दोस्तों, वैसे तो मेट्रो रेल आज के समय में लगभग कई शहरों में उपलब्ध है, जिसका लाभ बहुत से लोग उठा रहें। लोगों की जरूरत को देखते हुए बोलूं तो इसे लाइफ लाइन भी कहा जाता है। मेट्रो यातायात का एक ऐसा साधन है जो कि जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर दोनों चल सकता है।लेकिन दोस्तों, आपको जान कर आश्चर्य होगा कि आज हम जमीन के नीचे और ऊपर चलने वाली मेट्रो नहीं बल्कि पानी में तैरने वाली मेट्रो के बारे में बताएंगे। जी हाँ, पानी में तैरने वाली मेट्रो। दोस्तों, देश के केरल में पानी पर तैरने वाली मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए अगर आप भी पानी में तैरने वाली मेट्रो में सफर करना चाहते हैं तो फिर आपको इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
देश की पहली वाटर मेट्रो
दोस्तों, 25 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केरल को पानी पर दौड़ाने वाली मेट्रो का सौगात दिया हैं। यह देश की पहली ऐसी मेट्रो ट्रेन है जो पानी के ऊपर तैरती है और अपने यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचती हैं। एक तरह से आप इसे ट्रेन बोट्स भी बोल सकते है। अगर आप केरल के कोच्चि में घूमने के लिए जाते हैं तो पानी पर तैरने वाली मेट्रो में भी सफर कर सकते हैं।
कितने द्वीपों के बीच चलेगी मेट्रो?
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोच्चि में चलने वाली यह मेट्रो एक नहीं बल्कि दस द्वीपों के बीच चलेगी। पहले चरण में यह वाटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कानाड टर्मिनल के बीच चलेगी। इसके अलावा दूसरे रूट में वायटिला और कक्कनाड तक यह वाटर मेट्रो चलेगी। यह मेट्रो ट्रेन भी आपको अन्य मेट्रो ट्रेन की तरह वातानुकूलित होंगी। और इसमें यात्रा करने पर आपको एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा।
कितना होगा किराया?
दोस्तों, अभी दोनों रूट पर चलने वाली वाटर मेट्रो के लिए किराया लगभग 20 रुपये से लेकर लगभग 40 रुपया रखा गया है। अगर आप चाहें तो इस मेट्रो के लिए साप्ताहिक, मासिक और तिमाही पास भी बनवा सकते हैं। अगर आप इस मेट्रो का आनंद लेना चाहते हैं तो कोच्चि वन ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते है। कोच्चि वन ऐप के माध्यम से आप मोबाइल क्यूआर टिकट भी बुक कर सकते हैं।
वाटर मेट्रो में होंगी खास सुविधाएं
यात्रियों को ध्यान में रखते हुए वाटर मेट्रो में खास सुविधाओं का व्यवस्था है। जो आप नीचे देख सकते है।
1. वाटर मेट्रो में खासकर विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा और माताओं के लिए फीडिंग चैंबर की सुविधा हैं।
2. वाटर मेट्रो में मोबाइल रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध है।
3. वॉटर मेट्रो में 50 से 100 यात्रियों के बैठने की सुविधा प्रदान किया गया हैं।
4. वॉटर मेट्रो के शुरुआत में 23 नावें व 14 टर्मिनल/स्टेशन है।
5. वॉटर मेट्रो रोजाना यात्रियों को 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं देगी हैं।
6. पानी में तैरने वाली इस मेट्रो से आप खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।
Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!
Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!