मांडू की यात्रा आप इंदौर से शुरू कर सकते हैं इंदौर से मांडू की दूरी लगभग 100 किलोमीटर के समथिंग है यदि इंदौर से डायरेक्टर मांडव के लिए बस नहीं मिलती है तो आप अपने हिसाब से टैक्सी बुक करके भी जा सकते हैं यदि आप मांडू बस से जाना चाहते हैं और बस डायरेक्ट मांडू के लिए नहीं है तो इंदौर से धार के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएगी जो कि लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है धार से मांडू के लिए रेगुलर बसे चलती रहती है यदि धार से भी मांडू के लिए डायरेक्ट बस नहीं मिलती है तो आप धार से लुनेरा जोड़ पर धार वाली बस से उतर सकते हैं लुनेरा जोर से मांडू के लिए काफी लोकल बस है चलती रहती है जिससे आप मांडू पहुंच जाएंगे मांडू में रुकने के लिए काफी सारे होटल भी है पर थोड़े मांगे हैं यदि आप बजट में रहना चाहते हैं तो मांडू में राम मंदिर है वहां पर मंदिर द्वारा रूम किराए से दिए जाते हैं ₹500 में आप एक रात के लिए आराम से वहां रुक सकते हैं आप चाहे तो होटल में भी रोक सकते हैं यहां काफी होटल है मंदिर में अविवाहित लड़के लड़कियों को रूम नहीं देते हैं फैमिली को और फ्रेंड सकोगी रूम यहां पर दिया जाता है मांडू घूमने के लिए 2 रात 3 दिन काफी है मांडू में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है
मांडू घूमने के लिए आप टैक्सी भी रेंट पर ले सकते हैं यदि आप साइकिल से घूमना चाहते हैं तो साइकिल भी किराए पर मिल जाती है मांडू ज्यादा बड़ा नहीं है आप आराम से साइकिल से भी आनंद लेते हुए घूम सकते हैं साइकिल का किराया ₹300 पर डे के हिसाब से होगा टैक्सी आपको हजार रुपए में पूरा दिन मैं ही पूरा मांडू घुमा देते हैं
मांडू में आप सबसे पहले रानी रूपमती का महल जा सकते हैं महल में जाने के लिए टिकट लगती है टिकट कितने की मिलती है वह तो मुझे याद नहीं शायद ₹50 या ₹25 है रानी रूपमती का महल काफी ऊंचाई पर स्थित है और काफी खूबसूरत महल है यहां से काफी पहाड़िया भी नजर आती है
रानी रूपमती का महल देखकर वापस आते समय आप बाज बहादुर का महल भी घूम सकते हैं और वही नीचे स्थित है रीवा कुंड यहां से काफी अच्छा नजारा दिखता है बाज बहादुर महल से वापस आते समय आप होशंग शाह का मकबरा देख सकते हैं जो कि मेन मांडू में राम मंदिर के जस्ट सामने ही स्थित है शाम के समय आप सनसेट पॉइंट जा सकते हैं यहां से काफी सुंदर सूर्यास्त दिखता है
यदि आप राम मंदिर में रुकते हो तो मंदिर के सामने ही काफी सारी चाय नाश्ते की दुकान है नाश्ता करने के बाद आप जहाज महल देखने जा सकते हैं जहाज महल मांडू का सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है या काफी बड़ी जगह में फायदा हुआ है यहां घूमने में आपको लगभग 2 से 3 घंटे लग सकते हैं क्यों किया बहुत बड़ा है यहां पर एक म्यूजियम भी है आप वहां भी घूम सकते हैं
जहाज महल घूमने के बाद आपका ककड़ा खोह वाटरफॉल देखने जा सकते हैं यहां पर कोई भी टिकट नहीं लगती है जहाज माल में एंट्री करने के लिए टिकट लगती है कितनी लगती वह तो मुझे याद नहीं काकड़ा को वाटरफॉल आने के बाद आप भंगी दरवाजे से होते हुए वापस मांडू आ जाइए मांडू में ऐसे ही और कई सारे मकबरे और महल देखने के लिए है आप चाहे तो और भी कई जगह पर जा सकते हैं
मांडू में एक शंकर जी का मंदिर भी है जोकि मांडू से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसे नीलकंठ महादेव मंदिर कहते हैं काफी खूबसूरत मंदिर है और यहां से हरी-भरी वादियों का नजारा भी देख सकते हैं नीलकंठ मंदिर पहाड़ी से थोड़े नीची जगह पर स्थित है मंदिर में जाकर आपको काफी अच्छा महसूस होगा और वहां से नजर आने वाले पहाड़ों के दृश्य बहुत ही मनमोहक है