दोस्तों, अक्सर जब भी हम कही घूमने का प्लान बनाते है तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता हैं कि जिस जगह हम जा रहें है वह बहुत खूबसूरत हो, खासकर बात जब हिल स्टेशन की हो। इसलिए आज हम फिर से आपके लिए एक नई जगह लेकर आए है जिससे आपको अब बारिश के मौसम में अगर आप हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते हैं तो आपके पास नैनीताल, मसूरी नहीं बल्कि और भी हिल स्टेशन के ऑप्शन हो। मानसून के मौसम में पहाड़ी इलाकों में जाने से बचना चाहिए लेकिन अगर आप नैनीताल और मसूरी जैसी जगहों पर जाने वाले थे तो इस बार प्लान बदलकर टनकपुर जाएं ताकि आप अपने पार्टनर के संग भीड़ भाड़ से दूर एक अच्छी और शांत जगह क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। तो आइए आपको टनकपुर और यहां की कुछ बढ़िया जगहों के बारे में बताते हैं।
टनकपुर
टनकपुर एक छोटा सा शहर है जो कि उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित है। इस गांव के बारे में लोग कम ही जानते हैं।यह शहर भारत-चीन की सीमा से करीब 3 किमी दूर स्थित है। आपको बता दूं कि टनकपुर समुद्र तल से 245 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। इसी स्थान से लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू करते हैं। टनकपुर शहर शारदा नदी पर स्थित है और इसने बनबसा में शारदा नदी पर 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाला एक हाइड्रो पावर स्टेशन स्थापित किया हैं यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं यही कारण हैं कि यह जगह बहुत ही प्रसिद्ध हो रही हैं टनकपुर की हरी-भरी वादियां साथ में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दूर बैठे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।
टनकपुर में घूमने की जगहें
1. नंधौर वन्यजीव अभयारण्य
टनकपुर में घूमने के लिए अगर कोई जगह सबसे अधिक फेमस है तो उसका नाम है नंधौर वन्यजीव अभयारण्य। यह अभयारण्य लगभग 269.96 किमी वर्ग में फैला हुआ हैं इस जगह पर आपको कई मजेदार नजारे देखने को मिलते हैं। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में आकर आप जीप सफारी के जरिए पक्षियों की लगभग 250 से अधिक प्रजातियां देख सकते हैं और उनकी तस्वीरें भी ले सकते हैं। प्राकृतिक नजारों से भरपूर यह अभयारण्य बहुत ही सुन्दर दिखता हैं।
2. पूर्णागिरी मंदिर
देवी पूर्णागिरि का मंदिर टनकपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में एक हैं।यह प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम टनकपुर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूरिस्ट स्पॉट है टनकपुर के नाम से लोग पूर्णागिरि को ही जानते है यह मन्दिर पहाड़ो पर बना है जहाँ का रास्ता बहुत ही ज्यादा नैसर्गिक सुन्दरता को लपेटे हुए है श्री पूर्णागिरि धाम 108 शक्तिपीठो में से एक शक्तिपीठ है और इसकी उत्तर भारत में अत्यधिक मान्यता है देवी का ये मंदिर ऊंचे पहाड़ पर है जहाँ जाने के लिए पैदल चलना पड़ता हैं यहाँ जाने के लिए आपको 3 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है पूरे साल यहाँ सैलानियों का तांता लगा रहता हैं।
3. शारदा घाट
