कॉर्न विलेज - उत्तराखंड

Tripoto
6th Apr 2023
Photo of कॉर्न विलेज - उत्तराखंड by Shristi Godiyal
Day 1
Photo of कॉर्न विलेज - उत्तराखंड by Shristi Godiyal

कॉर्न विलेज पहाड़ों की रानी मसूरी से मात्र 18.1 km दूर स्थित एक बेहत ही खूबसूरत गांव है। यहाँ पहुंचने के लिए आपको NH707A पर चलना होगा। सुंदर वादियों से जाता यह रास्ता पहले आपको प्रसिद्ध केम्प्टी फॉल पहुँचाता है।  केम्प्टी फॉल से मात्र 3.8 km दूर यह गांव स्थिति है। वास्तव मे इसका नाम सेंजी है जो कि टिहरी गढ़वाल  जिले के अंतर्गत आता है। सेंजी का नाम कॉर्न विलेज है क्यूंकि यहां के घरों के बाहर मक्के लगाए होते हैं, जो कि इनकी परम्पराओं में हैं। यह गांव  जौनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इनका खान-पान, पहनावा इनका नृत्य बाकी गढ़वाली परंपराओं से  काफी भिन्न है।

सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण यह गांव बहुत ही मनमोहक है।  मैं यहां मार्च के महीने में गयी थी, मोटर मार्ग का रास्ता घर-घर तक जाता है, पर हमने सोचा हम थोड़ा पैदल चले ताकि सभी गांव के लोगो से मिल सके, बात कर सके।

Photo of कॉर्न विलेज - उत्तराखंड by Shristi Godiyal

शुरूवात मे ही मुझे पनचक्की के पास एक दादी दिख गयी, वहां पर गांव के लोग हमें देख कर इतने उत्साहित थे कि खुद से हमे दादी जी पनचक्की दिखाने भी ले गयी एवं हमे समझाया कि यह कैसे कार्य करती है। बातों-बातों में उन्होंने मुझसे पूछा तुम कहां से हो, मेने कहा टिहरी से, अब क्यूंकि वो भी टिहरी जिले से थी तो वो बहुत खुश हो गयी। पनचक्की पर किसी गांव वाले का मक्का पिस रहा था। आगे बढ़ने पर हमे दो कुत्ते मिले जो बहुत प्यारे थे, वो हमारे साथ-साथ चलने लगे, फिर हम अपनी शूट की जगह पर पहुंच गए।

Photo of कॉर्न विलेज - उत्तराखंड by Shristi Godiyal

क्यूंकि मार्च के महीने में अधिक काम नहीं होता, तो गांव वाले भी घर पर मिल गए थे, और उन्होनें बहुत खुशी से हमारा स्वागत किया। हमारे साथ ही वहाँ कुछ और पर्यटक आए थे।

Photo of कॉर्न विलेज - उत्तराखंड by Shristi Godiyal

यहाँ के मनमोहक दृश्य को सब अपने-अपने केमरे में सहेज रहे थे।
फिर मेने भी अपना शूट पूरा किया, और कुछ देर वहीं बैठने के बाद आपने घर के लिए प्रस्थान किया।
कुछ इस तरह मेरा कॉर्न विलेज का एक दिन का सफर पूरा हुआ।

Photo of कॉर्न विलेज - उत्तराखंड by Shristi Godiyal

#UttarakhandTourism #UltimateUttarakhand

#UttarakhandTourism #UltimateUttarakhand

Further Reads