गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन

Tripoto
8th Apr 2023
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 1

गर्मिया शुरू हो गई है और साथ मे बच्चो के स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है ऐसे में अगर आप भी इन गर्मियों में कही घूमने का प्लान बना रहे है वो भी अपनी फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन पर घिमने का तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही हिलस्टेशन के बारे में जहा जा कर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है और इन हिल स्टेशनों पर आप को और आपकी फैमिली को कोई दिक्कत भी नही होगी । जब कोई व्यक्ति किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान अपनी फैमिली के साथ बनाता है । तो वह सोचता है। कि उनको उस हिल स्टेशन पर कोई दिक्कत न हो और वह उनके बजट में भी रहे अगर आप भी ऐसा ही कोई हिल स्टेशन की खोज में है तो हम आप आपको कुछ ऐसे ही हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे जहा पर आपको और आपकी फैमिली को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने वाली है। और ये सभी जगह आपके बजट में भी रहेंगी। अप्रैल से मई के महीने में इन जगहों पर बहुत लोग अपनी फैमिली के साथ आते है।

Day 2

मॉसूरी :-
देवो की नगरी कहे जाने वाले प्रदेश उत्तराखण्ड में वैसे तो हिल स्टेशनों की कोई कमी नही है। लेकिन इस प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हिल स्टेशन मॉसूरी है। जिसके बारे में पूरे देश के ही नही बल्कि विदेश तक के लोग जानते है। और घूमने आते है। मॉसूरी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसे लोग पहाड़ो की रानी के नाम से भी जानते है। मॉसूरी में घूमने के लिए बहुत से जगह मौजूद है। जहाँ पर आप घूम सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते है। आपको यहाँ रहने में भी कोई परेशानी नही होगी क्यों कि मॉसूरी में होटल की कोई कमी नही है मॉसूरी में बहुत से3 होटल मौजूद है। जिनका किराया 700 से 2500 तक रहता है। सीजन के हिसाब से किराया काम या ज्यादा भी हो सकता है। कोशिश करे कि होटल माल रोड पर ही ले वहाँ से मार्किट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है।

कैसे जाए :-
मॉसूरी जाने के लिए सड़क मार्ग वायु मार्ग और ट्रेन से जा सकते है।
सड़क मार्ग से जाने के लिए आपको सबसे पहले अपने शहर से बस द्वारा देहरादून ISBT बस स्टैंड पर पहुचे वहाँ से टैक्सी ले कर आप रेलवे स्टेशन के पास बने बस स्टैंड पर जाए वहाँ से मॉसूरी के लिए हर आधे घंटे में  आपको बस मिल जाएगी जो आपको मॉसूरी पहुचा देगी। आप चाहे तो देहरादून से प्राइवेट टैक्सी कर के भी मॉसूरी पहुच सकते है।
ट्रैन से जाने के लिए आपके शहर के स्टेशन से आपको देहरादून के लिए ट्रेन पकड़नी होगी और उसके द्वारा आप देहरादून स्टेशन पहुच के स्टेशन के बह्यर से बस ले कर मॉसूरी पहुच सकते है।
मॉसूरी का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जो कि देहरादून में है हवाई अड्डे पर पहुच के आप वहाँ से प्राइवेट टैक्सी कर के मॉसूरी पहुच सकते है।

कहा कहाँ घूमे :- मॉसूरी में घूमने के लिए बहुत सी जगह मौजूद है जैसे मॉल रोड , कंपनी गार्डन , लालटिब्बा  , कैमल बैक रोड , गनहिल, मॉसूरी झील, मॉसूरी से 7 किमी की दूरी पर ही एक बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल मौजूद है जब भी मॉसूरी जाये तो इस वाटरफाल में जरूर नहाने जाए । इस वाटरफॉल का नाम है केम्पटी फॉल

Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 3

मैक्लोडगंज :-
हिमाचल प्रदेश में एक छोटा सा शहर है मैक्लोडगंज जिसकी खूबसूरती पूरे भारत मे मसहूर है। वैसे तो हिमाचल प्रदेश में बहुत से ही स्टेशन मौजूद है। जिनमे से कुछ तो बहुत ही ज्यादा मसहूर है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हिलस्टेशन के बारे में बताएंगे जहा पर जा कर आपको एक अलग प्रकार की खुशी महसूस होगी । और आप अपने फैमिली के साथ इस हिल स्टेशन पर घूम सकते है।जहाँ पर घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसा की भी जरूरत नही पड़ेगी।और जहा पहुचने भी ज्यादा मुश्किल नही होगा। यहाँ पर रुकने के लिए होटल भी आसानी से मिल जाएंगे।

कैसे जाए :- आप मैक्लोडगंज तीनो मार्गो से जा सकते है।
हवाई जहाज से जने के लिए आपके नजदीकी एयरपोर्ट से आप धर्मशाला के लिए फ्लाइट ले सकते है।
ट्रैन से मैक्लोडगंज जाने के लिए आप अपने शहर के नजदीकी रेलवे स्टेशन से पठानकोट के लिए ट्रेन से आ सकते है उसके आगे का रास्ता आपको बस से आना होगा  जिसके लिए आपको बस पठानकोट बस स्टैंड से धर्मशाला के लिए आसानी से बस मिल जाएगी। उसके बाद आप धर्मशाला से मैक्लोडगंज टैक्सी से या बस से जा सकते है।
सड़क मार्ग से आने के लिए आप अपने शहर से बस या अपनी गाड़ी से धर्मशाला आईये उसके बाद वह से17 किमी की दूरी पर है यह शहर जहा तक के लिए आपको आसानी से टैक्सी और बस मिल जाएंगी।

कहाँ कहाँ घूमे:- वैसे तो इस शहर में घूमने के लिए बहुत सी जगह है। लेकिन हम कुछ फेमस जगहो के बारे में बता रहे है। जैसे भगसुनाथ का मंदिर, डल झील, भागसू फाल्स , कांगड़ा किला , नमंगयल मठ आप इन जगहों के अलावा भी बहुत सी जगगहो पर घूम सकते है।

Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 4

ऊटी :-
ऊटी बहुत ही खूबसूरत शहर है। यह साउथ का सबसे अच्छा हिल स्टेशन है। भारत के तमिलनाडु में स्थित इस हिल स्टेशन की बात ही सबसे अलग है। इस शहर में चाय के बागान से लेकर झरनों तक सब कुछ देखने लायक है। चाय के बागान इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में 4 चंद लगा देते है। निरगिरी की पहाड़ियों पर बस यह शहर किसी जानत से कम नही है। अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ कुछ यादगार पर बिताने को सोच रहे है। तो देर मत कीजिये और निकल जाये इस खूबसूरती को अपनी आंखों से देखने और अपना वीकेंड एन्जॉय करने। यहाँ पर नीलगिरी की पहाड़ियों को देखने के लिए टॉय ट्रेन भी चलती है। जिसमे आनंद जरूर लेना चाहिए।

कैसे जाए :-
ऊटी जाने के लिए आप सड़क मार्ग से हवाई जहाज से और ट्रेन से तीनों ही प्रकार से जा सकते है।
हवाई जहाज से जाने के लिए यहा का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर में है। जहा से ऊटी की दूरी 70 किमी है। जो कि आप बस या प्राइवेट टैक्सी से कर सकते है।
सड़क मार्ग से जाने के लिए  ऊटी के लिए ककी डायरेक्ट किसी शहर से कनेक्टिविटी नही है। इसी लिए आपको अपने शहर से सबसे पहले कोयम्बटूर या चेनई आना पड़ेगा उसके बाद आप कोयम्बटूर से सड़क मार्ग से ऊटी पहुच सकते हैं ।
ऊटी के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोयम्बटूर है जहाँ से आपको आसानी से बस व टैक्सी मिल जाएंगी।

कहाँ कहाँ घूमने:-
मोती झील , अम्लार्ड लेक , बॉटनिकल गार्डन , रोज गार्डन , दोड्डेबीटा पीक, टी स्टेट व्यू पॉइंट , ऊटी लेक ,माइल शूटिंग पॉइंट , पाएकारा झरना, टॉय ट्रेन इन सब जगहो के अलावा भी बहुत सी जगह आप लोग ऊटी में घूम सकते है।

Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of गर्मियों में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन by kapil kumar

Further Reads