राजस्थान की कला, इतिहास, विरासत, खाना, स्थापत्य कला का कोई मुकाबला नहीं। देश ही नही दुनिया भर में
राजस्थान को पसंद करने वालो की कोई कमी नही।
यू तो मरुभूमि राजस्थान में एक से बढ़कर एक शानदार
इमारतें है। लेकिन एक प्रतिष्ठित यात्रा संबंधित प्लेटफार्म
ट्रिपएडवाइजर द्वारा जारी की गई एक लिस्ट या सूची के
अनुसार जयपुर के एक महलनुमा होटल ताज रामबाग पैलेस को दुनिया के सबसे बेहतरीन और शानदार होटल में से एक
चुना गया है । ये हम सब के लिए बड़े गौरव की बात हैं।
ट्रिपएडवाइजर ने काफी सारे पैमानों पर इस होटल को परखा तथा लोगो द्वारा वोटिंग भी करवाई गई जिसमे इस
होटल को साल का सबसे अच्छा होटल चुना गया हैं ।
आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसकी कुछ तस्वीरे देखकर समझ सकते है। राजस्थान में स्थापत्य कला से संबंधित एक से बढ़कर एक नगीने हैं। और उन नगीनों में
ताज रामबाग पैलेस सबसे आला और सबसे पसंदीदा और
शानदार है। ये होटल जयपुर के लगभग मध्य में स्थित हैं।
देशी विदेशी सैलानियों का यहां रुकना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। पहले ये एक महल हुआ करता था ।
जयपुर का शाही परिवार इस महल में रहा करता था ।
लेकिन देश की आजादी के बाद इसे एक हेरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया । इस महल का निर्माण 18 वी सदी के मध्य में हुआ था । ये बिलकुल स्वर्ग ,जन्नत नुमा जगह हैं।
इसमें होटल में लगभग 80 कमरे है । और शानो शौकत की शायद ही कोई ऐसी चीज हो जो आपको यहां न मिले ।
यहां के राजसी ठाठ बाट की बात ही कुछ और हैं। मेहमान नवाजी के तो कहने ही क्या । काफी सारी बॉलीवुड की
फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई हैं। देश दुनिया के काफी सारे
नामचीन लोग इस होटल की मेहमान नवाजी का आनंद उठा
चुके हैं।
किसी होटल को इतनी आसानी से कोई ऐसा तमगा नही मिल जाता । काफी सारी कसौटी पर खरा उतरना होता हैं
फिर चाहे बात ग्राहक सेवा की हो या , या सुंदरता की हो, अच्छे स्वादिष्ट भोजन की हो , नजारों की बात हो , आराम की हो , और अन्य सुविधाओ की हो इन सभी चीजों पर मुकाबला होता है ।फिर एक कंप्लीट रेटिंग्स बनाई जाती हैं
और इस साल ताज रामबाग पैलेस इन सभी कसौटियों पर खरा उतरते हुए साल का सबसे खुबसूरत और आकषर्क होटल चुना गया है ।
अगर आप भी अपनी जिंदगी में राजसी ठाठ बाट का आनंद
लेना चाहते है। तो एक बार इस शानदार होटल का रुख
जरूर करे । और अब तो इसे इस साल का सबसे बेहतरीन
होटल का तमगा भी मिला हैं। वैसे भी ऐसे ऐतिहासिक महल जैसी प्रॉपर्टी में रुकना हर किसी का सपना होता हैं। हम सब
अब राजा या रानी तो आसानी से बन नही सकते लेकिन काम से काम 1 या 2 दिनो के लिए उन सुख सुविधाओं का
आनंद तो ले ही सकते हैं।
क्या आप किसी ऐसी ही हेरिटेज होटल में पहले रुके है ।
आपका कैसा अनुभव रहा हमे बताए।