प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे?

Tripoto
4th Jun 2023
Photo of प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे? by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, आजकल गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लोग बाहर किसी अच्छी जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं कोई शिमला, तो कोई मनाली, तो कोई नैनीताल जाना चाहता है और कई लोगों को फॉरेन ट्रिप पर जाने की इच्छा होती है, लेकिन विदेश जाना तो बहुत महंगा पड़ सकता है और तो और विदेश जाने में आपको पासपोर्ट, वीजा और कई तरह के तामझाम भी झेलने पड़ते हैं। और पैसों के साथ साथ समय भी ज्यादा लगता हैं। साथ ही फ्लाइट से ट्रैवल वो आपके बजट को और अधिक महंगा कर देता हैं। इसलिए आज मैं आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगी जहाँ आप अपने विदेश जाने के सपने को पूरा कर पाएंगे वो भी कम बजट में, चौक गए न दोस्तों! तो चलिए बिना देर किए आज हम आपको बताते हैं कि आप ट्रेन से ट्रैवल करके भी विदेश तक कैसे पहुंच सकते हैं।

1. जयनगर, रेलवे स्टेशन

Photo of प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे? by Smita Yadav

दोस्तों, जयनगर रेलवे स्टेशन बिहार के मधुबनी जिले में भारत और नेपाल बॉर्डर के बीच पड़ता है। यहाँ से ट्रेनें नेपाल के लिए जाती हैं यहाँ से एक इंटर भारत-नेपाल ट्रेन भी चलाई जाती है, आप इस ट्रेन को पकड़कर आराम से बिहार से नेपाल जा सकते है और यहाँ आपको तो वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कम बजट में अपनी यात्रा भी पूरी कर लेंगे। और अपने विदेश जाने के सपने को भी पूरा कर सकेंगे।

2. हल्दीबाड़ी, रेलवे स्टेशन

Photo of प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे? by Smita Yadav

हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के बाद पड़ता है। यह रेलवे स्टेशन बांग्लादेश से केवल 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है, जो कि 1 ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में काम करता है। जहाँ से आप बिना किसी दिक्कत के बड़ी आसानी से हल्दीबाड़ी से सीधे ढाका जा सकते हैं। यहाँ भी आपको किसी प्रकार के वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

3. ​सिंघाबाद रेलवे स्टेशन

Photo of प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे? by Smita Yadav

दोस्तों, सिंहाबाद रेलवे स्टेशन देश की आखिरी सीमा में स्थित है। सिंघाबाद रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पुराने मालदा स्टेशन से सिंघाबाद रेलवे स्टेशन के लिए केवल एक ही पैसेंजर ट्रेन चलती है। आप यहाँ से लोकल ट्रेन से बांग्लादेश की यात्रा कर सकते हैं। यहाँ से रोहनपुर स्टेशन होते हुए बांग्लादेश तक जा सकते हैं क्योंकि सिंघाबाद रेलवे स्टेशन रोहनपुर स्टेशन के माध्यम से बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस रेलवे स्टेशन को हॉल्ट के रूप में बनाया गया था जब अंग्रेज शासकों ने इसे अपनी सुविधा के लिए बनवाया था।

4. अटारी रेलवे स्टेशन

Photo of प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे? by Smita Yadav

दोस्तों, अटारी रेलवे स्टेशन पंजाब में स्थित है। अटारी रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का आखिरी स्टेशन हैं यही से एक ट्रेन समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए चलती है। दोस्तों, यह ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलाई जाती है जिससे आप भारत से पाकिस्तान बहुत ही आसानी से जा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब इसकी शुरुआत हुई तो यह ट्रेन भारत के अमृतसर से पाकिस्तान के लाहौर तक चलती थी। लेकिन बाद में भारत सरकार ने इस ट्रेन को पाकिस्तान के बॉर्डर तक ही चलाने का फैसला किया और पाकिस्तान तक जाने वाली इस ट्रेन का रूट छोटा हो गया।

5. जोगबनी रेलवे स्टेशन

Photo of प्लेन ही नहीं, बल्कि अब ट्रेन से कीजिए विदेश का सफर, जानिए कैसे? by Smita Yadav

दोस्तों, बिहार के अररिया जिले में जोगबनी स्टेशन है जहाँ से आप बिना की साधन के नेपाल जा सकते हैं। यहाँ से नेपाल की दूरी कुछ ही मीटर है और आसपास के लोग पैदल ही नेपाल से बिहार आ जाते है। भारत से नेपाल जाने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है लेकिन पहचान पत्र आपके पास होना जरूरी है।

दोस्तों, इस प्रकार आप भारत के कई जगह से ट्रेन के जरिए या पैदल ही विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।

क्या अपने भी इन जगहों से कभी विदेश यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा का अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads