भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे

Tripoto
Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls
Day 1

प्रकृति प्रेमियों के लिए उत्तराखंड क्या है ये किसी से छिपा नहीं है। उत्तराखंड में हरे-भरे पहाड़ों के बीच खूबसूरत बहती नदियों के किनारे बैठकर प्रकृति की गोद में बैठने का आनंद क्या होता है ये हर टूरिस्ट को पता होगा जो कभी भी उत्तराखंड गया होगा।

और हम सभी जानते हैं कि हमारी किसी भी उत्तराखंड हिल स्टेशन यात्रा में, जब तक आप किसी चर्च में नहीं जाएँ तो हिल स्टेशन की ट्रिप पूरी कैसे होगी और इन चर्चों में हमें जो पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं, वह भी अपने आप में पूरी तरह से अनोखी होती हैं।

बैकग्राउंड में हरी-भरी पहाड़ियों के साथ का नज़ारा

Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls
Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड राज्य में विभिन्न बड़े और छोटे चर्च हैं लेकिन क्या आप उत्तराखंड के सबसे बड़े चर्च के बारे में जानते हैं जो पूरे एशियाई महाद्वीप में दूसरा सबसे बड़ा चर्च भी है?

जी हां हम बात कर रहे हैं सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च की जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार शहर में स्थित है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह एशिया के शीर्ष 10 सबसे बड़े चर्चों में से एक है और कुछ का दावा है कि यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है।

Photo of St. Joseph's Cathedral Church, Kotdwara, behind Govt Hospital, Mohabewala Industrial Area, Kotdwar, Uttarakhand, India by We The Wanderfuls

कोटद्वार शहर में सबसे खूबसूरत इमारत

Photo of St. Joseph's Cathedral Church, Kotdwara, behind Govt Hospital, Mohabewala Industrial Area, Kotdwar, Uttarakhand, India by We The Wanderfuls

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह एशिया की सूची में शीर्ष 10 सबसे बड़े चर्चों में कहां खड़ा है क्योंकि इस चर्च की वास्तुकला की सुंदरता आपको किसी अन्य चर्च में इतनी आसानी से नहीं मिलेगी।

अगर कोटद्वार की बात करें तो यह शहर उत्तराखंड राज्य के एक हिस्से में स्थित है जो प्राकृतिक रूप से अभी तक बहुत खूबसूरत है लेकिन फिर भी यह पर्यटकों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है। और शायद इसीलिए यह अब तक इतना सुंदर और इतना शांत बना हुआ है।

साथ ही यह चर्च पूरे कोटद्वार शहर में सबसे खूबसूरत इमारत है और इस चर्च की बैकग्राउंड में हरी-भरी पहाड़ियों के साथ आपको जो दृश्य देखने को मिलता है वह वास्तव में बहुत अद्भुत लगता है।

Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls

चर्च के खुलने का समय

Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls

यहाँ सिर्फ ईसाई धर्म ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग आते हैं और सुकून से कुछ समय शांति में ईश्वर के करीब बिताते हैं और अगर कोई धार्मिक दृष्टि से न भी आये तो भी इस वास्तुकला के अनोखे नमूने को देखने तो आ ही सकते हैं।

साथ ही चर्च की इमारत के चारों ओर बहुत अच्छी तरह से बनाए रखा गया सुंदर बगीचा भी है और इस चर्च की दीवारों पर आपको 3-डी मूर्तियाँ बनी हुई दिखाई देंगी जो वास्तव में बहुत अच्छी लगती हैं।

चर्च की दीवारों पर बनी 3-डी मूर्तियाँ

Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls

सुंदर बगीचा

Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls

इसलिए अगर आप उत्तराखंड के कोटद्वार शहर के पास हैं तो आपको इस चर्च में जरूर जाना चाहिए।

चर्च के खुलने का समय:

ये चर्च सोमवार से शनिवार शाम 5 से 7 बजे तक खुला रहता है और रविवार को शाम के साथ प्रार्थना के वक़्त ये चर्च सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक भी खुला रहता है।

इस चर्च तक कैसे पहुंचे?

ये चर्च कोटद्वार मुख्य शहर में गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास ही स्थित है। यहाँ पहुँचने के लिये कोटद्वार पौड़ी रोड पर करीब 3 किलोमीटर चलने के बाद आप बाएं मुड़कर बिशप हाउस रोड पर जा सकते हैं जहां आपको यह चर्च सरकारी अस्पताल के पास आसानी से मिल जाएगा।

Photo of भारत में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, नाम जानकर होश उड़ जाएँगे by We The Wanderfuls

अगर आपको कोटद्वार शहर में दूसरे खूबसूरत पर्यटक स्थलों और साथ ही आस पास के हिल स्टशनों के बारे में भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं।

साथ ही अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट:

https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads