कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह।

Tripoto
27th May 2023
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Day 1

अगर समय के पहिए को थोड़ा पीछे किया जाए तो क्या दौर था । आज हम प्राय देखते है।  लोगो पर समय नही हैं। ज़िंदगी तेज रफ्तार से भाग रही है।  लोगो के पास कुछ देर रुक कर सोचने समझने का वक्त नहीं हैं। अगर थोड़ा पीछे जा कर देखे तो बड़ा ही शानदार दौर था । लोगो के पास अपने और अपनो के लिए समय था । तो चलते है थोड़े पुराने दौर की तरफ आप लोगो का मन नहीं करता की कुछ पुराने दौर के बारे में देखने जानने और समझने को मिले । पुराने
समय में राजा और उनके परिवार कैसे और किस प्रकार रहते थे।  उनके महल कैसे हुआ करते थे । आज जब न वो राजा
रहे । न वो रियासते ।लेकिन कुछ चुनिंदा महल अभी बचे है।
जहा आप जाकर उस दौर को जी सकते हैं । वैसे भी क्या दौर था । क्या लोग थे।  क्या जबरदस्त उनका रहन सहन था। आज के दौर में तो सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है ।
तो अगर आप भी सिर्फ कल्पना कर रहे है।  उस सुनहरे दौर की , उन राजा रानियों की उन महलों की , ये आपकी कल्पना सच हो सकती है । अगर आप भी राजाओं के महलों में रुकना चाहते है । शाही अंदाज में जीना चाहते हैं। तो ये
आलेख आपके लिए हैं।

Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT

दिल्ली एनसीआर के बेहद करीब, नजदीक लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।  ये कुचेसर मड़ फोर्ट
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 जोकि दिल्ली को लखनऊ से जोड़ता है ।
उसी हाईवे पर हापुड़ और गढ़ मुक्तेश्वर के नजदीक ये पुराना ऐतिहासिक लगभग 300 साल पुराना फोर्ट किला कम हेरिटेज होटल स्थित है । ये फोर्ट काफी इतिहास अपने में समेटे हैं। आजादी के समय में इसी किले अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से हिलाने की कई तैयारी या भी की गई । ये कभी जाट
राजाओं की रियासत थी।  इसका निर्माण 1735 ईसवी में किया गया था।  वर्तमान में अब ये फोर्ट एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो चुका हैं।

Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT

आप इसकी खूबसूरती और भव्यता का अंदाजा सिर्फ तस्वीरों से नही लगा सकते हैं । ये पूरा फोर्ट बिघो में फैला हुआ हैं। लोग यहां रुकने और इसके इतिहास को जानने दूर दराज से भी आते है । आप इसकी खूबसूरती देखकर इसके
इतिहास के बारे में आकलन भी कर सकते है की क्या दौर रहा होगा।  कैसे राज परिवार यहां रहा करते थें। कहा रहते थे , कहा खेलते थे।  कहा सोया करते थे , कहा खाया पिया करते थे , क्या शानदार समय रहा होगा । अमूमन हर व्यक्ति के दिल में राजा बनने की ख्वाहिश होती ही है । लेकिन
ये सब इतना आसान भी नही होता । लेकिन आप यहां आकर कुछ समय के लिए तो राजाओं की तरह रह ही सकते हो ।

Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT

आज भी लगभग 400 सालो बाद ये फोर्ट उतना ही शानदार है । उतना ही भव्य और खूबसूरत हैं। वर्तमान में यहां कुछ धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग भी हुई हैं। यहां आधुनिक सुख सुविधाओं की सभी चीजे उपलब्ध है ।
खाने के लिए अच्छा रेस्टूटेंट, स्विमिंग पूल, खेत खलिहान , घुड़ सवारी , इत्यादि ।पूरे फोर्ट एरिया में खूब हरियाली हैं ।
ऐसी हेरिटेज प्रॉपर्टी में रुकने का अपना अलग ही आनंद है ।

Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT
Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT

आप कुछ समय के लिए ही सही लेकिन यकीनन आप एक
राजा की तरह जीने का आनंद तो ले ही पाएंगे । उस शानो शौकत को जी पाएंगे । जो लोग जीने के लिए सपने देखते हैं
जब आप ऐसे किसी स्थान पर थोड़ा रुकते या ठहरते हैं।
तो आप कुछ पुराने दौर को समझ पाते हो।  की हमसे पुरानी
पीढ़ियों की सोच और मानसिकता कैसी थी। वो कैसे रहा करते थें। इत्यादि।  वैसे भी अब इस तरह की हेरिटेज प्रॉपर्टी कम ही बची है । आपको कही न कही इतिहास से रूबरू
होने का मौका मिलता है । जो आपको जाने अंजाने काफी कुछ सीखा देता है। 

कैसे पहुंचे । आप अपनी कार या टैक्सी से दिल्ली एनसीआर से आसानी से कुचेसर फोर्ट पहुंच सकते हैं। दिल्ली से दूरी लगभग 80 किलोमीटर हैं। एनएच 24 के माध्यम से दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए , हापुड़ और गढ़ मुक्तेश्वर के नजदीक ये फोर्ट स्थित हैं। ये एक हेरिटेज प्रॉपर्टी हैं। पहले आपको ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी ।

Map from Delhi

Photo of कुचेसर मड फोर्ट –दिल्ली के पास राजसी ठाठ बाट के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए सबसे मुफीद जगह। by KAPIL PANDIT

क्या आप किसी ऐसी हेरिटेज प्रॉपर्टी में पहले रुके हैं।
आपका अनुभव कैसा रहा।

Further Reads