गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी

Tripoto
15th Jun 2023
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Day 1

गर्मियों में सभी लोग कही न कही किसी हिल स्टेशन या किसी तीर्थ पर घूमने जरूर जाते है। ऐसे में लोग सोचते है । कि किसी ऐसी जगह पर घूमने जाए जहा पर कम भीड़ भाड़ हो और वहाँ का तापमान भी कम हो । मौसम ठंढा हो ताकि उनको गर्मी से राहत मिल सके और ताकि उस जगह को एन्जॉय कर सके। अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे है । तो हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे है। जहाँ पर कम तापमान है। और शांत और साफ पर्यावरण है। और कम बजट में ही आप लोग उस जगह को एन्जॉय जार सकते है। उस जगह का नाम है जीभी जो कि हिमाचल प्रदेश में ही पड़ता है। बहुत ही कम लोग इस जगह के बारे में जानते है। इसी लिए आज हम आपको इस जगह से वाकिफ करायेंगे। ताकि आप अपने वाले समय मे अगर कही घूमने का प्लान बनाये तो इस जगह के बारे में एक बार जरूर सोचे।अगर आप वहाँ जाने के लिए किसी ट्रेवल एजेंट के द्वारा पैकेज बुक करने जाना चाहते है तो हम इस लेख में tripoto app के द्वारा mindfull रिट्रीट के बारे में भी बताएंगे जिसमे आपको बहुत ही कम पैसों में होटल खाना और घूमने की बुकिंग एक पैकेज के रूप में कर सकते है।

Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Day 2

जीभी में घूमने के स्थान :- जीभी एक हिल स्टेशन है जहाँ का तापमान गर्मियों के दिनों में नियुनतम 8 से 10 डिग्री और अधिकतम 16 से 23 डिग्री के आस पास रहता है। जीभी में घूमने के लिए बहुत से जगह है । जिन जगहों पर घूम के आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है। अगर आप tripoto से बुकिंग करके घूमने आते है। तो आपको उनके पैकेज के अनुसार वो खुद के गाइड के द्वारा घुमाएंगे आपको जिसमे आपको किसी जगह के बारे में पता नही कर आ पड़ेगा और आप आसानी से घूम सकते है।
जीभी में घूमे की जगह
जालोरी  पास :- जालोरी पास जीभी से लगभग 12 किमी की दूरी पर मौजूद है। जालोरी पास के टॉप पर महाकाली माता मंदिर भी मौजूद है। जहा से आप तीर्थनघाटी नदी और देवदार के जंगलों को देख सकते है। जालोरी पास से सेरोलसर झील ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और कुछ छोटे छोटे मगर खूबसूरत ट्रेक का स्टार्टिंग पॉइंट भी है।
सेरोलसर झील :-सेरोलसर झील पहुचने के लिए आपको जारोली पास से 5 किमी की पैदल ट्रैकिंग करके पहुच सकते है। अगर आप जीभी जाए तो सेरोलसर लेक जरूर जाए क्यों कि जीभी में घूमने के लिए ये लेक सबसे खूबसूरत जगह है। यहाँ पर एक बुद्ध नागिन नाम का एक मंदिर भी मौजूद है। झील का पानी बिल्कुल साफ है। झील के पानी मे औसधीय गुड़ मौजूद है। झील के पानी के साफ होने के पीछे एक बड़ी वजह यह है। कि यहाँ पर अभि नाम का पंछी पाया जाता है। जो झील में गिरने वाली हर चीज़ जैसे पत्ते लकड़ी और कचड़े को झील से निकल के बाहर फेंक देता है।
शृंग ऋषि मंदिर :- जीभी से लगभग 9 किमी की दूरी पर शृंग ऋषि मंदिर बग्गी गांव में मौजूद है। इस मंदिर की खूबसूरती लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कुल्लू घाटी के 18 देवी देवताओं में से एक शृंग ऋषि को यह मंदिर समर्पित है।
जीभी वाटरफॉल :- जीभी बाजार से 15 मिनट की पैदल यात्रा करके आप जीभी वॉटरफॉल पहुच सकते हैं । और यहाँ आप नाहा सकते है। वाटरफॉल तक जाने का रास्ता बहुत ही ख़ूबसूरत है।
कुली कांतड़ी :- कुली कांतड़ी जीभी में एक छिपा हुआ खूबसूरत जगह है। पर्यटक इसे मिनी टैलंड के नाम से बुलाते है। क्यों कि इस जगह पर एक तालाब के पास पत्थर की झोपड़ी की संरचना थाईलैंड में बने घरों जैसी हैं ।
रघुपुर किला :-रघुपुर किला जारोली पास से 3 किमी की दूरी पर मौजूद है। किला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। लेकिन अधिक ऊंचाई पर बने होने की वजह से आप यहाँ से कुल्लू और मंडी छेत्र का नज़ारा देख सकते हैं ।

Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Day 3

Tripoto से बुक करने पर खर्च और घुमन की जगह :-
अगर आप जीभी का पैकेज tripoto के द्वारा बुक करते है। तो आपको सिर्फ 7360 रुपये में 3 दिन और 2 रात का पैकेज मिल जाएगा जिसमे आपको ब्रेकफास्ट से ले कर डिनर तक शामिल होगा। होटल आपको बहुत ही खूबसूरत मिलेगा । हिमालयन कॉटेज  होटल बहुत ही खूबसूरत है। इसी होटल में आपको tripoto द्वारा बुक करने पर ठहरने को मिलेगा। इन 3 दिनों में आपको जीभी में मौजूद सभी जगहों पर एक गाइड के द्वारा घुमाया जाएगा। और एक बार आपको लोकल विलेज में लंच कराया जाएगा।

Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Day 4

क्या क्या कर सकते है। जीभी में :-
अगर आप जीभी जा रहे है तो आप वहाँ वपर बहुत सी एक्टिविटी कर सकते है। जैसे की कैंपिंग हाईकिंग फिशिंग और बर्ड वाचिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते है।

Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Day 5

कैसे पहुचे  :-
आप जीभी फ्लाइट ट्रैन और सड़क मार्ग तीनो के द्वारा पहुच सकते है।
जीभी से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा  60 किमी की दूरी पर स्थित भूतर हवाई अड्डा है । जहा से आप टैक्सी के द्वारा या बस से जीभी पहुच सकते है।
जीभी से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला में है। जहा से जीभी लगभग 150 किमी पर है। जिसके लिए आपको टैक्सी करनी पड़ेगी या आप बस भी ले सकते है।
सड़क मार्ग से आने के लिए आप को दिल्ली से सीधी जीभी के लिए बस मिल जाएंगी आप चाहे तो अपनी कार या बाइक से भी जीभी पहुच सकते है। जिसमे आपको 10 से 12 घंटे का समय सकता है।

Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar
Photo of गर्मी से राहत पाने के लिए एक बार जाइये जीभी by kapil kumar

Further Reads