगा ,जहा से सभी दर्शक और खिलाड़ी आएंगे अर्थात मुख्य गेट एक बेल पत्र की आकार का होगा, स्टेडियम में लगने वाली फ्लड लाइट भगवान शिव के त्रिशूल के आकार की होंगी, तथा लोगो के बैठने की जगह भी बिलकुल गंगा घाट के जैसे होगी। और स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी जैसा की तस्वीरों में प्रतीत हो रहा है। अगर सब कुछ ठीक वैसा ही हुआ तो ये स्टेडियम पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगा।
ये बात में दावे से कह सकता हु की ये स्टेडियम काशी के आस पास रहने वाले खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।और वो अपने हुनर , कौशल को बखूबी निखार पाएंगे और स्टेडियम बन जाने से देशी और विदेशी क्रिकेट के चाहने वाले काशी का रुख करेंगे। जोकि इस सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए अच्छा होगा। काशी वैसे भी देश दुनिया की मानी हुई जगह है ।अब इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाने से और भी ख्याति प्राप्त करेगी । क्रिकेट वैसे भी हमारे देश में एक धर्म की तरह है ।और काशी भी सदियों से धर्म की प्रचारक रही है । अब यहां से क्रिकेट का भी प्रचार और प्रसार होगा।
प्रधान मंत्री मोदी जी वैसे भी काशी से सांसद है ।उन्ही के कार्यकाल में काशी को ये सौगात मिलने जा रही है। खबरो के अनुसार इस स्टेडियम में लगभग 35 हजार लोग क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे , स्टेडियम लगभग 450 करोड़ की कीमत में बनेगा , यहां पर सारी आवश्यक सुविधाएं भी खिलाड़ियों को मुहैया करवाई जाएंगी। जैसा की तस्वीरे देख कर लग रहा है । अगर उसी प्रकार का स्टेडियम बनेगा तो यकीन मानिए ये देश दुनिया का सबसे अच्छा और खूबसूरत स्टेडियम होगा।
हर हर महादेव।