दोस्तों, भारत में घूमने लायक एक से बढ़कर एक जगहें मौजूद है, उनमें से एक रोइंग भी है। रोइंग अरुणाचल प्रदेश में मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत शहर है जो खासकर चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों, पुरातात्विक स्थल, गहरी घाटियों, झरने, शांत झीलों, अशांत नदियों, जैसे आकर्षक स्थलों के लिए जाना जाता है। यह भारत में मौजूद घूमने लायक बेहद ही सुंदर जगहों में से एक है। इस जगह कि सुंदरता किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यही कारण है कि रोइंग पर्यटकों के लिए काफी अच्छा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यदि आप भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप रोइंग घूमने के लिए जा सकते है। हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ‘रोइंग में घूमने की जगह’ के बारे में बताएंगे।
रोइंग में घूमने की जगह
1. महो वन्यजीव अभयारण्य, रोइंग
दोस्तों, महो वन्यजीव अभयारण्य रोइंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और विभिन्न प्रकार के वन्यजीव प्रजातियो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अगर आप महो वन्यजीव अभयारण्य आते हैं तो यहाँ पर आपको बाघ, तेंदुआ, सियार, हिमालयी काला भालू, भारतीय साही, जंगली कुत्ता सहित कई अन्य जंगली जानवरों को देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यहाँ जड़ी-बूटियों, झाड़ियों, फूलों और पौधों की अलग अलग वैरायटी आपको देखने को मिलेंगी। जो इस अभयारण्य को प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास जगह बनाते है।
2. नेहरु वन उद्यान, रोइंग
दोस्तों, नेहरु वन उद्यान रोइंग के देवपानी नदी के तट पर स्थित है। और यह वन उद्यान रोइंग में परिवार के साथ घूमने लायक एक बेहद ही सुंदर जगह है। यहाँ पर आपको कैक्टस हाउस, आर्किड क्षेत्र और एक बहुत सुंदर बगीचा देखने को मिलेगा। साथ ही यहाँ का वातावरण भी काफी ज्यादा शांतिप्रिय है। आप जब भी नेहरु वन उद्यान घूमने के लिए आयेगें तो बगीचे के पास स्थित ईज़ीज़ टावर (एक गेस्ट हाउस) से देवपानी नदी के खूबसूरत दृश्यों के आनंद भी ले सकते है।
3. हुनलि, रोइंग
दोस्तों, हुनलि रोइंग के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल में से एक माना जाता हैं, जो कि 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक शहर है। यह घाटी में बसा हुआ एक शहर है, जोकि अपने शानदार और अद्भुत दृश्यों के कारण जाना जाता है। रोइंग में घूमने की जगहें में शामिल हुनलि अपनी खूबसूरती के साथ ही साथ ट्रेकिंग, जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। इस जगह पर एक कुपुनली गुफा और मंदिर भी स्थित है। यहाँ आपको ट्रैकिंग और एडवेंचरस एक्टिविटीज करने का अनुभव भी मिल सकता है। यहाँ आप दो घंटे की ट्रेकिंग करके कुपुनली के गुफा मंदिर तक भी पहुंच सकते हैं।
4. महो झील, रोइंग
दोस्तों, महो वन्यजीव अभयारण्य के अंदर लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महो झील रोइंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। जो अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यह खूबसूरत झील अपनी खूबसूरती, शांत वातावरण के लिए जानी जाती हैं साथ ही यहाँ हर साल विभिन्न पक्षियों की प्रजातिया देखने को मिलती हैं जिसके कारण हर साल यहाँ हजारों पर्यटक देखे जाते है। आपको एक बात और बता दूं दोस्तों, कि भूवैज्ञानिकों का दावा है कि यह झील ओलिगोट्रोफिक है क्योंकि इस झील में मछली नहीं है। आप यहाँ घूमने के साथ साथ कैम्पिंग, नौका विहार और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।
रोइंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
रोइंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम के दौरान सबसे अच्छा माना जाता है, इस दौरान रोइंग का मौसम सुखद रूप से ठंडा रहता है। मानसून के महीनों में रोइंग की यात्रा से बचाना चाहिए। सर्दियों में यहाँ का मौसम काफी ठंडा हो जाता है। सर्दियों के मौसम में यहाँ भारी बर्फबारी भी होती है। इसी कारण से रोइंग की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम को माना गया है।
रोइंग कैसे पहुंचे?
दोस्तों, यदि आप रोइंग घूमने जाना चाहते हैं, तो रेल, सड़क या हवाई किसी भी मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेल मार्ग:- दोस्तों, रोइंग जाने के लिए डायरेक्ट रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहाँ जाने के लिए आपको डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन तिनसुकिया पहुंचना पड़ेगा, जो रोइंग से लगभग 113 किलोमीटर की दूर पर स्थित है। आप को सबसे पहले इस रेलवे स्टेशन पर जाना होगा, उसके बाद आप अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थानीय साधन के माध्यम से रोइंग पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग:- दोस्तों, वैसे तो रोइंग पहुंचने के लिए बहुत से सड़क मार्ग उपलब्ध है, जो कि आसपास के बड़े बड़े शहरों को आपस में जोड़ते है। आप चाहें तो रोइंग अपने पर्सनल साधनों के माध्यम से भी जा सकते हैं और इसके अलावा रोइंग पहुंचने के लिए आपको दिल्ली और गुवाहाटी से बसों और टैक्सियों की सुविधा भी उपलब्ध है। आप अपनी सुविधानुसार कोई भी साधन चुन सकते हैं।
हवाई मार्ग:- अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल करके रोइंग घूमने जाने को प्लान कर रहें हैं तो आपको बता दूं कि यहाँ के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। रोइंग पहुंचने के लिए मोहनबाड़ी हवाई अड्डा और गुवाहाटी हवाई अड्डा दो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है, जो रोइंग से लगभग 150 और 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तो आप इन दोनों एयरपोर्ट में से किसी भी जगह के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। फिर वहाँ से आप किसी भी स्थानीय साधन के माध्यम से रोइंग पहुंच सकते हैं।
क्या अपने रोइंग की यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।