जब सैलानी टनकपुर घूमने के लिए आते है वो इस स्थान पर घूमने के लिए ज़रूर पहुंचते हैं। टनकपुर बस स्टैंड के पास स्थित, शारदा घाट पर घूमने के लिए कई भक्त यहाँ आते रहते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालु पूर्णागिरी मंदिर में जाने से पहले खुद को शुद्ध करने के लिए शारदा नदी में स्नान करते हैं। टनकपुर में शारदा घाट पर आप परिवार के साथ पिकनिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इस घाट से आपको आस पास के पहाड़ों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। टनकपुर में शारदा घाट स्थानीय लोगों के लिए पसंदीदा पिकनिक की जगह है।
4. पंचमुखी महादेव मंदिर
पंचमुखी महादेव मंदिर भक्तों के बीच इतनी लोकप्रिय है। ये प्रसिद्ध मंदिर भगवान शिव को पूरी तरह समर्पित है, जहाँ आपको भगवान शिव की मूर्ति पंचमुखी रूप के पांच मुखों में दिखेगी। यहाँ के स्थानीय लोगों में इस मंदिर की बहुत मान्यता हैं। श्रावण मास के दौरान और शिवरात्रि के दिन यहां बहुत भीड़ देखी जाती हैं। टनकपुर आएं तो पंचमुखी महादेव मंदिर के दर्शन ज़रूर करें।
5. श्री बालाजी धाम हनुमान गढ़ी मन्दिर
दोस्तों, बालाजी धाम हनुमान गढ़ी मन्दिर शारदा घाट के पास स्थित है जिसकी यहाँ के स्थानीय लोगो में बहुत ज्यादा मान्यता है यहाँ लोग ऐसा बोलते है कि यहाँ लोग अपनी मन्नते लेकर आते है यहाँ भी आप दर्शन ज़रूर करें। यह काफी साफ़ सुथरा और प्रसिद्ध मन्दिर है और यहाँ बहुत ही सुन्दर हनुमान जी की प्रतिमा बनी हुई है।
टनकपुर घूमने का सही समय
यह एक ऐसी जगह है जहाँ आप साल भर जा सकते है लेकिन गर्मी यहाँ भी पड़ती है तो बेहतर हैं कि मई और जून में यहाँ जाने से बचें। भारी बरसात के मौसम में भी यहाँ न आएं। जुलाई का मौसम यहाँ आने के लिए सही बताया गया हैं।
टनकपुर आएं तो कहाँ रुकें?
जब भी आप यहाँ आते हैं तो किसी भी तरह की यहाँ रुकने की कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत सी धर्मशालाएं मिल जायेंगी। जिनकी लोकेशन की बात करे तो ज्यादातर धर्मशाला शारदा घाट के समीप है कुछ एक अच्छे होटल भी यहाँ मौजूद है। जिन्हें आप अपने सुविधानुसार बुक कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे टनकपुर?
टनकपुर जाने के लिए आपको रेल, सड़क, वायु तीनों साधन उपलब्ध हैं आप अपनी सुविधानुसार यहाँ आ सकते हैं। और यहाँ आने के लिए कोई भी साधन चुन सकते हैं।
ट्रेन से:
टनकपुर हिल स्टेशन का नजदीकी रेलवे स्टेशन टनकपुर में ही है, जो टनकपुर मेन शहर से मात्र 1.5 किमी. दूर है। टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर मेन शहर तक जाने के लिए टैक्सी लेकर आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से:
टनकपुर भारत के अन्य सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ हैं। हल्द्वानी, आईएसबीटी आनंद विहार, दिल्ली, और आईएसबीटी देहरादून से नियमित और एसी बसें आसानी से उपलब्ध हैं। एनएच9 के माध्यम से इस शहर से हल्द्वानी 98.5 किमी दूर है। कुमाऊँ क्षेत्र के प्रमुख स्थलों से टनकपुर के लिए टैक्सियाँ और बसें आसानी से उपलब्ध हैं।
हवाई जहाज़ से:
उत्तराखंड के तीनों एयरपोर्ट में पंतनगर एयरपोर्ट टनकपुर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है।पंतनगर एयरपोर्ट से आपको टनकपुर के लिए टैक्सी आदि मिल जाएँगी, टैक्सी लेकर आप आसानी से टनकपुर पहुंच सकते हैं।
क्या अपने भी टनकपुर हिल स्टेशन की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।