![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/TripDocument/1687676506_1687676502628.jpg)
अगर आप लखनऊ या उसके आसपास रहते है। तो जान लीजिए लखनऊ वाटरपार्क के बारे में जहाँ पर आप एक दिन के लिए अपना दिन एन्जॉय कर सकते है। और गर्मी से राहत पा सकते है। वाटर पार्क में आप पहुच के अपनी संडे की छुट्टी को एन्जॉय कर सकते है। अपनी फैमिली के साथ दिन एन्जॉय कर सकते है। लखनऊ में इस टाइम पर बहुत अधिक गर्मी हो रही है। और इसी वजह से अगर आप कही घूमने का प्लान कर रहे है। लेकिन टाइम नही है किसी हिल स्टेशन पर जाने का या छुट्टी नही मिल पा रही है। आफिस के कार्यो से तो हम आप को कुछ ऐसे वाटरपार्क के बारे में बताने जा रहे है। जो कि आपको इस गर्मी से राहत दे सकते है। और आप इस गर्मी से राहत पाने के लिए अपनी फैमिली के साथ एक दिन के लिए इन वाटरपार्क में जा कर अपना दिन एन्जॉय कर सकते है। लखनऊ में बहुत से वाटरपार्क मौजूद है। लेकिन हम आज आपको कुछ फेमस वाटरपार्क के बारे में बताएंगे जो आपको सच मे पसंद आएंगे । और जिनका टिकट भी आपके बजट में रहेगा। जिनमे बहुत सी अलग अलग तरह की वाटर स्लाइड्स और वेव पूल्स मौजूद होंगे।
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676492_1687676489111.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676494_1687676489148.jpg.webp)
मारिनो वाटर पार्क :-
यह वाटरपार्क अभी 1 साल पहले ही शुरू हुआ है।लेकिन यह इस समय का सबसे लोक प्रिये वाटरपार्क बन चुका है। लखनऊ सीतापुर रोड पर चंद्रिका देवी मंदिर के पास यह वाटर पार्क पड़ता है। जिसमे वेवपूल , रेन डांस , और बहुत सी वाटर स्लाइड मौजूद है। इस वाटर पार्क में रेस्टोरेंट भी है। जहाँ पर आप वाटर पार्क में नहाने के साथ साथ खाने का भी आनंद ले सकते है। यह वाटरपार्क काफी बड़ा भी है। इस वाटर पार्क का टिकट भी ज्यादा महँगा नही है। इस वाटर पार्क का टिकट सोमवार से शुक्रवार तक 500 मे और शनिवार और रविवार को 550 रुपये प्रति व्यक्ति रहता है। जिसमे आपको लांच भी फ्री मिलता है।
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676486_1687676484340.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676487_1687676484379.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676489_1687676484429.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676491_1687676484457.jpg.webp)
आनंदी वाटर पार्क :-
आनंदी वाटर पार्क लखनऊ का सबसे फेमस वाटर पार्क है । और यह पार्क सबसे पुराने वाटरपार्को में से एक है। आप इस वाटर पार्क में बहुत प्रकार के वाटर स्लाइड्स का आनद ले सकते है। इस वाटर पार्क में छोटे से ले कर बहुत बड़े वाटर स्लाइड्स मौजूद है। इस वाटर पार्क में आप रेन डांस और वेवपूल का भी आनंद ले सकते है। इसके अलावा आप इस वाटरपार्क में मौजूद रेस्टोरेंट में लंच या स्नैक्स का भी लुप्त उठा सकते है। इस वाटर पार्क का टिकट 650 रुपये सोमवार से शुक्रवार तक तथा शनिवार और रविवार को 750 रुपये रहता है। लंच आपको अलग से लेना पड़ता है। अगर आपको लंच इसी में चाहिए तक आपको उसके लिए 950 रुपया का टिकट खरीदने पड़ेगा जिसमे आपको अनलिमिटेड लंच का टोकन भी मिलेगा । अगर आपको अडवेंचर पार्क में भी मस्ती करनी है। तो आपको 1100 का टिकट पड़ेगा जिसमे आपको वाटर पार्क लंच और अडवेंचर पार्क तीनो का एक्सेस मिलेगा।
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676350_1687676348823.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676351_1687676348923.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676352_1687676348966.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676354_1687676349013.jpg.webp)
डिज़्नी वंडर वर्ल्ड वाटर पार्क:-
इस वाटर पार्क में कई तरह की वाटर स्लाइड्स मौजूद है। यहाँ वाटर स्लाइड्स रेन डांस पूल के अलावा भी बहुत कुछ है। इस पूरे वाटर पार्क को ब्लू कलर की लाइट से सजाया गया है।जो दिखने में बहुत खुबसूरत लगता है। इस पार्क में एक रेस्तरां भी मौजूद है। जहाँ पर आप कई तरह के फ़ास्ट फ़ूड और लंच का आनंद उठा सकते है। यह वाटर पार्क लखनऊ के कुछ फेमस वाटर पार्क में से एक है। यह वाटर पार्क लखनऊ रायबरेली रोड पर मौजूद है।इस वाटर पार्क की एंटरी टिकट बड़ो के लिए 500 और बच्चो के 400 की है।
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676193_1687676191586.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676195_1687676191667.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676196_1687676191721.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676198_1687676191817.jpg.webp)
ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क :-
यह वाटरपार्क बहुत ही ज्यादा बड़ा है। और इसमें बहुत सी वाटर स्लाइड्स भी मौजूद है। इस वाटर पार्क में बहुत बड़ा वेवपूल मौजूद है। यह वाटर पार्क लखनऊ से लगभग 25 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह वाटर पार्क लखनऊ से कानपुर रोड पर मौजूद है। इस पार्क में आप अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है। इस पार्क में आप अपनी फैमिली के साथ फैमिली स्लाइड प्ले पैन 32 इंच की एक्वा ट्यूब और बच्चो के लिए फ्लोटिंग डॉल्फिन फ्लोटिंग क्रोकोडाइल जैसी मजेदार स्लाइड्स का आनंद ले सकते है। इस वाटरपार्क का टिकट 600 रुपये प्रतिवक्ति और बच्चो के लिए 500 रुपये है। इन वाटर पार्क की टाइमिंग सुबह 10 से रात के 9 बजे तक है।
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676270_1687676268084.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676271_1687676268242.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676272_1687676268361.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676274_1687676268428.jpg.webp)
आम्रपाली वाटरपार्क:-
आम्रपाली वॉटर फन पार्क भी काफी पुराना है और यहां भी बहुत कुछ है। यहां की वाटर स्लाइड और पूलराइड और बिना रुके बजने वाला डीजे आपको थका देगा। स्लाइड्स के हिसाब से सबसे बड़ा वाटरपार्क है। क्यों कि इस वाटर पार्क में सबसे ज्यादा वाटर स्लाइड्स मौजूद है। पार्क में लोकप्रिय स्लाइड्स ए मैड क्रूज़, ब्लैक होल, फ्लोट स्लाइड और एक्वा ट्रेल हैं।वॉटर पार्क बच्चों और वयस्कों के लिए ऊंट की सवारी की सुविधा प्रदान करता है। यह वाटरपार्क लखनऊ हरदोई रोड पर मौजूद है। इस वाटर पार्क का टिकट वयस्को के लिए 300 और बच्चो के लिए 150 है। इस वाटर पार्क की टाइमिंग 10:30 बजे से शाम 7 बजे तक है।
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676119_1687676117584.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676120_1687676117680.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676121_1687676117709.jpg.webp)
![Photo of गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचे लखनऊ के इन वाटरपार्को पर by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1687676122_1687676117744.jpg.webp)