खाना किसे नही पसंद । जिंदगी जीने के लिए खाना बहुत जरूरी है। ज़िंदगी में आगे कुछ करने के लिए खाना बहुत जरूरी है।
" कुछ लोग खाने के लिए जीते है। और कुछ जीने के लिए खाते है । और बहुत कुछ भी लिखा और पढ़ा गया है। खाने के बारे में । खाने के शौकीन लोग तो हमेशा ही कुछ नया,अतरंगी ,अनोखा ,अनूठा, चटख ,स्वाद ट्राई करने के चक्कर में लगे रहते है । हर जाति, समुदाय,धर्म, राज्य,देश का अपना स्वाद और खाना होता है। कहना बिल्कुल भी
गलत न होगा की खाना ही हमारी पहचान हैं। खाना बहुत कुछ कहता है। दिल्ली एनसीआर के लोग तो वैसे भी अपनी खाने की लत को लेकर बदनाम है । दिल्ली एनसीआर वालो को अनोखे और कमाल स्वाद वैसे भी पसंद होते है ।
लेकिन खाने को लेकर कभी कभी बहुत भटकना पड़ता हैं।
काफी समय और पैसे की बरबादी भी होती हैं।
लेकिन अब इसका भी उपचार आ गया है।
अगर मैं कहूं की आपको अलग अलग खाने की सभी प्रख्यात दुकानें, रेस्टुरेंट, कैफे इत्यादि एक ही स्थान पर मिल जाए तो क्या आप यकीन करोगे।
ये बिलकुल सच हैं। पहले इस जगह की कुछ झलकियां देखिए। फिर आगे बढ़ते है।
तो पेश है साहिबान सिर्फ और सिर्फ खाने को जी हा सिर्फ खाने को समर्पित एक अनूठा मॉल ।
मॉल तो अपने बहुत देखे और सुने होंगे । लेकिन ये मॉल बाकी और मॉल्स से अलग है। ये पूरा का पूरा मॉल सिर्फ
खाने को समर्पित है । यहां देश दुनिया के काफी सारे कैफे, रेस्टोरेंट,होटल,फूड ज्वाइंट, इत्यादि आपको एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे । आपको अच्छे और अतरंगी खाने के लिए दर दर नही भटकना पड़ेगा । यहां आपको वेज, नॉनवेज, कांटिनेंटल, मुगलई, चाइनीज, तथा और भी किस्म किस्म के खाने आपको एक ही जगह मिल जायेंगे। ज्यादतर मॉल में
फूड कोर्ट इत्यादि तो होता है । लेकिन वहा वैरायटी नही मिल पाती। लेकिन हमारी जीभ को तो स्वाद के चटखारे चाहिए। यहां आकर इतना तो गारंटी है। की खाने को लेकर जो आपकी खोज है । वो यहां आकर खत्म हो सकती है।
यहां आप अपने दोस्तो , गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड,परिवार के लोगो के साथ आ सकते हो । और अच्छा खाना एंजॉय कर सकते हो ।
यहां स्वाद का ऐसा मेला है। की आत्मा संतुष्ट हो जाएगी।
प्राय हमे खाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है। यही इस जगह की खासियत है। पूरा का पूरा मॉल
सिर्फ और सिर्फ खाने से संबंधित दुकानों और रेस्टोरेंट इत्यादि के लिए ही हैं। यहां आपको लगभग हर तरह का खाना मिल जाएगा।
कुछ पॉपुलर रेस्टोरेंट और फूड चैन की लिस्ट इस तरह है।
1 –बार बे क्यू कंपनी – ये अपने तंदूरी खाने की लिए जानी जाती है।
2 –घूमर रेस्टुरेंट – ये अपने पारंपरिक राजस्थानी खाने के लिए प्रसिद्ध है।
3– काके दी हट्टी – ये अपने पंजाबी खाने के लिए मशहूर है
4 – सागर रतना – ये अपने पारंपरिक सादा भोजन के लिए जाना जाता हैं।
5–वांगो – ये अपने दक्षिण भारतीय खाने के लिए जाने जाते है।
6 – बरिस्ता – ये अपनी काफ़ी के लिए प्रसिद्ध है।
7– हल्दीराम – देश में शायद ही ऐसा कोना हो जहा हल्दीराम को नही जाना जाता। विशुद्ध भारतीय भोजन के लिए मशहूर
8 – हीरा स्वीट – अपनी मिठाई के लिए जाने जाते है।
9– चाइनीज वाक्स – चाइनीज खाने को समर्पित जगह
10 – रोल्स किंग – आधुनिक समय में अपने उम्दा रोल्स के लिए जाने जाते है।
11 –डुंकिन डोनट – अपने अनोखे स्वाद डोनट्स के लिए मशहूर
12– सबवे – अपने पाश्चात्य संस्कृति के भोजन के लिए ।
13 – सिवेंटर्स – अपने पेय पदार्थों के लिए मशहूर।
14– गेलातो वेंटो – अपनी आइस क्रीम के लिए ।
15 – डोमिनोज पिज्जा – अपने पिज्जा के लिए मशहूर
16 – टिक्का टाउन – अपने कुरकुरे टिक्के के लिए ।
18 – द बिस्ट्रो – वेज नॉनवेज दोनो के लिए
19 – मोक द अमेरिकन रेस्टोरेंट – अमेरिकन स्वाद के लिए
20 – द बर्गर क्लब – अपने स्वादिष्ट बर्गर के लिए मशहूर।
इत्यादि। और भी जगह यहां है । लिस्ट अभी और भी लंबी
हो सकती थी । इस मॉल में प्रवेश करते ही आपकी नाक के सारे द्वार खुल जाएंगे। कोई स्वाद आपको कही खींचेगा । कोई स्वाद कही।
तो भाइयों और उनकी बहनों अगर आप भी है खाने के
जबरा फैन तो इस जगह को कैसे मिस कर सकते हो ।
पता – सिग्नेचर ग्लोबल मॉल वैशाली ।
निकट वैशाली मेट्रो। नीली लाइन ।
जानकारी आपको कैसी लगी।
कृपया जरूर बताइए।