प्रेम मंदिर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के पास वृंदावन में स्थित है। इसका निर्माण "जगद्गुरु कृपालु महाराज"द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मन्दिर के रूप में करवाया गया है। यह मंदिर प्रेम का प्रतीक है ।
यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की लीला से जुडा हुआ है।यह स्थान श्री कृष्ण की कुछ अलौकिक बाल लीलाओं का केन्द्र माना जाता है। यहाँ विशाल संख्या में श्री कृष्ण और राधा रानी के मन्दिर हैं ।
तो चलिए अब हम प्रेम मंदिर के दर्शन करे ,
जिस तरह श्री कृष्ण और राधा जी की जोड़ी विश्व प्रसिद्ध है और इस मंदिर की शोभा है।उसी तरह इस मंदिर में श्री राम और सीता की जोड़ी भी इस मंदिर में चांद चांद लगाती हुई नजर आती हैं। इतिहास गवाह है इन दोनों प्रेम जोड़ों कि प्रेम कहानी का । शायद यही एक कारण है कि आधुनिक काल में भी इन दोनों जोड़ों के याद में एक पवित्र तीर्थ स्थल का निर्माण कराया गया।
यह मंदिर सफेद संगमरमर की बनी हुई है और इसकी सुंदरता में चार चांद लगाती हुई नजर आती है ये सुंदर नक्काशी।
इस मंदिर में गोवर्धन पर्वत भी बना हुआ है ।भगवान श्रीकृष्ण ने इसी पर्वत को इन्द्र का मान मर्दन करने के लिए अपनी सबसे छोटी उंगली पर तीन दिनों तक उठा कर रखा था और सभी वृंदावन वासियों की रक्षा इंद्र के कोप से की थी।
प्रेम मंदिर ( prem mandir )के परिसर मे आपको बहुत ही खूबसूरत राधा-कृष्ण की झाकियाँ देखने को मिलेगी इनमे से श्री गोवर्धन लीला, कालिया नाग दमन लीला और झुलन लीला की झांकियाँ शामिल है। और यहाँ आपको गोवर्धन पर्वत की झांकी भी दिखाई देगी जो बहुत ही खूबसूरत है। और इसमें आपको खूबसूरत फव्वारा भी दिखाई देगा। मंदिर की बाहरी दीवारों पर भी आपको राधा-कृष्ण की लीलाओं को अंकित किया गया है। मंदिर के गर्भ गृह मे भी भारत की प्राचीन वास्तु शिल्प की बहुत ही खूबसूरत पच्चीकारी और नक्काशी की गयी है और यहाँ की संगमरमर की शिलाओं पर आपको राधा-कृष्ण के गीत भी लिखे मिलेंगे जो बहुत ही सरल भाषा मे लिखे हुए है।
•रात में प्रेम मंदिर कुछ इस प्रकार नगर आते है।
Prem Mandir Timing - प्रेम मंदिर वृंदावन के उद्घाटन का समय 5:30 बजे से है। और मंदिर के समापन का समय 8:30 बजे का है। मंदिर मे आरती के दौरान यहाँ बडी संख्या मे भक्तो की भीड़ आपको दिखाई देगी। मंदिर मे अंदर प्रवेश करने का किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नही लिया जाता है।
प्रेम मंदिर वृंदावन कैसे पहुँचे। How To Reach Prem Mandir in Hindi
प्रेम मंदिर अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हो तो आपको यहाँ के सबसे नजदीकी हवाई अड्डे जोकि वृंदावन मे है। आपको यहाँ पहुँचना होगा। हवाई अड्डे से प्रेम मंदिर की दूरी लगभग 80 किमी की है जिसे आप बस या टैक्सी से पूरा कर सकते है।
और अगर आप अपनी वृंदावन की यात्रा ट्रेन से करना चाहते है। तो वृंदावन के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आना होगा जोकि मथुरा रेलवे स्टेशन है। यहाँ से प्रेम मंदिर की दूरी लगभग 8 किमी की है। आपको यहाँ बस, टैक्सी या फिर रिक्सा मिल जायेंगे जो आपको मंदिर पहुँचा देंगे।
•~`|•√π÷׶∆€¥$¢^°={}\%©®™✓[]@#£_&-+()/*"':;!?
"वही प्रेम को समझेगा ,वही प्रेम को पाएगा
जो अपनी दिल की गहराई से ये दो शब्द दोहराएगा"
" राधे - राधे "
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया लाइक करें और कॉमेंट में राधे राधे लिखे।