गोरखपुर नहीं बल्कि ये हैं दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म, जिसका गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम।

Tripoto
8th May 2023
Photo of गोरखपुर नहीं बल्कि ये हैं दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म, जिसका गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, कर्नाटक दक्षिण भारत एक ऐसा हिस्सा है जहाँ पर हर दिन अनगिनत देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तरह कर्नाटक भी एक से एक खूबसूरत और अद्भुत जगहों के लिए पूरे भारत में फेमस है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कर्नाटक का हुबली एक ऐसा शहर है जो हमेशा पर्यटकों के बीच चर्चा का केंद्र रहा है, हुबली कर्नाटक के उन चुनिंदा शहरों में शामिल है, जिसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि आज हम बात करेंगे कर्नाटक के शहर हुबली में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म की, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में किया हैं। साउथ वेस्टर्न रेलवे के इस बड़े प्लेटफॉर्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। तो आइए आपको इस आर्टिकल के जरिए इस दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं।

सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म

Photo of गोरखपुर नहीं बल्कि ये हैं दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म, जिसका गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम। by Smita Yadav

भारतीय रेलवे ने दुनिया का सबसे बड़ा और लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बनाया है। यह रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक में हुबली रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का पूरा नाम श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन है। इस स्टेशन को 20.1 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। भारतीय रेलवे ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

आपको बता दूं दोस्तों, हुबली स्टेशन पर कुल 8 प्लेटफॉर्म हैं, पहले यहाँ सिर्फ 5 ही प्लेटफॉर्म हुआ करते थे, जिसमें से 3 प्लेटफॉर्म को हाल ही में जोड़ा गया है। नए तीन प्लेटफॉर्म में से प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है, जिसे दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म का दर्ज मिला है। यह प्लेटफॉर्म इतना लंबा है कि एक ही प्लेटफॉर्म से दो ट्रेनों को खड़ा किया जा सकता है।

दूसरे स्थान पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन

Photo of गोरखपुर नहीं बल्कि ये हैं दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म, जिसका गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम। by Smita Yadav

आपको बता दूं दोस्तों कि हुबली से पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन माना जाता था। लेकिन हुबली के बाद अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर पर आ गया है। गोरखपुर स्टेशन की लंबाई 1,366.33 मीटर है।

अगर आप दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन देखना चाहते हैं तो हुबली की यात्रा करें साथ ही अपनी यात्रा का अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads