दोस्तों, अक्सर लोग पूरे सप्ताह अपने ऑफिस काम करने के बाद आने वाले वीकेंड पर खुद को रिलैक्स करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा घर पर हो, ये किसी भी हद में संभव नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में लोग खुद को रिलैक्स फील कराने के लिए बाहर किसी जगह निकल जाते हैं। और ऐसे अचानक घूमने जाने के चक्कर में काफी सारे पैसे लग जाते हैं। और आप ठीक से जगहों पर न घूम पाते है न एंजॉय कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप कम बजट में आरामदायक होमस्टे का ऑप्शन चुनते हैं तो यह यकीनन काफी अच्छा रहेगा। वैसे आजकल लोग वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर के करीब ही जाना पसंद करते हैं। ताकि वीकेंड को अच्छे से कम समय में एंजॉय कर पाए। ऐसे में अगर आप भी इस बार वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर के करीब गुरुग्राम के आसपास कही रुकने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। गुरुग्राम में ऐसे कई होमस्टे हैं, जहाँ पर आप अपना वीकेंड बहुत ही आराम और सुकून से बिता सकते हैं तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको गुरुग्राम में और उसके आसपास के जगहों पर स्थित कुछ बेहतरीन होमस्टे के बारे में बता रहे हैं। जहाँ पर आप अपना वीकेंड स्पेंड कर सकते हैं।
1. गिलमोर स्टे
दोस्तों,अगर आप गुरुग्राम में सबसे अच्छे होमस्टे की तलाश में हैं, तो आप गिलमोर स्टे में अपने वीकेंड का प्लान बना सकते हैं। यह होमस्टे ऐतिहासिक बादशाहपुर किले के खंडहरों से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है। इस प्रकार आप यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं। आपको यहाँ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यह शहर से मात्र 7.7 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ आकर आपको काफी रिलैक्स फील होगा। यहाँ का शांत वातावरण आपके मन को शांति प्रदान करेगा। इसलिए यहाँ आकर आप अपने परिवार के साथ या दोस्तों के साथ वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।
2. आइवी ब्रिज फार्म
दोस्तों,अगर आप प्रकृति की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते है और प्रकृति से आपको खासा लगाव है और आप अपना वीकेंड प्रकृति के बीच रहकर बिताना चाहते हैं तो आपके लिए आइवी ब्रिज फार्म से बेस्ट ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता। यहाँ आकर आप खुद को प्रकृति की गोद में महसूस करेंगे। क्योंकि आपको यहाँ नेचुरल फील आएगा। दोस्तों यहाँ पर आकर आपको बारिश का भी आनंद मिलेगा क्योंकि नेचुरल फील के लिए यहाँ पर आर्टिफिशियल बारिश होती है। साथ ही पूल पार्टी के शौकीन लोगों के लिए यहाँ पर एक स्विमिंग पूल भी है। साथ ही यहाँ पर एक ट्री हाउस भी है, जो आपको अपने बचपन में फिर से ले जाता है। अगर आप यहाँ पर आते हैं तो यहाँ के फलों के बगीचे में नाश्ता करने से लेकर बांस के बगीचे में घूम सकते हैं। इसके अलावा, यहाँ शाम को फार्महाउस में मिनी गोल्फ व इनडोर गेम्स भी खेले जाते हैं। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हो तो आप भी खेल सकते हो। इस प्रकार अगर आप यहाँ अपने वीकेंड पर आते हैं तो आप अच्छा समय बिता सकते हैं।
3. सिमब्लिस फार्म
दोस्तों,अगर आप वीकेंड पर एक बेहतरीन जगह की तलाश में है तो सिमब्लिस फार्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। यह होमस्टे मानेसर से ठीक आगे स्थित है। इस फार्महाउस में 4-बेडरूम वाले विला हैं, जिन्हें गांव वाले लुक के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि आपको यहाँ आकर आराम का अहसास हो। यह इन-हाउस शेफ के साथ एक बेहद ही शानदार होमस्टे है। यहाँ पर फायरप्लेस या स्विमिंग पूल भी मिल जायेगा और यहाँ पर्याप्त बैठने की जगह भी है। साथ ही, यहाँ पर अपने पालतू जानवरों को भी लाने की अनुमति है, इसलिए अपने कुत्तों, या पालतू जानवरों के साथ कुछ मजेदार पलों को कैद करने के लिए उन्हें साथ ज़रूर लाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तों, यह फार्म वीकेंड पर पूरी तरह से बुक रहते हैं, इसलिए आपको यहाँ आने से पहले ही इसे बुक कर लेना चाहिए।
4. मालिबू टाउन
दोस्तों, यह बेहतरीन और खूबसूरत होमस्टे सेक्टर 47 गुरुग्राम में स्थित है। यह होमस्टे एक तीन मंजिला विला 1000 वर्ग मीटर में फैला है। यह आपको पूरी तरह फुल फर्निश्ड मिलेगा। साथ ही आपको यहाँ पर कम्युनिटी क्लब के पूल, रेस्तरां, और टेनिस कोर्ट आदि भी देखने को मिलेंगे जहाँ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। इस होमेस्ट को इस प्रकार बनाया गया है कि यहाँ आने वाले गेस्ट को कोई दिक्कत ना हो। अगर आप भी अपने काम की भागदौड़ से पूरी तरह थक चुके हैं और वीकेंड पर ऐसी ही बेहतरीन जगह की तलाश में है। तो ऐसे में आपको यहाँ पर एक बार अवश्य आना चाहिए।
क्या आप भी ऐसे ही किसी जगह के बारे में जानते है अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।