दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा

Tripoto
4th Jul 2023
Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, आजकल लॉन्ग ड्राइव काफी ट्रेंड कर रहा है। और छुट्टी मिलते ही लोग लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाने के लिए निकल जाते हैं। खासतौर से बात अगर लॉन्ग ड्राइव की हो, तो हम अक्‍सर कार से जाना पसंद करते हैं। साथ ही हम ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जिसमें यात्रा के बीच कई खूबसूरत जगहों और उन जगहों के बेहतरीन नजारों का मजा लिया जा सके। इसके अलावा अगर बेहतरीन म्‍यूजिक, अच्‍छी सड़कें और अच्‍छी कंपनी हो, तो सफर और भी सुहाना हो जाता है। तो चलिए फिर आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे शहर लेकर आएं हैं, जो अब लॉन्ग ड्राइव के लिए बेस्ट माने जाएंगे। जैसा कि आप सभी पहले से जानते हैं कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लोगों के लिए कुछ दिन पहले खोल दिया गया है। इस रूट पर आप 6 शहरों में आसानी से घूम सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन शहरों के बारें में जहाँ पर आप अपने लॉन्ग ड्राइव के दौरान घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

1. ​दिल्ली

Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav

दोस्तों, यह खूबसूरत शहर न केवल अपनी मौज मस्‍ती बल्कि ऐतिहासिक चीजों के लिए भी जाना जाता है। इसलिए दिल्ली का आधुनिक जीवन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस शहर की यही बात इसे सबसे जुदा और अलग बनाती हैं। दिल्‍ली की नाइटलाइफ भी लोगों को बेहद आकर्षित करती है। यहाँ आपको आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को ज़रूर मिलेगा। यह शहर न सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए बल्कि अपने इतिहास के लिए भी जाना जाता है। यहाँ आकर आप कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, दिल्ली हट, चांदनी चौक और लाल किला जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं।

2. जयपुर

Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav

आप दिल्ली-मुंबई हाईवे के जरिए सिर्फ 2 घंटे में जयपुर पहुंच सकते हैं। इस हाईवे पर आप चलें तो पहला पड़ाव जयपुर हैं। अगर आपके पास समय हैं यहाँ घूमने लायक कई जगहें हैं। आप जयपुर में आकर चौकी ढाणी जा सकते हैं, यहाँ महलों के आसपास महिलाओं को पारंपरिक घूमर डांस करते देख सकते हैं। आमेर फोर्ट में हाथी की सवारी का मजा ले सकते हैं, यहाँ ऊंट की सवारी भी की जाती है। रास्ते में ही हवामहल पड़ता हैं आप चाहें तो हवामहल भी घूम सकते हैं अजमेर भी जयपुर के काफी पास है, जो कुछ ही किमी दूर स्थित है। अगर आपके पास टाइम है और आप घूमने के इरादे से निकले हैं तो आप अजमेर भी घूम सकते हैं।

3. चित्तौड़गढ़

Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav

चित्तौड़गढ़ शहर अपने प्राचीन स्मारकों, युद्ध विरासत और अपनी राजसी महिमा की वजह से आज भी अपने त्याग और वीरता के इतिहास को बताता है। चित्तौड़गढ़ अपने सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों की वजह से पूरे देश में जाना जाता है। यहाँ स्थित चित्तौड़गढ़ किला बहुत प्रसिद्ध है, जो पहाड़ी पर बना है और देश के सबसे बड़े किलों में से एक हैं। यहाँ की ऐतिहासिक गाथा लोगों को इस कदर अपनी ओर आकर्षित करती है कि यहाँ पूरे साल लाखों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

4. उदयपुर

Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav

उदयपुर राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन शहर है जिसको झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर राजस्थान राज्य का मुकुट रत्न है और चारों ओर से सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो इस शहर को बहुत ही खूबसूरत बनाते हैं। इस शहर में प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों और लुभावनी वास्तुकला की प्रचुरता है, जो इसको भारत का एक खास पर्यटन स्थल बनाते हैं। झीलों का शहर उदयपुर हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद बना है। उदयपुर शहर की पिछोला झील में आप नाव की सवारी करके अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। इस शहर में लेक पैलेस होटल शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। उदयपुर ट्रेडिशनल चीजों से घिरा हुआ है। यहाँ पर घूमने के लिए आपको कई फेमस चीजें मिलेंगी।

5. अहमदाबाद

Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav

अहमदाबाद इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे एक शहर अभी भी अपने पुराने हर हिस्से को बनाए रख सकता है अहमदाबाद में कई ऐसे स्थान हैं जहाँ पर्यटक न केवल शहर के बारे में बल्कि भारतीय इतिहास के बारे में और कुछ प्रमुख हस्तियों के बारे में जान सकते हैं जिन्होंने देश को आकार देने में मदद की। अहमदाबाद आकर आप मोढेरा सूर्य मंदिर, गांधी आश्रम देख सकते हैं। यहाँ आने के बाद आपको यहाँ का गुजराती खाना भी ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

6. मुंबई

Photo of दिल्ली मुंबईएक्सप्रेसवे के बीच पड़ते हैं ये खूबसूरत शहर,लॉन्ग ड्राइव के साथ ले शहरों को घूमने का मजा by Smita Yadav

सपनों की नगरी और मायानगरी के नाम से जानी जानें वाली मुंबई शहर घूमने का सपना तो हर किसी का होता है। ऐसे में जब से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लोगों के लिए खोल दिया गया है। तब से लोगों का मुंबई पहुंचना काफी आसान हो गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से मुंबई का सफर आप महज 12 घंटे में तय कर सकते हैं। मुंबई में सैर-सपाटे के लिए कई ऐसी शानदार जगहें हैं, जहाँ घूमने के बाद आपकी यात्रा यादगार और मजेदार बन जाएगी। मुंबई में रात के 2 बजे मरीन ड्राइव पर लॉन्ग ड्राइव का मजा ले सकते हैं। साथ ही इसके अलावा यहाँ पर आप गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली, जुहू बीच, हैंगिंग गार्डन्स ऑफ़ मुंबई, पोवई झील के आसपास की जगहों पर भी घूम सकते हैं। मुंबई आने के दौरान आप फिल्मी सितारों के खूबसूरत और आलीशान घर देखना बिल्कुल भी न भूलें।

क्या अपने भी लॉन्ग ड्राइव के दौरान एक साथ कई शहरों की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads