पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें!

Tripoto
16th Jun 2023

हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित कसोल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जोकि अपने इजरायली पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है। पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ गांव कसोल कुल्लू से महज 40 किलो-मीटर की दूरी पर स्थित है। कसोल एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वे यहां आराम से प्रकृति की गोद मे तारो की छांव का आनन्द ले सकते हैं।

credit by Google

Photo of पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें! by zeem babu

कसोल में घूमने के लिए काफी जगह है जैसे-पार्वती नदी, खीर गंगा चोटी, मलाना, तोष गांव,मणिकर्ण और भुंतर आदि है। कसोल ट्रेकिंग लवर्स के लिए बेहद खास है। यहां ट्रेकिंग के लिए खीर गंगा ट्रेक, मलाना, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक आदि है जो कसोल के पास से गुजरते हैं। पार्वती नदी के किनार खड़े देवदार और चीड़ के पेड़ से कसोल को और भी खूबसूरत बनाते हैं। तो अगर आप पहली बार कसोल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कसोल में इन खास चीजों का लुत्फ जरुर उठाना चाहिए

Credit by Udit

Photo of पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें! by zeem babu

*अनसुनी जगहों को घूमे*

पार्वती घाटी में स्थित कसोल को घूमते हुए आप कई खूबसूरत जगहों देख सकते हैं, जहां आपको पर्यटकों की भीड़ भी नहीं मिलेगी। कसोल की घाटी पर्यटकों को जगह घूमने का अवसर देती है, जहां पर्यटक स्वछन्द होकर प्राकृतिक सौन्दर्यता को करीब से निहार सकते हैं, और खुली हवा में साँस लेकर खुद को रिफ्रेश भी कर सकते हैं।

Photo of पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें! by zeem babu

*मणिकर्ण में पवित्र डुबकी ले*

पार्वती घाटी में स्थित 'मणिकर्ण' एक खूबसूरत पर्यटन व तीर्थ स्थल है। जो व्यास व पार्वती नदियों के मध्य बसा है। यहां हिन्दू व सिख श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। मणिकर्ण अपने गर्म 'पानी के चश्मों' के लिए भी जाना जाता है। ये जल के वो कुंड होते हैं, जिनका स्रोत कोई भीतरी जलाशय होता है। गर्म पानी की ये कुंड चर्म व गठिया जैसे रोगों के लिए काफी कारगर माने जाते हैं। हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां आकर स्वास्थ्य सुख पाते हैं। कहा जाता है ये गर्म पानी के स्त्रोत गंधकयुक्त होते हैं। लगातार कुछ दिनों तक इस पानी से स्नान करने से कई बामारियां ठीक हो जाती हैं।

By Wikipedia

Photo of पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें! by zeem babu

*इजरयाली खाना चखें*

आपको बता दें, कसोल इजारयली पर्यटकों के चलते खासा लोकप्रिय है, जिस कारण इसे मिनी इजारयल ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है। कसोल में कई सारे इजरायली रेस्तरां हैं, जहां आप इजरायली खाने का स्वाद चख सकते हैं।

Photo of पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें! by zeem babu

*पार्वती घाटी* में स्थित पार्वती नदी एक बेहद ही खूबसूरत नदी है, बर्फ से ढक्की हरिंदर पहाड़ी और हरियाली से बरी वादियाँ के बीच बहती पार्वती नदी इस दृष्य को और भी सुंदर बनती है। आप यहां बैठकर इस नदी की सुन्दरता को निहार सकते हैं।

Photo of पहली बार कसोल जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को अवश्य करें! by zeem babu

*कैसे पहुंचें...*

*बस से*
कसोल के लिए बसें देश विभिन्न स्थानों से चलती हैं,  आप किसी भी ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट जैसे रेडबस, पेटीएम आदि से अपना टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, या आप सीधे बस स्टॉप पर भी जा सकते हैं। , उनमें से ज्यादातर आपको भुंतर बस स्टॉप पर ही छोड़ देती हैं। वहां से आप निजी टैक्सी बुक कर सकते हैं

*फ्लाइट से:* : आप कुल्लू एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, वहां से, आप कसोल के लिए एक निजी टैक्सी बुक कर सकते हैं, या बस लेने के लिए भुंतर बस स्टॉप पर आ सकते हैं।

*रेल से*:  कई लोग रेल से कसोल पहुंचने की राय बहुत कम देते हैं, चंडीगढ़ आखिरी स्टेट्शन हैं जहां से बाय टैक्सी या पहाड़ी ट्रेन से शिमला तक जा सकते हैं।

Further Reads