सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार।

Tripoto
30th Jul 2023
Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT
Day 1

जिला गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर का एक प्रमुख अंग है।

यू तो ये उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है। जो की दिल्ली के बिलकुल नजदीक है । जिसका फायदा भी इस शहर को मिलता है। ये जिला प्रमुख औधोगिक केंद्र भी है। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां काम करने अर्थात नौकरी इत्यादि के लिए आते है। इस शहर का अपना एक अलग अंदाज है । ये शहर काफी पुराने होने के साथ साथ नए जमाने के साथ भी बखूबी कदमताल करता है । शहर सड़क ,रेलवे , और तो और मेट्रो के माध्यम से भी देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ा है। आपको पता भी नही चलेगा की कब आप गाजियाबाद से दिल्ली आ जायेंगे । जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का बहुत महत्वपूर्ण और विकसित शहर है। यहां काफी सारे औधोगिक केंद्र है। अच्छे स्कूल कॉलेज है । लेकिन परिवार के साथ कही अच्छा समय बिताने वाली जगह की कमी थी । इसी कमी को देखते हुए कुछ साल पहले विकास प्राधिकरण ने हिंडन नदी के मुहाने पर एक बड़ा पिकनिक स्पॉट विकसित किया । जिसे नाम दिया गया सिटी फॉरेस्ट। आधुनिक समय में ये गाजियाबाद का सबसे अच्छा पिकनिक स्पॉट है। जहा आप अपने दोस्तो , परिवार के लोगो के साथ आ सकते है।

Photo of सिटी फॉरेस्ट पार्क-गाजियाबाद by KAPIL PANDIT
Photo of सिटी फॉरेस्ट पार्क-गाजियाबाद by KAPIL PANDIT
Photo of सिटी फॉरेस्ट पार्क-गाजियाबाद by KAPIL PANDIT

गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में ये पूरा पार्क विकसित किया गया है। पार्क पूरा हरियाली से भरपूर हैं। तरह तरह के पेड़ पौधे है। कुछ अच्छी वाटर बॉडीज भी है। जिनमे आप अपने दोस्तो के साथ बोटिंग इत्यादि भी कर सकते है। हरियाली से परिपूर्ण रास्ते है। जिनपर आप वॉक कर सकते है। ऐसे हरे भरे रास्तों पर वॉक करने का टहलने का मजा ही कुछ और हैं। आपको एक पल के लिए लगेगा की आप किसी नेशनल पार्क या जंगल में घूम रहे है ।

Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT
Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT
Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT

इस स्पॉट पर बच्चो के लिए भी काफी सारे अट्रैक्शन हैं। काफी सारे झूले इत्यादि है । जहा बच्चे काफी मजे करते है।

कुछ अच्छे रेस्टुरेंट भी है जहा आप अपने चाहने वालो के साथ कुछ अच्छा खा सकते हो। अपने अच्छे माहौल में अच्छा खाना और क्या चाहिए एक अच्छा परफेक्ट दिन बिताने को । गाजियाबाद जैसे बड़े महानगर में ऐसी प्रकृति के नजदीक जगह मिलना किसी चमत्कार से कम नही।

Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT
Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT
Photo of सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद – गाजियाबाद ( एनसीआर ) की वो जगह जहा आप कर सकते है प्रकृति से साक्षात्कार। by KAPIL PANDIT

अगर आप गाजियाबाद, नोएडा या दिल्ली में या आस पास रहते है। और आप सोच रहे हो किसी ऐसी जगह के बारे में जहा आप प्रकृति के सानिध्य में रहकर कुछ समय बिताना चाहते हो तो आप इस जगह का चुनाव कर सकते हो ।

पता – सिटी फॉरेस्ट गाजियाबाद पहुंचने के लिए आपको राज नगर एक्सटेंशन में आना होगा ।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन रेड लाइन मेट्रो गाज़ियाबाद

टिकिट – लगभग 20 रुपए है।

Also read: ashoka pillar sarnath, shipra mall ghaziabad

Further Reads