गर्मी के मौसम में लोग बाहर घूमने जाने से बचते हैं। गर्मी में तापमान अधिक होने और चिलचिलाती धूप के कारण लोग सफर पर जाने का प्लान नहीं बनाते। हालांकि घूमने का शौक रखने वाले लोग लगभग हर महीने ही ट्रिप पर जाना चाहते हैं। ऐसे में आप गर्मी में घूमने जाना चाहते हैं तो ऐसी जगहों पर जाएं, जहां का मौसम सुहाना हो और गर्मी में राहत मिल सके। अगर आप मुंबई, पुणे या महाराष्ट्र के किसी शहर के रहने वाले हैं तो दोस्तों व परिवार के साथ इस मौसम में लोनावला घूमने जा सकते हैं। लोनावला छुट्टी बिताने के लिए बेहतरीन हॉलीडे स्पाॅट है। यहां आप शॉर्ट ट्रिप पर जा सकते हैं। लोनावला में हर साल हजारों पर्यटक आते हैं, जो यहां की बेहतरीन गुफा से लेकर लोकप्रिय बौद्ध मंदिर घूमने जाते हैं। हरियाली के बीच बसे लोनावला की सैर के लिए जाएं तो कुछ बेहतरीन चीजों का लुत्फ जरूर उठाएं
*लोनावला में वैक्स म्यूजियम*
लोनावला जाएं तो वैक्स म्यूजियम जरूर घूमें। इस म्यूजियम में कपिल देव, ए आर रहमान, राजीव गांधी और माइकल जैक्सन समेत कई हस्तियों के वैक्स स्टैच्यू बने हैं। इस जगह को परिवार या दोस्तों से साथ एक्सप्लोर करने में आनंद आएगा। आप यहां बेहतरीन तस्वीरें भी क्लिक करा सकते हैं।
*कार्ला गुफाएं*
लोनावला में कार्ला गुफाएं मौजूद हैं। यह पुणे-मुंबई राजमार्ग पर स्थित है। कार्ला गुफाएं सह्याद्री पहाड़ियों में खोजी गईं गुफाओं में से एक मानी जाती हैं। यहां के अद्भुत नजारे और अनुभव आपको रोमांच से भर देंगे।
*अमृतांजन पॉइंट*
पिकनिक मनाने के लिए लोनावला में स्थित अमृतांजन प्वाइंट शानदार जगह है। खंडाला घाट के पास स्थित अमृतांजन पाइंट हरियाली और एरियल व्यू के लिए मशहूर है। यहां परिवार या दोस्तों के साथ आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं।
*कुने फॉल्स*
गर्मी में वाटरफॉल का लुत्फ उठाने के लिए भी लोनावला बेहतरीन हाॅलीडे स्पाॅट है। बुशी बांध के पास कुने फॉल्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। वॉटरफॉल के आसपास काफी हरियाली है। मानसून के वक्त वाॅटर फाॅल का फ्लो बढ़ जाता है।
*फ्लाइट से लोनावला कैसे जाएं –*
लोनावला के नजदीकी एयरपोर्ट के रूप में पुणे और मुंबई दोनों को जाना जाता है, जिसकी दूरी लोनावला से करीब *70 और 88* किमी. है। *पुणे और मुंबई एयरपोर्ट* की गिनती देश के काफी प्रसिद्ध एयरपोर्ट में की जाती है, जहां जाने के लिए देश के विभिन्न हवाई अड्डे से फ्लाइट अपनी उड़ानें भरती हैं।
मुंबई या पुणे एयरपोर्ट से लोनावला के बीच ट्रेन और बस दोनों की उपलब्धि है, जिससे आप आसानी से लोनावला जा सकते हैं। आप चाहें तो इन दोनों जगहों से प्राइवेट टैक्सी लेकर भी लोनावला जा सकते हैं।
*ट्रेन से लोनावला कैसे जाएं –*
लोनावला में ही रेलवे स्टेशन है, जो इंदौर, दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे कुछ अन्य बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। अगर आपके शहर से लोनावला के लिए ट्रेन ना मिले, तो आप पुणे या मुंबई जा सकते हैं, जो लोनावला शहर से लगभग 64-65 और 82-83 किमी. की दूरी पर है और ये दोनों शहर देश के काफी सारे शहरों से जुड़ा हुआ है। मुंबई और पुणे से से लोनावला के लिए कई सारी ट्रेनें चलती हैं।
*बस से लोनावला कैसे जाएं –*
लोनावला जाने के लिए आप मध्यप्रदेश या गुजरात से बस पकड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप लोनावला से 900 या 1000 किमी. से अधिक दूरी वाले शहरों से बिलॉन्ग करते हैं, तो आप अपने लोनावला ट्रिप के सफर को फ्लाइट या ट्रेन से ही कंप्लीट करें, क्योंकि अगर 1000 किमी. से अधिक दूरी बस द्वारा तय करके लोनावला जाते हैं, तो आपका समय भी ज्यादा लग जाएगा और लोनावला पहुंचते-पहुंचते आपको थकान भी काफी ज्यादा हो जाएगा, इसलिए अगर आपके शहर से लोनावला की दूरी 1000 किमी. से अधिक हो, तो आप इस सफर को ट्रेन या फ्लाइट द्वारा ही कंप्लीट करें।