दोस्तों, बात अगर देश के खूबसूरत राज्यों की हो रही हों तो उनमें छत्तीसगढ़ का नाम जरूर आता है। क्योंकि यह भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो खूबसूरत और विशालकाय वनों से चारों तरफ से घिरा हुआ है। यह राज्य भी अपनी अद्भुत संस्कृति, सभ्यता और प्राकृतिक विविधिताओं के वजह से पर्यटकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसी हसीन जगहें मौजूद हैं, जहाँ पर पूरे साल हजारों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। और छत्तीसगढ़ का किरंदुल ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है। जिसके बारे में आज हम बात करेंगे। इस जगह की खूबसूरती और हसीन वादियां इस जगह को खूबसूरत बनाने में चार चांद लगाने का काम करता है। बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती देखते बनती है। तो बिना देर किए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको किरंदुल की हसीन वादियों में मौजूद कुछ बेहद शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। और अपनी छुट्टियों को अपने पार्टनर, दोस्तों या फिर ऑफिस कलीग्स के साथ जाकर एन्जॉय कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
किरंदुल में घूमने की जगहें
किरंदुल छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में स्थित है, यहाँ आपको घूमने फिरने के लिहाज से कई ऐसी जगहें मिल जाएगी जो आपके मन को लुभा देगी।
1. मलांगिर वॉटरफॉल
दोस्तों, अगर किरंदुल में आप कही घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले मलांगिर वॉटरफॉल देखने ज़रूर जाना चाहिए। क्योंकि यह जगह किरंदुल का एक छिपा हुआ खजाना है। जिसे इस बार ज़रूर देखने जाना चाहिए। यहाँ की हसीन वादियों में मौजूद वॉटरफॉल पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा फेमस है। हरे-भरे वन और छोटे-बड़े पहाड़ों के बीच में मौजूद मलांगिर वॉटरफॉल की असली खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है। मानसून में इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।
2. किरंदुल आयरन माइंस
अगर आप किरंदुल की बेहतरीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ माइंस की खुदाई से रूबरू होना चाहते हैं तो आपको किरंदुल आयरन माइंस जाना चाहिए। इस जगह को कुछ लोग बैलाडीला आयरन माइंस के नाम से भी जानते हैं। किरंदुल आयरन माइंस शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस जगह पर जाने के लिए आपको अधिकारी की अनुमित लेना जरूरी होता है। जब भी आप किरंदुल आएं तो यहाँ ज़रूर जाएं।
3. कदपाल टैलिंग बांध
किरंदुल आयरन माइंस को एक्सप्लोर करने के बाद आप कदपाल टैलिंग बांध घूमने के लिए जा सकते हैं। किरंदुल के हरे-भरे वनों के बीच में स्थित इस बांध से खूबसूरत दृश्यों को देखा जा सकता है। बारिश के मौसम में यहाँ काफी पर्यटकों को देखा जाता है। कदपाल टैलिंग बांध का मुख्य रूप से उपयोग सिंचाई और बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है। यहाँ आसपास के इलाकों में यह जगह पिकनिक के तौर पर भी काफी प्रसिद्ध है। अगर आप कदपाल टैलिंग बांध को देखने आते हैं तो यहाँ आसपास वनों में आपको ट्रैकिंग करने का एक अलग अनुभव मिलेगा। जो आपकी यात्रा को और भी रोमांचित बनाएगा।
4. दंतेश्वरी मंदिर
किरंदुल का दंतेश्वरी मंदिर काफी पवित्र और लोकप्रिय मंदिर है। यह राज्य से चुनिंदा धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। जिसकी वजह से यह मंदिर स्थानीय लोगों के आस्था का केंद्र है। दंतेश्वरी मंदिर पूरी तरह से माता सती को समर्पित है। क्योंकि पौराणिक की किवदंतियों के अनुसार, शिव से तांडव के दौरान सती का एक दांत इसी स्थान पर गिरा था, इसलिए इस मंदिर का नाम दंतेश्वरी मंदिर पड़ा। ऐसे में अगर आप भी किरंदुल यात्रा के दौरान किसी धार्मिक स्थान पर जाना चाहते हैं, तो आप दंतेश्वरी मंदिर जा सकते हैं। इस मंदिर की बहुत मान्यता हैं।
5. बत्तीसा मंदिर
यह मंदिर आस्था के साथ-साथ अपनी आकर्षक वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। माता दंतेश्वरी के दर्शन के बाद आप भगवान शिव को समर्पित बत्तीसा मंदिर में जाकर भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर का सिमेट्रिक डिजाइन और मंदिर की खूबसूरती इस शहर की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत का जीता जागता सबूत है। इस मंदिर के आकर्षण की बात करूं तो इस मंदिर के दो आकर्षण हैं पहला यहाँ पर स्थित शिवलिंग और दूसरा यहां स्थित भगवान शिव की विशालकाय मूर्ति। अपनी इन्ही खासियतों की वजह से यह मंदिर न सिर्फ श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध हैं बल्कि इस मंदिर के आस्था गौरव को देखने के लिए यहाँ भारी संख्या में पर्यटक भी आते हैं।
घूमने का सबसे अच्छा समय
किरंदुल घूमने के लिए वैसे तो आप पूरे साल आ सकते हैं लेकिन अगर आपको प्राकृतिक की खूबसूरती को करीब से देखना हैं तो इसके लिए आपको यहाँ मानसून के मौसम में आना चाहिए। मानसून के मौसम में यहाँ चारों तरह हरियाली छाई रहती है जो आंखों को बहुत सुकून पहुंचती हैं। ज्यादातर लोग यहाँ मानसून के मौसम में आना पसंद करते हैं।
किरंदुल कैसे पहुंचें?
किरंदुल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित हैं। किरंदुल से सबसे निकटतम प्रमुख हवाई अड्डा रायपुर हवाई अड्डा है, जो लगभग 390 किमी दूर है। किरंदुल रायपुर, भिलाई और जगदलपुर से लगातार बस सेवा के साथ भी सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन जगदलपुर और विशाखापत्तनम है। आप रेल के माध्यम से भी दंतेवाड़ा पहुंच सकते है। हवाई मार्ग से जाने के लिए जगदलपुर में एक हवाई अड्डा मौजूद है। किरंदुल की बस कनेक्टिविटी रायपुर, विशाखापत्तनम और हैदराबाद तक फैली हुई है।
क्या अपने किरंदुल की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।